Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kundali Bhagya 5 October 2018 Full Episode Written Update: रंगे हाथ मोनिशा के साथ पकड़ा गया पृथ्वी

Kundali Bhagya 5 October 2018 Full Episode Written Update: रंगे हाथ मोनिशा के साथ पकड़ा गया पृथ्वी

Kundali Bhagya 5 October Full Episode Written Update: कुंडली भाग्य प्रीता और सृष्टी प्लान के अनुसार मोनिशा को ढ़ेर सारी शराब पिला देते हैं. वहीं मोनिशा का बॉयफ्रैंड वेटर के भेष में पार्टी में आ जाता है.

Advertisement
Kundali Bhagya 5 October  Full Episode Written Update: prithvi again caught with monisha 
  • October 5, 2018 10:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली:Kundali Bhagya 5 October 2018 Full Episode Written Update: कुंडली भाग्य लूथरा हाउस में माहौल गानों का है एक से बढ़कर एक गाने गाते हैं. सारा घर नाचता गाता है. तभी पृथ्वी वहां से निकल जाता है. करण को भी प्यास लगती है वो भी वहां से निकल जाता है. पृथ्वी मोनिशा के कहने पर बाहर आता है. पृथ्वी के पीछे मोनिशा वहां से जाती है वो पृथ्वी से कहती है कि उसे अपने बॉयफ्रैंड से बात करनी है. पृथ्वी को लगता है कि अगर वो उसे फोन दे देगा तो मोनिशा बीच पार्टी में वहां से निकल जाएगी.

9.35 कुंडली भाग्य पृथ्वी मोनिशा को कहता है कि उसका फोन पानी में गिर जाने के कारण खराब हो गया है. मोनिशा वहां से गुस्से से निकल जाती है. मोनिशा को जाता देख करण को लगता है कि जरूर कोई बात है. तभी उसकी नजर वहां खड़े पृथ्वी पर पड़ती है. कुंडली भाग्य 5 अक्टूबर 2018 करण समझ जाता है कि जरूर पृथ्वी और मोनिशा के बीच कोई लिंक है.

9.40 करण भी बिना कुछ कहे घर के अंदर आ जाता है. वहां वो फिर से नाचने गाने लगता है. वो प्रीता को लेकर खूब नाचता है. घर का माहौल एक बार फिर अच्छा हो जाता है. प्रज्ञा पर भी गाना गाने की बारी आती है वो भी करण के साथ अच्छे से गाने में थिरकती है. मोनिशा भी करण के साथ नाचती है. जिसे देखकर प्रीता को गुस्सा आता है.

9.45 कुंडली भाग्य प्रीता और सृष्टी प्लान बनाती है कि जैसे मोनिशा ने शराब के नशे में करण को फंसाया था वो वैसे ही मोनिशा को फंसाएंगी वो पहले तो करण के हाथ से उसे मिर्ची वाला चिप्स खिलाती है फिर जब मोनिशा को मिर्च लगती है तो वो वेटर से उसे शराब में कोल्ड्रिंक मिलाकर पिला देती है. कुंडली भाग्य मोनिशा का बॉयफ्रैंड को लगता है कि वो करण के लिये उसे धोखा दे रही है. वो वेटर का भेष बदलकर करण की पार्टी में जाता है जहां वो उन दोनो को नाचता देखकर हैरान रह जाता है वो समझ जाता है कि मोनिशा उसे धोखा ही दे रही है.

9.55 कुंडली भाग्य वो मोनिशा को ड्रिंक देता है और उसी के सामने खड़ा हो जाता है. वो सोचता है कि काश एक बार मोनिशा उसकी तरफ देखे. लेकिन मोनिशा करण से झूठे प्यार का नाटक करती है. कुंडली भाग्य 5 अक्टूबर 2018 पृथ्वी को लगता है कि आखिर एक वेटर मोनिशा को क्यों घूर रहा है वो सोचता है कि आखिर वो कौन है वो उस वेटर को जो कि मोनिशा का बॉयफ्रैंड है लेकर अकेले में जाता है.

10 कुंडली भाग्य राखी और उसका पति डांस करते हैं जिसे पूरा घर इंजाय करता है. पृथ्वी ऋतविक को रोकता है और उसे कहता है कि वो वेटर है तो ऐसे में वो मोनिशा को क्यों घूर रहा है. कुंडली भाग्य 5 अक्टूबर 2018 तभी उसके सामने उसका सच आ जाता है और पृथ्वी परेशान हो जाता है.

आम्रपाली कच्च कच्च खाली गाने पर निरहुआ और आम्रपाली दुबे ने यू-ट्यूब पर मचाया धमाल, 18 मिलियन पहुंचे व्यूज

https://www.youtube.com/watch?v=avXuF6CApeE

Tags

Advertisement