नई दिल्ली: Kundali Bhagya 4 march 2019 Full Episode Written Updates: 9.30 कुंडली भाग्य का फिस्फोटक एपिसोड में आपने देखा था कि कैसे बिल्ला अचानक सबके सामने अपना बयान एक बार फिर से बदल कर मोनिशा को दोशी बता देता है और करण की शादी रूक जाती है लेकिन सवाल ये उठता है कि बिल्ला कैसे पृथ्वी का नाम नही लेता है. शर्लिन के साथ पृथ्वी एक कमरे में होता है और उसे बताता है कि कैसे बिल्ला भी समझ गया है कि पृथ्वी से उलझना ठीक नही है लेकिन शर्लिन उसे बताती है कि उसने अपने और अपनी मां के सारे पैसे बिल्ला को दे दिया है जिसके बाद पृथ्वी उसे गले लगा लेता है.
9.35 घर वाले बात करते हैं कि मोनिशा से करण बच गया और मास्टर माइंड वाला चैप्टर भी क्लोंज हो गया लेकिन ऋषभ कहता है कि उसे नही लगता है कि ऋतविक बुरा है लेकिन करीना उसे समझाती है कि लोग देखने में भले कैसे भी लगे लेकिन उनके अंदर वो कैसे हैं ये पता लगाना मुश्किल है. राखी कहती है कि उसे अब सब असली चाहिये असली हल्दी असली फेरे करण ये सुनकर कहता है कि वो शादी नही करेगा लेकिन करीना कहती है कि वो ऋषभ और शर्लिन की शादी करवा देनी चाहिये करीना शर्लिन को लेने के लिये जाती है. राखी भी खुश हो जाती है और वहां से चली जाती है.
9.40 पृथ्वी अपनी मां से बात कर शर्लिन के पास वापस आ जाता है. शर्लिन उससे पूछती है कि उसे कौन सी ऐसी बात करनी थी जो वो कमरे से बाहर गया था. पृथ्वी को शर्लिन की बात पर गुस्सा तो आता है लेकिन वो उसे कुछ नही कहता है. शर्लिन को ढूढ़ती हुई करीना वहां उस कमरे में पहुंचती है जहां पृथ्वी और शर्लिन साथ होते हैं लेकिन इससे पहले वो उनके पास जाती वो लोग वहां से छुप जाते हैं.
9.45 करीना कहती है कि उसे धोखा लगा होगा की शर्लिन पृथ्वी के साथ है वो कहती है कि शर्लिन का क्लास है लेकिन पृथ्वी के लिये तो वो मीडिल क्लास प्रीता ही ठीक लगती है. वो कहती है कि उसे उन दोनो को कहीं और देखना चाहिये वो ये कह निकल जाती है. करीना का बात वहीं छुपे पृथ्वी और शर्लिन सुन लेते हैं वो दोनो खुश हो जाते् हैं जहां शर्लिन क्लास सुनकर खुश होती है वहीं पृथ्वी सोचता है कि वो प्रीता के ही लायक है.
9.50 शर्लिन पृथ्वी को कहती है कि उसे आज पता चला है कि उसका क्लास है इससे पहले वो कुछ और कहती उसे उल्टी आने लगती है और वो अंदर चली जाती है. पृथ्वी सोचता है कि वो कैसे इस बच्चे से छुटकारा पाए वो सोचता है कि वो उसे बच्चे को गिरा देगा.
9.55 पृथ्वी शर्लिन को लेकर डॉक्टर के पास जाता है. डॉक्टर पृथ्वी को कहती है कि वो परेशानी के कारण शर्लिन की प्रैग्नेंसी काफी परेशानी वाली है वो कहती है कि वो ज्यादा सोचती है इसलिये उसे देखकर लगता भी नही है कि वो प्रैग्नेंट भी है. डॉक्टर पृथ्वी को उसका ख्याल रखने के लिये कहती है जिसे सुन कर पृथ्वी भड़क जाता है.
10 करण ऋषभ से कहता है कि वो अपनी शादी कुछ दिनों के लिये टाल दे लेकिन ऋषभ उससे कहता है कि वो क्यों ऐसा करे क्योंकि वो नही जानता है कि शर्लिन प्रैग्नेंट है.
अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…
भगवान श्रीराम के भव्य और दिव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को संपन्न…
लॉस एंजिलिस शहर के पॉश इलाके पैलिसेडेस तक आग पहुंच गई है। कई हॉलीवुड स्टार्स…
आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में बीती रात वैकुंठ द्वार दर्शन के दौरान मची भगदड़…
आज हम आपको निरंजन अखाड़े के संत दिगंबर कृष्ण गिरी जी के बारे में बताएंगे।…
दिल्ली का हर चौथा मतदाता झुग्गी में रहता है। यहां लगभग 20 लाख से अधिक…