नई दिल्ली : करण के हाथ लग जाता है पृथ्वी का एक ऐसा सच जिसकी मदद से वो ना सिर्फ पृथ्वी को सबके सामने नीचा दिखा सकता है बल्कि वो प्रीता के साथ उसकी सगाई भी तोड़ सकता है. करण खुश हो जाता है और सबको दिखाने के लिये प्रीता के कहने पर पृथ्वी से दिखावे के लिये माफी भी मांग लेता है.
प्रीता देखती है किस तरह करण के पीछे लड़किया दिवानी है वो करण की हरकतों पर नजर रखती है और सबके सामने उसकी बुराई भी करती है लेकिन उसकी बात पर कोई ध्यान नही देता है, राखीजी के कहने पर ऋषभ पूरी कोशीश करता है कि वो पृथ्वी और करण को पास लाने की कोशीश करता है. पृथ्वी दिखावे के लिये और सबके सामने बस अच्छा बनने के लिये करण से पैच अप करता है लेकिन करण पहले तो भाव खाता है लेकिन प्रीता के कहने पर पृथ्वी से हाथ मिला लेता है. दोनो भाई डिनर से घर आते हैं जहां राखी जी उन लोगो का इंतजार कर रही होती है. कुंडली भाग्य का पूरा ड्रामा लूथरा फैमली के इन तीन कैरेक्टर के बीच देखने को मिलता है.
दरअसल राखी किसी तरह ऋषभ से जानने की कोशीश करती है कि क्या उसने करण और पृथ्वी के बीच की दूरियों को खत्म करने की कोशीश की, करण समझ जाता है कि उन दोनो को मिलाने की साजिश राखी की ही थी. करण कुछ नही कहता है जिससे राखी को लगता है कि अब उन दोनो के बीच सब ठीक है. वही प्रीता के घर में भी कुछ यही हाल है सरला जी भी प्रीता का बेसब्री से इंतजार करती है जैसे ही प्रीता आती है सरला उससे बिलकुल वही सवाल करती है जिससे उसे ये साफ पता चल जाता है कि सरला और राखी मिली हुई हैं.
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…
सीरिया में तैनात रहे एक टॉप ईरानी जनरल ने पहली बार स्वीकार किया है कि…
हमीरपुर के एक ईंट व्यापार को दो अरब, 10 करोड़ 42 लाख 8 हजार और…
दिल्ली में अपनी खोई हुई सियासी जमीन फिर से हासिल करने के लिए कांग्रेस पार्टी…