Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kundali Bhagya 4 October 2018 Full Episode Written Updates: मोनिशा के बॉयफ्रैंड ने फोडा मोनिशा का भांडा

Kundali Bhagya 4 October 2018 Full Episode Written Updates: मोनिशा के बॉयफ्रैंड ने फोडा मोनिशा का भांडा

Kundali Bhagya 4 October 2018 Full Episode Written Updates: मोनिशा के बॉयफ्रैंड को लगता है कि मोनिशा ने उसे करण के लिये धोखा दिया है. वो बहुत सारी शराब पीकर पृथ्वी को फोन करता है वो पृथ्वी से बात करता है कि उसकी सारी बात करण सुन लेता है जो पृथ्वी के पीछे खड़ा होता है.

Advertisement
Kundali Bhagya 4 October  Full Episode Written Update: monisha boyfriend feeling jealouse with karan
  • October 4, 2018 9:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Kundali Bhagya 4 October 2018 Full Episode Written Updates कुंडली भाग्य 4 अक्टूबर 2018 लूथरा हाउस में माहौल बड़ा खुशनुमा है वहां लड़के और लड़कियों के बीच अंतराक्षरी का खेल खेलते हैं. करण प्रीता को कहता है कि वो हारने वाली है और फिर वो रोएगी इसलिये वो उसके लिये टिश्यु पेपर लेकर आया है. वो प्रीता को कहता है कि वो वैसे भी कमजोर है. लेकिन प्रीता उसे कहती है कि अगर उसके पास रूमाल है तो वो अपने पास रखे नही तो उसके आंसू कौन पोछेगा.

9.35 कुंडली भाग्य 4 अक्टूबर 2018 पृथ्वी कहता है कि उसे बहुत सारे गाने आते हैं और वो ही इस खेल को जीतेगा. करण पृथ्वी को कहता है कि वो ओवर कॉन्फिडेंट ना हो. खेल शुरू होता है लेकिन लड़को पर जब पहला शब्द आता है तभी पृथ्वी के फोन पर ऋतिक जो की मोनिशा का बॉयफ्रैंड है उसका फोन आ जाता है. उसका फोन देखकर पृथ्वी परेशान हो जाता है. और वो कोई गाना नही गा पाता है.

9.40 कुंडली भाग्य 4 अक्टूबर 2018 पृथ्वी के कारण पहले ही लड़के गेम में हार जातें हैं. करण पृथ्वी को गाने के लिये कहता है कि लेकिन पृथ्वी उसे कहता है कि वो परेशान है और इस हालत में वो गाना नही गा सकता. ऋतिक का फोन दोबारा उसके फोन पर आता है. और पृथ्वी फोन लेकर वहां से चला जाता है. 

9.45 कुंडली भाग्य 4 अक्टूबर 2018 पूर्ण एपिसोड लिखित अपडेट, लड़किया फिर से गाना गाने लगती है. अकेले में जाकर पृथ्वी मोनिशा के बॉयफ्रैंड को फोन करता है वो पृथ्वी से कहता है कि उसके कारण मोनिशा करण से सगाई कर रही है. मोनिशा ने उसे धोका दे दिया है. वो कहता है कि वो वहां आकर सबको सबकुछ बता देगा. जो सुनकर पृथ्वी डर जाता है.

9.50 कुंडली भाग्य 4 अक्टूबर 2018 पृथ्वी उसको कहता है कि उसकी मोनिशा किसी से सगाई नही कर रही है वो कहता है कि मोनिशा उसके पास आ जाएगी ये सारी बात बोलकर पृथ्वी फोन रख कर जैसे ही मुड़ता है उसे सामने करण खड़ा मिलता है वो उसे कहता है कि वो किससे मोनिशा के बारे में बात कर रहा था. पृथ्वी उसे देखकर परेशान हो जाता है.

9.55 कुंडली भाग्य 4 अक्टूबर 2018 पृथ्वी करण को कहता है कि वो अपने ड्राइवर से बात कर रहा था क्योंकि मोनिशा की कार बीच रास्ते में पार्क है और उसके ड्राइवर को गाड़ी निकालनी है. पृथ्वी की झूठी बात पर करण विश्वास नही करता है वो जानता है कि पृथ्वी का मोनिशा के साथ कोई लेना देना है. वो लोग वापस वहां आ जाते है जहां अंतराक्षरी का खेल हो रहा होता है. लड़के वालों की फिर से गाना गाने की बारी आती है जहां ऋषभ कहता है कि वो गाना गाएगा. ऋषभ प्रीता की तरफ देखकर गाना गाता है. प्रीता के ठीक पीछे शर्लिन बैठी होती है उसे लगता है कि वो उसे देखकर गाना गा रहा है. 

तनुश्री दत्ता के आरोपों पर डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने तोड़ी चुप्पी, कहा- पब्लिक अटेंशन का है सारा नाटक

https://www.youtube.com/watch?v=HAC9vecKWQc

Tags

Advertisement