नई दिल्ली : करण उस लड़की से अकेले में मिलता है जो कभी प्रीता के मंगेतर पृथ्वी की गर्लफ्रैंड हुआ करती थी. वो उसे समझाता है कि कैसे वो उन दोनो की सगाई तोड़वा कर अपनी पृथ्वी को वापस जिंदगी में ला सकती है, मानसी जो कि पृथ्वी की एक्स थी उसे कहती है कि जरूर वो प्रीता से प्यार करता है तभी वो उन दोनो की सगाई तोड़ना चाहता है. करण मानसी की बात को हंस कर टाल तो देता है लेकिन वो खुद भी जानता है कि उसकी जिंदगी में ना चाहते हुए भी प्रीता ने स्पेशल जगह ले ली है.
करण घर आता है और अपने इस पूरे प्लान को समीर से कहता है वो समीर को कहता है कि वो प्रीता और पृथ्वी की सगाई तोड़वाने में उसकी मदद करे. समीर जानता है कि करण को प्रीता से प्यार है वो करण का साथ देने के लिये मान जाता है.
दादी की फिजियोथैरिपी करने के लिये प्रीता करण के घर आती है जहां वो करण से टकरा जाती है, गुस्साई प्रीता करण से उन सारी लड़कियों की बात कहती है जिसे उसने कल करण के साथ रेस्त्रां में देखा था. प्रीता उसे भला बुरा कहती है जिसपर करण प्रीता को कहता है कि जरूर उसे उससे प्यार हो गया है तभी प्रीता जोर से हंसती है.
करण प्रीता को प्यार भरी नजरों से देखता है और उसे विश्वास दिलाने की कोशीश करता है कि उन दोनो को एक दुसरे से प्यार है. करण से प्रीता लड़ती है और वहां से चली जाती है. करण प्रीता से लड़ता है और कहता है कि वो अभी उसी लड़की से मिलने जा रहा है जिससे वो कल मिला था. जो सुन प्रीता को जलन होती है.
जलन की मारी प्रीता जाने लगती है कि तभी वहां समीर आ जाता है. करण समीर से साथ प्लान को अंजाम देने निकलता है करण समीर से पृथ्वी के बारे में बात करता है जिसे प्रीता समझ जाती है. प्रीता खुश हो जाती है कि करण आखिर किसी लड़की से मिलने नही जा रहा है वहीं उसे पृथ्वी की फिक्र भी होती है क्योंकि जिस तरह से करण समीर घर से पृथ्वी का नाम लेकर निकले हैं प्रीता को पूरा विश्वास हो जाता है कि वो कुछ गड़बड़ करने ही निकले होंगे.
बालों के डैमेज होने के कई कारण होते हैं, जैसे धूल और धूप के ज्यादा…
ट्रंप को शुक्रवार-10 जनवरी को पोर्न स्टार को पैसे देकर चुप कराने वाले मामले में…
इजरायली रक्षा उद्योग हथियारों की बिक्री में बड़े रेकॉर्ड की ओर बढ़ रहा है। एल्बिट…
Apple ने अपने एक रिपोर्ट में कहा कि Siri मार्केटिंग प्रोफाइल, विज्ञापन या बिक्री के…
दिल्ली में बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक चल रही है। इस मीटिंग में दिल्ली…
सुब्रमण्यम ने एक वायरल वीडियो में कहा कि अगर भारत को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी…