नई दिल्ली: Kundali Bhagya 5 February 2019 Full Episode Written Updates :
9.30 सृष्टी कृतिका समीर के साथ मिलकर ये प्लान बनाती है कि वो करण को अब हर बात पर ये एहसास दिलाने की कोशीश करेंगे की अगर वो मोनिशा से शादी कर लेता है तो उसकी जिंदगी कितनी खराब हो जाएगी. वहीं करण अपने भाई को जेल से बचाने के लिये मोनिशा से शादी के लिये हां तो कर देता है लेकिन प्रीता के प्रति उसका प्यार और बढ़ जाता है. कुंडली भाग्य के आज के एपिसोड में हम देखेंगे की कैसे करण जब मोनिशा पर चिल्लाता है कि वो प्रीता पर कैसे ऐसे वार कर सकती है. वो गुस्सा होकर जा रहा होता है कि मोनिशा उसके पीछे आती है वो कहती है कि उसे प्रीता को डांट लगाने की जरूरत थी क्योंकि वो जानती है कि प्रीता उससे प्यार करती है मोनिशा के मुंह से ये बात सुनकर करण रूक जाता है वो मोनिशा से पूछता है कि उसे ये कैसे पता चला मोनिशा उसे बताती है कि उसने प्रीता की आंखों में वहीं प्यार देखा है जो वो ऋतविक के लिये फील करती थी. वो कहती है कि प्रीता को देखकर साफ कह सकती है कि करण उसकी जिंदगी है. करण को बार बार मोनिशा की बात से प्रीता के लिये प्यार आता है.
9.35 मोनिशा करण को कहती है कि लेकिन वो जानती है कि वो प्रीता से प्यार नही करता है क्योंकि अगर ऐसा होता तो वो उससे शादी करने के लिये हां नही करता. करण मोनिशा की बात को सोचने लगता है. पृथ्वी शर्लिन के साथ कमरे में जाता है और उसे लेकर नाचने लगता है. वो उसे कहता है कि वो बहुत खुश होता है उसे कहता है कि कल करण की शादी मोनिशा के साथ हो जाएगी और वो फ्री हो जाएगा. शर्लिन उसे कहती है कि अगर शादी के बाद मोनिशा को करण से प्यार हो गया और उसने पृथ्वी का नाम ले लिया तो वो क्या करेगा जिसके बाद पृथ्वी उसे डांटता है कि वो हमेशा मनहूस बात ना किया करे.
9.40 पृथ्वी को खुशी होती है कि करण मोनिशा से शादी कर लेगा तो उसका ध्यान प्रीता की तरफ नही होगा. दूसरी तरफ कृतिका बहाने से मोनिशा को अकेले में ले जाती है वो उसे कहती है कि उसे मौसी बुला रही है. रास्ते में मोनिशा को प्रीता दिखाई देती है वो उसके पैर पर जानबूझकर पैर मारती है जिसके बाद प्रीता को जोर से चोट लगती है. वो प्रीता को कहती है कि उसे ये चोट उस चोट से तो छोटी ही है जो करण की शादी का दर्द उसके दिल में हो रहा है. सृष्टी देख लेती है कि मोनिशा ने प्रीता को मारा है वो बिलकुल उसी तरह मोनिशा के पैर पर मारती है और प्रीता को लेकर वहां से चली जाती है.
9.45 महेश जो कि करण के पिता है उसे अकेले में ले जाते हैं और एक कहानी सुनाते हैं वो कहते हैं कि उसकी शादी राखी से पहले किसी और से होने वाली थी लेकिन वो राखी से प्यार करता था उसने अपने मां पापा से ये बात कही थी. तभी वहां महेश की मां आ जाती है वो करण को कहती है कि महेश सही कह रहा है उन लोगो ने यही सोचा की जो लड़की से वो प्यार नही करता है उससे वो शादी कैसे कर सकता है.
9.50 करण घबरा जाता है वो समझ ही पता है कि वो क्या करे. करण के कमरे में ऋषभ आता है जिसे देख कर करण के मुंह से निकल जाता है कि अगर उसकी शादी मोनिशा से हो जाती है तो वो सिर्फ एक पपेट बनकर रह जाएगा. वो कहता है कि वो मोनिशा से शादी नही कर सकता है. ऋषभ के साथ कमरे में बाकी सब भी आ जाते हैं जो करण के मुंह से ये बात सुनकर खुश हो जाते हैं वो लोग करण को भरोसा दिलाते हैं कि वो मोनिशा के चंगुल से उसे बचा लेंगे. करण की बात सुनकर प्रीता भी खुश हो जाती है. करण ऋषभ के गले लग जाता है और प्रीता को देखने लगता है.
9.55 मोनिशा की मां बाप मोनिशा के साथ उसी कमरे में आ जाते हैं सभी को खुश देखकर मोनिशा समझ जाती है कि दाल में कुछ काला है. मोनिशा की मां सब से कहती है कि वो लोग कल सुबह आएंगे तब वहां कलीरे और चुड़े की रस्म करेंगे. मोनिशा करण के गले लग जाती है और कहती है कि वो मीडिया के सामने जाकर कहेगी की उसकी शादी सच्ची है और साथ ही वो कहती है कि उसने ऋषभ को जेल से बाहर लाने के लिये झूठ बोला है वो उसे सच बोलने पर मजबूर ना करे.
10 करण की फोटो अपनी अलमारी से निकाल कर प्रीता उसे कहती है कि जब भी उसे करण की जरूरत होती थी तो वो उसके साथ खड़ा होता था वो कहती है कि वो भी किसी भी हालत में उसका साथ देगी. वहीं करण भी रात भर सोचता है कि कल उसकी शादी उस लड़की से हो रही है जिसे वो सबसे ज्यादा नफरत करता है. मोनिशा भी अपने घर में ऋतविक की फोटो लेकर कहती है कि वो लूथरा हाउस की बहू बनते ही उसकी मौत का बदला ले लेगी.
आरजेडी के विधायक और लालू यादव के करीबी आलोक मेहता के घर ईडी ने छापा…
जब हम छोटे थे तो कहा करते थे कि अमेरिका या इंग्लैंड में रिश्तेदार भी…
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में घने कोहरा अपना कहरा बरपा रहा है। इसी के…
लंबे समय की मेहनत के बाद, आखिरकार पुलिस ने उसका पता लगा ही लिया जिसने…
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक क्रिस्टीना ओ’कॉनर जब 14 साल की थी तभी पाकिस्तानियों…
जेल अधिकारियों ने दावा किया कि एसेंस जेल की बेकरी में रखा हुआ था और…