Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kundali Bhagya 31 October 2018 Full Episode Written Update: शर्लिन का हुआ एक्सिडेंट

Kundali Bhagya 31 October 2018 Full Episode Written Update: शर्लिन का हुआ एक्सिडेंट

Kundali Bhagya 31 October Full Episode Written Update: शर्लिन पृथ्वी से बात करते हुए एक ट्रक से टकरा जाती है और ऋतविक की सच्चाई वो उसे नही बता पाती है. वहीं प्रीता प्लान बनाती है कि शर्लिन बेहोश है और वो इसी बीच उसका बल्ड टेस्ट करवा कर ये जान लेगी की शर्लिन प्रेग्नेंट है कि नही

Advertisement
Kundali Bhagya 31 October Full Episode Written Update: sharlin had accident  
  • October 31, 2018 9:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Kundali Bhagya 31 October 2018 Full Episode Written Update:

9.30 सृष्टी को कृतिका से पता चलता है कि शर्लिन का एक्सिडेंट हो गया है. सृष्टी ये बात प्रीता को बताती है. प्रीता कृतिका को कहती है कि जब तक शर्लिन को होश नही आता है वो वहीं रहे और वो पहुंच रही है.प्रीता सृष्टी और समीर को छोड़ कर वहां से निकल जाती है. उसका पीछा करती हुए समीर और सृष्टी भी अस्पताल पहुंच जाती है. वहीं पृथ्वी उसी अस्पताल में जानने की कोशीश करता है कि ऐसी किसी लड़की को आज एडमिट किया गया है जिसका परिवार उसके साथ नही है लेकिन कृतिका ने शर्लिन को अपनी फैमली बताकर एडमिट किया था. 

9.35 पृथ्वी रिसेप्शन वाली से लड़ता है उसे कहता है कि जितने भी एक्सिडेंट के केस आए हैं वो उनके नाम बताए. लेकिन रिसेप्शन वाली उसे किसी का भी नाम बताने से इंकार कर देती है. पृथ्वी बौखला जाता है और बाहर जाकर अपने को ही कोसने लगता है वो कहता है कि उसकी शर्लिन उसे कुछ बताना चाहती थी लेकिन वो ही उसे कुछ बोलने नही दे रहा था. वो कहता है कि वो शर्लिन के घर जाकर देखेगा क्योंकि हो सकता है कि उसे उतनी चोट ना लगी हो. 

9.40 अस्पताल में कृतिका के साथ सारे लोग नर्स को कहते है कि वो शर्लिन का बल्ड टेस्ट करे लेकिन वो मना कर देती है जिसके बाद सृष्टी उसे खूब डराती है अपने ही अंदाज में वो उसे कहती है कि शर्लिन प्रैग्नेंट है और उसे कुछ भी होगा तो वो उसे छोड़ेगी नही और पूरे अस्पताल पर केस कर देगी. नर्स डर जाती है और बल्ड टेस्ट करने के लिये तैयार हो जाती है. तभी वहां करण और ऋषभ आ जाते है वो लोग उसे कहते हैं कि वो लोग इतने खुश क्यों है प्रज्ञा करण को सारी बात बताती है जिसके बाद वो भी खुश हो जाती है. 

9.45 मोनिशा के सारे खर्चे पृथ्वी उठाता है वो उसे उसकी सगाई के लिये जो ड्रेस देता है वो मोनिशा को पंसद नही आती है जिसके बाद वो उसे फोन करती है और कहती है कि वो सगाई में ये ड्रेस नही पहनेगी. शर्लिन के एक्सिडेंट से परेशान पृथ्वी सारा गुस्सा मोनिशा पर निकाल देता है वो उस पर बरस पड़ता है और कहता है कि वो अब इस पूरे प्लान से बैकआउट कर जाएगा जिसके बाद वो तो सबसे बड़े प्यार से निकल जाएगा लेकिन वो फंस जाएगी. वो कहता है कि वो उसे अपनी प्रापर्टी से एक फूटी कौड़ी नही देगा जिसके बाद मोनिशा शांत हो जाती है.  

9.50 ऋषभ को शर्लिन के एक्सिडेंट होने से फिक्र होती है वो बाहर खड़ी सृष्टी से कहता है कि वो अस्पताल में इतनी खुश क्यों हो रही है. वहीं वो कृतिका को भी कहता है कि अभी थोड़े देर पहले ही वो इतनी परेशान थी फिर अब इतनी खुश कैसे लग रही है. लेकिन कृतिका कहती है कि डॉक्टर ने बताया है कि शर्लिन को जल्द ही होश आ जाएगा. 

9.55 पृथ्वी शर्लिन की फोन पर कॉल करता है. जिसे कृतिका उठाती है वो उसे पूछता है कि वो कौन बोल रही है कृतिका कहती है कि शर्लिन उसकी होने वाली भाभी है. पृथ्वी डर जाता है वो उससे शर्लिन का हाल चाल पूछता है वो उसे कहती है कि शर्लिन बिलकुल ठीक है वो पूछती है कि वो कौन है शर्लिन का पृथ्वी कहता है कि वो उसका फैमली कारपेंटर है. कृतिका को थोड़ा अजीब लगता है लेकिन शर्लिन के फोन पर लॉक होने के कारण वो दोबारा पृथ्वी का नंबर नही देख पाती है. 

10 मोनिशा ऋतविक को फोन कर पृथ्वी के बारे में बताती है वो उसे कहती है कि पृथ्वी उन लोगो को धोखा दे रहा है. ऋतविक उसे कहता है कि उसे एक बहुत बड़ी चीज मिल गई है. दोनो को एक दूसरे की अवाज सुनाई  नही देती है. 

 

 

 

Tags

Advertisement