Kundali Bhagya 3 July 2018 Full Episode Written Update: कुंडली भाग्य 4 जून 2018, शर्लिन को डॉक्टर कहती है कि अगर उसके प्रेग्नेनसी टर्मिनेट की तो उसकी जान जा सकती है. अस्पताल में करण और प्रीता को पृथ्वी देख लेता है.
नई दिल्ली: कुंडली भाग्य 4 जून 2018, 9.30 करण और प्रीता को अस्पताल के अंदर जाते पृथ्वी देख लेता है. वो भाग कर अंदर आता है और एक अखबार के पीछे अपना चेहरा छुपा लेता है. वो वहां बैठ जाता है लेकिन सोचता है कि अगर प्रीता को कोई बीमारी थी तो उसे उससे बात करनी चाहिये थी वो गुस्सा होता है कि वो करण के साथ क्यों आई क्योंकि प्रीता पर सिर्फ उसी का हक है.
9.35 कुंडली भाग्य 4 जून 2018, सृष्टी शर्लिन की मां का कबूलनामा अपने फोन पर रिकोर्ड करती है कि उसकी बेटी शर्लिन और पृथ्वी के बीच चक्कर है लेकिन रिकोर्ड पूरा नही हो पाता है.जिससे सृष्टी और समीर परेशान हो जाते हैं. शर्लिन डॉक्टर को कहती है कि वो उसका अॉबोर्शन कर दे लेकिन डॉक्टर उसको बताती है कि उसकी प्रेग्नेंसी में कांप्लीकेशन है और अगर वो अॉबोर्शन करवाती है तो उसकी जान तक जा सकती है.
9.40 शर्लिन डॉक्टर की बात सुनने को राजी नही होती है डॉक्टर शर्लिन को कहती है कि वो कपड़े चेंज करके आए. शर्लिन कपड़े बदलने जाती है तो उसके फोन में पृथ्वी की कॉल आती है जिसे खुद डॉक्टर रीसिव करती है. पृथ्वी बिना अवाज सुने तोते की तरह सारी सच्चाई बक देता है वो शर्लिन पर जल्द से जल्द अॉबोर्शन करवाने को कहता है.
9.45 कुंडली भाग्य 4 जून 2018, करण डॉक्औटर को शर्लिन समझ कर बताता है कि बाहर प्रीता और करण आ चुके हैं. डॉक्टर पृथ्वी को कहती है कि वो उसे पुलिस के हवाले कर देगी अगर उसने फिर से शर्लिन पर अॉबोर्शन का दवाब बनाया तो जिसे सुन पृथ्वी सन्न रह जाता है.
9.50 करण को अस्पताल में देखकर सारी नर्स उसके साथ सेल्फी लेने की कोशीश करती है सब करण के पीछे पागल हो जाती है. जिसे देख करण खुश हो जाता है उसे लगता है कि प्रीता उससे जलन महसूस करती है. वो प्रीता को कहता है कि उसे ये सब देखकर जलन हो रही है लेकिन प्रीता उसे मना कर देती है.
9.55 कुंडली भाग्य 4 जून 2018, करण प्रीता के करीब आता है और उससे कहता है कि क्या उसे उसके होने का एहसास हो रहा है लेकिन प्रीता कहती है कि वो एक ऐसा इंसान है जिसे देखकर उसे कभी भी कोई फिंलिग नही आ सकती है.
10 पृथ्वी शर्लिन को दोबारा फोन करता है शर्लिन उससे पूछती है कि उसने डॉक्टर को ऐसा क्या कहा कि वो भड़की हुई है लेकिन पृथ्वी उसे बताता है कि करण और प्रीता में ही है और उस डॉक्टर के कमरे में जा रहें हैं जहां वो है. वो कहता है कि उन लोगो के लिये करो या मरो की सिचुएशन है तो वो डॉक्टर को मना ले.