मनोरंजन

Kundali Bhagya 4 February 2019 Full Episode Written Updates: कुंडली भाग्य मोनिशा से करण को कैसे करण ऋषभ

नई दिल्ली: Kundali Bhagya4 February 2019 Full Episode Written Updates: 9.30 कुंडली भाग्य प्रीता करण के पास जाती है वो उसे कहती है कि कल उसकी शादी है ये सोचकर भी उसे परेशानी हो रही है वो कहती है कि वो नही चाहती है कि उसकी शादी मोनिशा से हो. प्रीता करण को समझाती है कि वो उससे शादी ना करे. प्रीता को करण पास लाता है गले लगता है और पूछता है कि उसे ऐसा क्यों हो रहा है वो जानना चाहता है कि वो क्यों नही चाहती है कि उसकी शादी हो वो उसे और कुछ पूछता वहां समीर आ जाता है और वो उसे लेकर सृष्टी के पास जाता है वहीं करण और प्रीता की नजदिकियां जानकी के सामने आ जाती है वो समझ जाती है कि इन दोनो को एक दूसरे से प्यार है.

कुंडली भाग्य सृष्टी घर के सभी को कहती है कि उसे आईडिया आया है कि वो लोग ये शादी कैसे रोक सकते हैं लेकिन प्रीता को उसकी बात समझ नही आती है वो उन लोगो को कहती है कि वो लोग करण को ये दिखाने की कोशीश करेंगे की शादी के बाद उसकी जिंदगी कैसी होगी. वो कहती है कि शादी के दिन वो लोग मोनिशा को अगवा कर लेंगे ना तो दुल्हन मंडप में पहुंचेगी और ना ही शादी होगी.

9.35 करण की हल्दी का कार्यक्रम शुरू हो जाता है एक एक कर सभी उसे हल्दी लगाते हैं राखी भी करण को हल्दी लगाती है लेकिन वो उससे कुछ नही बोलती है जिससे करण को दुख होता है वो उसे कहता है कि क्या वो उससे बात नही करेगी लेकिन राखी उसे ये कहकर चली जाती है कि वो उसके पास बात करने आई थी लेकिन उसने उससे बात नही की. सभी दुखी मन से करण की हल्दी का कार्यक्रम मनाते हैं. कुंडली भाग्य वहीं मोनिशा राखी को कहती है कि आज उसकी बी हल्दी का कार्यक्रम है वो कहती है कि वो चाहती है प्रीता उसे सबसे पहले हल्दी लगाए.

Kundali Bhagya 30 January 2019 Full Episode Written Updates : मोनिशा से शादी कर ऋषभ को जेल से बाहर लाएगा करण

9.40 करण अकेले में शराब पी रहा होता है कि वहां समीर आ जाता है वो उससे मजाक करता है कि उसे भी करण को हल्दी लगाना है. करण चुप हो जाता है. कुंडली भाग्य तभी वहां ऋषभ और कृतिका आ जाते हैं प्लान के अनुसार कृतिका जानबूझ कर मोनिशा की मां की बुराई करती है वो कहती है कि इस मामले में मोनिशा बिलकुल आपने मां जैसी है वो लोग चाहते हैं कि वो करण को डरा कर ये बता सके कि वो मोनिशा जैसी लड़की से शादी कर क्या गलती करने जा रहा है. करण सारी बात सुनता है जिसके बाद उसे पसीने आ जाते हैं और वो वहां से चला जाता है.

9.45 प्रीता मोनिशा को हल्दी लगाने के लिये आगे बढ़ती है लेकिन तभी मोनिशा उसे रोक देती है वो अपनी मां को कहती है कि वो उसे वो नेग दे जो उन लोगो ने घर के नौकर को देने के लिये रखा था. नेग देखकर सृष्टी को गुस्सा आ जाता है वो मोनिशा के पास जाती है और उसके पूरे चेहरे पर हल्दी मल देती है. कुंडली भाग्य जिससे वहां खड़े सारे लोग हंसने लगते हैं. सृष्टी मोनिशा को कहती है कि करण के लिये तो सिर्फ प्रीता ही लकी है. और करण सिर्फ प्रीता के साथ ही अच्छा लगाता है जिसे सुन मोनिशा को और गुस्सा आ जाता है.

Kundali Bhagya 1 February 2019 Full Episode Written Updates : ऋषभ जेल से बाहर करण की शादी की सजावाट देख हुआ हैरान  

9.50 सृष्टी एण्ड कंपनी को करण को फुसलाने का एक और मौका मिल जाता है वो लोग उसके पास जाते हैं और मोनिशा के प्रीता के प्रति व्यवहार के बारे में चर्चा करते हैं. जिसे करण सुन रहा होता है. करण सुनता है कि मोनिशा ने कैसे प्रीता को सिर्फ नौकर कहा बल्कि सबके सामने उसका मजाक भी बनायाऔर बात प्रीता की हो तो भला करण कैसे रूक सकता था वो सीधा मोनिशा के पास जाता है और उसे डांटता है वो कहता है कि वो प्रीता को बहुत मानता है और उसे बिलकुल सहन नही होगा की वो प्रीता के बारे में कोई भी कुछ कहे.

10 मोनिशा को करण की बात से बहुत बुरा लगता है वो प्रीता से बेज्जती का बदला लेना चाहती है वो प्रीता को अकेले में रोकती है उसे डराती है उसकी बेज्जती करती है और जाते हुए उसके पैर पर चढ़ जाती है जिससे प्रीता को बहुत दर्द होता है वो रोने सी लगती है कि मोनिशा उसे कहती है कि वो जानती है कि दर्द उसके सीने में भी हो रहा है. कुंडली भाग्य तभी वहां सृष्टी आ जाती है और वो भी मोनिशा के पैर पर चढ़ जाती है.

Aanchal Pandey

Recent Posts

जीवन देने की बचाने की बजाय जान लेने को उतारू डॉक्टर, बिना डिग्री कर डाले 44 ऑपरेशन

हिसार से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक डॉक्टर ने बिना डिग्री…

60 minutes ago

ऊनी कपड़ों के रोएं से हैं परेशान, अपनाएं ये आसान तरीका

ठंड मौसम में खान-पान में बदलाव के साथ-साथ लोग शरीर को गर्म रखने के लिए…

1 hour ago

होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर 27 नवंबर को होगा लॉन्च, जाने रेंज और फीचर्स

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपनी मोस्ट अवेटेड एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर को 27 नवंबर, 2024…

1 hour ago

बोर्ड परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स न लें प्रेशर, बहुत काम की ये टिप्स

सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की 2025 की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी…

2 hours ago

सीडैक नोएडा में 199 कॉन्ट्रैक्ट पदों पर निकली भर्ती, 5 दिसंबर तक करें आवेदन

सीडैक नोएडा (सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग) ने 2024 के लिए विभिन्न कॉन्ट्रैक्ट पदों…

2 hours ago

सर्दियों में चटकारे लगाकर खाएं मक्के की रोटी, मिलेगा बहुत सारे फायदें

ठंड के मौसम में अगर आपको घी लगी गर्मागर्म मक्के की रोटी और उसके बाद…

2 hours ago