नई दिल्ली: 9.30 प्रज्ञा सोच सोच कर परेशान होती है कि आखिर पृथ्वी के गाड़ी में शर्लिन का हार कैसे आया वो पृथ्वी से पूछने की कोशीश करती है लेकिन पृथ्वी वहां से बहाना बनाकर निकल जाता है.
9.35 करण की बहन प्रीता को फोन करके शर्लिन की हरकत बताती है वो कहती है कि कैसे शर्लिन एक हार को ढ़ूढ़ती हुई उसके कमरे में आई थी और उसपर चोरी का इल्जाम लगा रही थी. प्रीता उससे शर्लिन के हार का ब्योरा लेती है, जिसके बाद उसे विश्वास हो जाता है कि जिस हार को उसने पृथ्वी की गाड़ी से पाया है वो शर्लिन का ही है.
9.40 करण और ऋषभ घर आते हैं जहां उन लोगो को पता चलता है कि प्रीता दादी को लेकर अस्पताल गई है. सृष्टी लूथरा हाउस आती है जहां उसे करण मिलता है. सृष्टी करण से समीर के बारे में पूछती है जिसके बाद करण उसे छेड़ता है. सृष्टी समीर के कमरे में जाती है.
9.45 सृष्टी समीर के कमरे के अंदर जाने को जैसे ही तैयार होती है वैसे ही वो घबरा जाती है जो सृष्टी कभी समीर से इतना लड़ती है वो आज उसी समीर से मिलने में शर्म महसूस करती है. लेकिन समीर अचानक बाहर आ जाता है.
9.50 सृष्टी समीर का शुक्रिया अदा करती है कि उसने उसे गुंड़ो से बचाया लेकिन समीर उसे कहता है कि उसने उसका प्लान बिगाड़ दिया था जिसके बाद दोनो आपस में लड़ने लगते हैं. जिसे राखी देख लेती है वो कहती है कि दोनो साथ में इतने अच्छे लगते हैं.
9.55 प्रीता दादी को लेकर घर आती है जहां करण भी होता है प्रीता का बैग गिरता है जहां शर्लिन का नेकलेस करण देख लेता है प्रीता उसे कहती है कि ये नेकलेस पृथ्वी की गाड़ी से उसे मिला है. करण प्रीता को कहता है कि वो हार के बारे में किसी को ना बताए वो कहता है कि उसे वो थोड़ा समय दे वो ये प्रूफ कर देगा कि पृथ्वी और शर्लिन के बीच कुछ तो चल रहा है.
Kumkum Bhagya 31 May 2018 Full Episode Written Updates : किंग और अभि साथ साथ
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…