Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kundali Bhagya 5 December 2018 Full Episode Written Update: गुंडों के कैद में लूथरा और प्रीता का परिवार 

Kundali Bhagya 5 December 2018 Full Episode Written Update: गुंडों के कैद में लूथरा और प्रीता का परिवार 

Kundali Bhagya 5 December 2018 Full Episode Written Update जानकी पृथ्वी को घेर लेती है वो उसे पकड़ कर उसकी सच्चाई सबके सामने लाने की बात करती है लेकिन पृथ्वी वहां से भाग निकलता है. गुंडे जानकी को भी पकड़ लेते हैं लेकिन वहां से लूथरा परिवार के साथ प्रीता लोग निकल चुके होते हैं.

Advertisement
Kundali Bhagya 5 December 2018 Full Episode Written Update: luthra and preeta family is with criminals  
  • December 5, 2018 10:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Kundali Bhagya 5 December 2018 Full Episode Written Update: 

9.30 गुंडे दुकान में पूरे परिवार को बंधक बना लेते हैं. एक गुंडा कहता है कि उसे पूरा विश्वास है कि प्रीता और करण की शादी हो जाएगी. लेकिन पृथ्वी उस गुंडे से लड़ने लगता है वो कहता है कि किसी भी हालत में इन दोनो की शादी नही हो सकती है, गुंडा उसे कहता है कि उसे चेहरे पढ़ने आते हैं और एक दिन प्रीता करण की बीवी बनेगी. जिसे सुन करण खुश हो जाता है. घर वालों को भी गुंडे की इस बात पर आश्चर्य होता है. 

9.35 करण वहां खड़े एक गुंडे से उसे खोलने के लिये कहता है. वो करण का फैन है और उससे उसके बदले में फोटो की रिक्वेस्ट करता है. गुंडा करण को खोल देता है जिसके बाद करण एक एक कर सभी को खोलता है. मौके का फायदा उठा कर पृथ्वी वहां से भाग निकलता है वो सोचता है कि वो जल्दी से जाकर जानकी को जान से मार देगा. लेकिन वो जैसे ही नीचे जाता है गुंडे उसे देख लेते हैं जिनसे बचने के लिये पृथ्वी एक कपड़े की दुकान में छुप जाता है. 

Kundali Bhagya 4 December 2018 Full Episode Written Update: ऋषभ और सृष्टी की हुई गुंडो से मुठभेड़ 

9.40 दुकान में लोगो को भागता देखकर गुंडे ऋषभ के सर पर गोली रख देते हैं जिससे पूरा परिवार परेशान हो जाता है. गुंडा अचानक से घरवालों के पास आता है और प्रीता को पकड़ लेता है वो ऋषभ को छोड़ देता है. वो कहता है कि पूरे घर वालों की जान इस लड़की पर है वो कहते हैं कि वो प्रीता को लेकर जा रहे हैं. लेकिन करण और ऋषभ पागल हो जाते हैं. करण जोश में आकर गुंड़ो से भिड़ जाता है. 

9.45  प्रीता को फेंककर गुंडे वहां से निकल जाते हैं. लूथरा परिवार भी सोचता है कि अब उन लोगो को निकल जाना चाहिये लेकिन जानकी के वहां ना होने के कारण सरला परेशान हो जाती है वो कहती है कि वो जानकी को लिये बिना वहां से नही जाएगी. जिसके बाद वो लोग जानकी को ढ़ूढ़ने लगते हैं किसी के पास फोन ना होने के कारण वो लोग पृत्वी को फोन कर ये नही पूछ पाते हैं कि उसने जानकी को किस सेफ जगह छुपाया है. 

Kundali Bhagya 3 December 2018 Full Episode Written Update: जानकी को आया होश क्या खुल जाएगा पृथ्वी और शर्लिन का राज 

9.50 पृथ्वी जिस कपड़े की दुकान में छुपा होता है वो वहां भगवान से प्रार्थना करता है कि आज अगर वो बच गया तो वो ऋऋभ की तरह शरीफ बन जाएगा. उसकी स्टोर में जानकी भी होती है वो पृथ्वी को देख लेती है जिसके बाद वो वहीं से एक धारदार कैंची लेकर पृथ्वी पर हमला बोल देती है. पृथ्वी को विश्वास नही होता है कि जानकी ना सिर्फ अपने पैरों पर खड़ी है बल्कि वो तो बोल भी सकती है. 

9.55 जानकी पृथ्वी से कहती है कि उसे उससे भी ज्यादा अब वो जानती है वो कहती है कि उसने उसके साथ जो कुछ भी किया है वो उसका बदला लेगी. अब वो उसकी हकीकत सबके सामने रख देगी. जानकी के हाथ में कैंची से वो डर जाता है वो उसे समझाने की कोशीश करता है कि वो उससे काफी प्यार करने लगा है लेकिन जानकी उसकी बात नही मानती है. वो कहती है कि वो प्रीता को बता देगी की वो ही शर्लिन के होने वाले बच्चे का बाप है साथ ही वो कहती है कि वो शर्लिन को भी बता देगी की वो उससे नही प्रीता से प्यार करता है. 

10 पृथ्वी उसकी बात सुनकर डर जाता है. वो उससे कहता है कि वो ये बात किसी को ना बताए. वो जानकी को धक्का देकर वहां से निकल जाता है. जानकी को गुंडे पकड़ लेते हैं जानकी समझ जाती है कि गुंडे उसे वही कैद करेंगे जहां उन लोगो ने पूरे परिवार को कैद कर रखा था. जानकी गुंडो को कहती है कि उसे कैद कर ले और सबके साथ रखे जहां उन लोगो ने लूथरा को रखा है लेकिन जब जानकी वहां जाती है तो देखती है कि वहां कोई नही होता है. जो देख कर पृथ्वी भी चैन की सांस लेता है. 

https://www.youtube.com/watch?v=cAPbVNN2lYU

Tags

Advertisement