नई दिल्ली :
9.30: 4 मई के कुंडली भाग्य में करण के घर में उसकी बहन के ससुराल वाले आते हैं दुबई से आए उसके मंगेतर का नाम अक्षय है जो उसकी बहन को अकेले में टार्चर भी करता है. अक्षय की एंट्री से ऐसा लग रहा है कि इस सीरियल में जल्द ही एक नया ड्रामा देखने मिलेगा.
9:35 पृथ्वी तापसी की फोटो लेकर उस गुंडे के पास जाता है जिसने प्रीता को भी उसके घर के पास छेड़ा था. ये बात पृथ्वी नही जानता है वो गुंडो से कहता है कि तापसी को कुछ महिनों के लिये हॉस्पिटल में भर्ति करवा दो.
9:40 प्रीता के साथ हुए छेड़छाड़ से घर का माहौल खराब होता है. सृष्टी जाकर गुंडो से लड़ने की बात कहती है लेकिन सरला उसे समझाती है कि वो एरिया के एमएलए से उसकी शिकायत करेगी.
9:45 करण की बहन के ससुराल वाले आते हैं उतने में वहां उसका मंगेतर अक्षय भी आता है घरवले उन दोनो की खुशी के लिये पूजा रखते हैं जिसके बाद करण की बहन और अक्षय अकेले में मिलते हैं जहां वो उसपर हाथ उठाता है और उसपर शक भी करता है.
9.55 अक्षय की हरकत देखकर साफ पता चलता है कि आने वाले समय में सीरियल में कुछ और भी ड्रामा देखने मिल सकता है.पृथ्वी शर्लिन को फोन करके बताता है कि उसने तापसी को रास्ते से हटाने के लिये जाल बिछाया है जहां वो गुंडो को पैसे देकर ये काम करवा रहा है. लेकिन ये सुनकर शर्लिन उसपर नराजा हो जाती है और कहती है कि उसे ये काम खुद करना चाहिये था.
9.58 शर्लिन और पृथ्वी के बीच इस बात को लेकर लड़ाई होती है कि इतने में ही पृथ्वी के घर की बेल बजती है वो दरवाजा खोलता है तो सामने करण खड़ा होता है करण पृथ्वी को कहता है कि उसके घर में पूजा है और वो वहां पृथ्वी को भी बुलाना चाहता है.
10. कऱण की बात पर पृथ्वी उससे लड़ता है और कहता है कि वो हार गया है लेकिन पृथ्वी को करण इस बात का करारा जवाब देता है. जिसके बाद पृथ्वी को अपनी बेज्जती महसूस होती है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीटीपी के लड़ाकों ने पाकिस्तान सेना के 18 लड़ाकों को किडनैप…
संजय राउत ने कहा कि कांग्रेस के ऐसा कहने के बाद हम अपने-अपने रास्ते चुन…
Ravi Ashwin: रवि अश्विन का मानना है कि ऋषभ पंत हर मैच में शतक बना…
पंजाब के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने पिछले साल 16 नवंबर को ही शिरोमणि…
ND Vs ENG T20 Series: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ टी20…
मैगी के पैकेट में जिंदा कीड़े मिलने के मांमले में हिमाचल प्रदेश की जिला उपभोग…