Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kundali Bhagya 5 September 2018 Full Episode Written Updat : मीडिया और पुलिस के सामने मोनिशा ने खेला खेल

Kundali Bhagya 5 September 2018 Full Episode Written Updat : मीडिया और पुलिस के सामने मोनिशा ने खेला खेल

Kundali Bhagya 5 September 2018 Full Episode Written Updat : सृष्टी प्रीता को करण के पास ये बताने के लिये भेजती है कि मोनिशा पैसे लेकर बयान बदलने के लिये तैयार हो गई है वहीं वो ऋषभ के साथ मोनिशा के घर जाती है लेकिन वहां जो होता है उसके बाद पूरा खेल बदल जाता है.

Advertisement
Kundali Bhagya 5 September Full Episode Written Update: monisha played game in front of media and police against rishabh and sristy
  • September 5, 2018 9:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Kundali Bhagya 5 September 2018 Full Episode Written Updat

9.30 शर्लिन ऋषभ को देख लेती है पैसा ले जाते हुए वो समझ जाती है कि हो ना हो वो करण को जेल से छुड़वाने के लिये जा रहा है. वो किसी भी तरह ये जानना चाहती है कि ऋषभ कैश ले कर कहां जा रहा है. वो करीना को मोहरा बनाती है और उससे पूछती है लेकिन करीना पहले तो उसे कुछ नही बताती है शर्लिन समझ जाती है लेकिन बाद में वो करीना को कहती है कि वो उसे फैमली का हिस्सा नही मानती है लेकिन फिर भी करीना उसे कुछ नही बताती है. 

9.35 घर पर सृष्टी प्रज्ञा को कहती है कि वो करण के पास जेल जाकर उसे ये खुशखबरी दे कि मोनिशा पैसे लेकर उसे बचाने के लिये राजी हो गई है. दादी को प्रीता कहती है कि वो करण से मिलने नही जाएगी. वहीं सरला घर से बाहर खड़ी घर के अंदर की बाते सुनती है लेकिन दादी प्रीता को मना ही लेती है करण के पास जाने के लिये. सरला को बहुत दुख होता है. प्रीता घर से निकलती है और सरला उसके पीछे जाती है. 

9.40 घर में शर्लिन पृथ्वी को फोन कर ऋषभ के पैसों से भरे बैग के बारे में बताती है लेकिन पृथ्वी कहता है कि ऋषभ किसे पैसे देने जा सकता है शर्लिन कहती है कि हो सकता है कि मोनिशा को वो पैसे देने जा रहा हो लेकिन पृथ्वी उसे ये बोलकर चुप करा देता है कि उसके दोस्त उसे कभी धोखा नही दे सकते हैं. शर्लिन पृथ्वी की बात को पर्दे के पीछे छुपी कृतिका सुन लेती है. शर्लिन भी कृतिका को देख लेती है और उसे भला बुरा कहती है. 

9.45 प्रीता करण को बताती है कि मोनिशा पैसे लेकर अपना बयान वापस लेने के लिये तैयार है. करण प्रीता से कहता है कि उसने ही मोनिशा की कार का नंबर नोट किया था और उसी के बदौलत उसका भाई ये सब कर पाया करण प्रीता से कहता है कि वो बाहर निकल गया तो उसके पीछे वो सिर्फ प्रीता को ही मानेगा. वो कहता है कि वो जानता है कि सरला ने उसे उससे मिलने के लिये मना किया था.

9.50 प्रीता करण से कहती है कि अगर वो जेल से बाहर आ जाएगा फिर वो उससे कभी नही मिलेगी क्योंकि वो नही चाहती है कि सरला का भरोसा उसपर से उठे. वहीं कृतिका शर्लिन को कहती है कि शर्लिन उनके घर की प्राइवेट बातें किसी से शेयर कर रही है. वो शर्लिन से कहती है कि उसकी शादी अभी इस घर में नही हुई है तो बेहतर होगा की वो संभल जाए. 

9.55 ऋषभ और सृष्टी मोनिशा के घर जाते हैं जहां मोनिशा सृष्टी के मोबाइल कैमरे के सामने बदल जाती है वो ऐसे कहती है जैसे उन लोगो ने उसे पैसे के बदले खरीदने की कोशीश की है ये सुनकर वो दोनो परेशान हो जाते हैं. उन्हे समझ में नही आता है कि आखिर मोनिशा की अगली चाल क्या होगी. 

10 मोनिशा जोर जोर से अचानक चिल्लाने लगती है वो कहती है कि करण ने उसके साथ गलत किया और वो सच बोल रही है वो अचानक से अपना रंग बदल देती है. ऋषभ और सृष्टी कुछ समझ पाते कि अचानक वहां दरवाजे के पीछे से मीडिया और पुलिस वाले आ जाते हैं वो ऋषभ को पकड़ लेते हैं वक्त रहते ऋषभ सृष्टीको वहां से कहीं और छुपने के लिये कहता है. घर वाले टीवी पर ऋषभ के साथ होने वाली घटना को देख लेते हैं.

 

https://www.youtube.com/watch?v=73bB2HquAnw

Tags

Advertisement