Kundali Bhagya 31 July 2018 Full Episode Written Update: प्रीता पर करीना बुआ के कहर के बाद राखी भी प्रीता को घर से बाहर निकलने के लिये कहती है जिसे सुन प्रीता टूट जाती है.
नई दिल्ली: Kundali Bhagya 31 July 2018 Full Episode Written Update, कुंडली भाग्य ३१ जुलाई २०१८ फुल एपिसोड
कल प्रीता जिसे करण समझ कर अपनी दिल की बात कह रही थी वो करण नही बल्कि राखी ने सुन लिया. राखी के गले लगकर खूब रोती है. वो राखी को कहती है कि वो किसी भी तरह बस ऋषभ को एक गलत रिश्ते से बचाना चाहती है लेकिन राखी उसकी बात नही सुनती है राखी कहती है कि उसे एक गलतफहफी हुई है.
9.35 प्रीता को तब विश्वास नही होता है जब राखी जो उसे बेटी की तरह मानती थी कहती है कि वो शर्लिन और ऋषभ की जब तक शादी नही हो जाती घर में ना आए. वही करण अकेला बैठा सोचता है कि एक फोन कॉल आने के बाद ही डॉक्टर ने अपना बयान बदला था.
9.40 कुंडली भाग्य ३१ जुलाई २०१८ करण घर से जा रही प्रीता को रोकता है और कहता है कि उस कॉल के बाद ही डॉक्टर ने अपना बयान बदला था वो प्रीता से कहता है कि वो दोनो मिलकर किसी भी तरह इस बात का पता लगा लेगें की फोन किसका था.
9.45 प्रीता करण से कहती है कि उसने सच्चे मन से उनके घर का भला सोच रही थी. वो नही चाहती है कि ऋषभ शर्लिन जैसी लड़की के साथ शादी के बंधन में बंधे लेकिन उल्टा लोगो ने उसी पर शक किया. करण उसे समझाने की कोशीश करता है लेकिन प्रीता कहती है कि वो अब उसी दिन घर में कदम रखेगी जब शर्लिन इस घर की बहु बन जाएगी.
9.50 शर्लिन के घर में डॉक्टर और उसकी भांजी कैद है. शर्लिन डॉक्टर को कहती है कि वो जब उसके आगे गिड़गिड़ा रही थी तब वो नही मानी ऐसे में वो अब उसकी भांजी को मार देगी. पृथ्वी भी शर्लिन के घर आ जाता है और डॉक्टर के उपर बंदूक तान लेता है.
9.55 कुंडली भाग्य ३१ जुलाई २०१८ फुल एपिसोड, प्रीता रोती हुई करन के घर से निकलती है वो पैदल जा रही होती है कि रास्ते में करण उसके पीछे आ जाता है और कहता है कि वो उसे घर छोड़ देगा. लेकिन प्रीता करण को उससे मिलने के लिये मना करती है.
8. कुंडली भाग्य ३१ जुलाई २०१८ पृथ्वी डॉक्ट को कहता है कि वो इस शहर को छोड़ कर चली जाए वो कहता है कि अगर उसे प्रीता और करण मिल भी जाते हैं तो वो कुछ ना बोले. इस शर्त में डॉक्टर को वो लोग छोड़ देते हैं.
Kriti Sanon Photo: कार्तिक आर्यन संग लुका छुपी करने से पहले कृति सेनन ने कुछ इस तरह से छुपाया मुंह
https://www.youtube.com/watch?v=MfglRMHZKbQ