Advertisement

Kundali Bhagya 30 October 2018 Full Episode Written Update: अपने ही जाल में फंस गया पृथ्वी   

Kundali Bhagya 30 October 2018 Full Episode Written Update: शर्लिन को लूथरा का प्लान पता चल जाता है वो किसी भी तरह पृथ्वी को ये बताना चाहती है लेकिन पृथ्वी को लग गया है एक अलग ही झटका

Advertisement
Kundali Bhagya 30 October 2018 Full Episode Written Update: अपने ही जाल में फंस गया पृथ्वी   
  • October 30, 2018 9:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Kundali Bhagya 30 October 2018 Full Episode Written Update:

9.30 पृथ्वी परेशान है क्योंकि प्रीता उसका फोन नही उठा रही है. उसे लगता है कि ऐसा कैसे हो सकता है कि प्रीता उसका फोन ना उठाए. वो लूथरा हाउस के लैंडलाइन में फोन करने की सोचता है. पृथ्वी के फोन पर शर्लिन का फोन आता है वो किसी भी हालत में पृथ्वी को ऋतविक की सच्चाई बताना चाहती है लेकिन पृथ्वी किसी भी हालत में उससे बात नही करना चाहता है. 

9.35 पृथ्वी लूथरा के लैंडलाइन में फोन करता है और प्रीता से बात करवाने के लिये राखी को कहता है लेकिन फोन सृष्टी के हाथ लग जाता है वो उससे मजाक करती है और प्रीता से बात नही कराती है. पृथ्वी को गुस्सा आ जाता है वो बार बार फोन करता है लेकिन सृष्टी फोन का रिसिवर साइड में रख देती है. 

9.40 पृथ्वी शर्लिन का फोन उठाता है. वो पहले तो उससे लड़ती है कि वो उसकी कॉल क्यों नही रिसिव कर रहा था. पृथ्वी उसे कहता है कि वो प्रीता से बात करने की कोशीश कर रहा था जिसे सुन शर्लिन का दिमाग खराब हो जाता है. वो उसे कहती है कि उसे एक ऐसा राज पता चला है जिससे उसका पोल खुल सकता है वो कहता है कि वो बहुत बड़े मुसिबत में आ सकता है. पृथ्वी ये सुनकर उससे अच्छे से बात करने लगता है. 

9.45 पृथ्वी से शर्लिन इतनी गुस्सा हो जाती है कि वो उससे कभी ना बात करने की बात कहती हुई तेज गाड़ी चलाने लगती है जिससे उसकी गाड़ी का एक्सिडेंट हो जाता है और वो ट्रक से टकरा जाती है. पृथ्वी परेशान होकर शर्लिन के नाम से चिल्लाने लगता है. वक्त रहते वहां ऋषभ की बहन पहुंच जाती है और वो उसे लेकर पास के अस्पताल में चली जाती है. 

9.50 पुलिस केस होने के कारण पहले तो डॉक्टर उसे एडमिट नही करते हैं लेकिन कृतिका के फोर्स करने के बाद वो लोग उसे एडमिट कर लेते हैं. कृतिका ऋषभ को फोन करती है और बताती है कि शर्लिन का एक्सिडेंट हो गया है. ऋषभ उससे अस्पताल का एड्रेस लेकर वहां पहुंचने के लिये निकल जाता है. 

9.55 दूसरी तरफ पृथ्वी शर्लिन को ढ़ूढ़ता हुआ उस जगह पहुंचता है जहां शर्लिन की कार खड़ी होती है वो घबरा जाता है पुलिस उसे बताती है कि जिस लड़की का एक्सिडेंट हुआ है वो ज़िदा है और पास के अस्पताल में हैं. वो भाग कर अस्पलात के लिये निकलता है.

10 घरवाले कृतिका को फोन करते हैं जहां उन्हे पता चलता है कि शर्लिन का एक्सिडेंट हुआ है. वो लोगो बी अस्पताल पहुंचते हैं जहां प्रीता को आता है एक ऐसा आईडिया जिससे ऋषभ का रिश्ता शर्लिन से टूट सकता है.  

 

 

 

Tags

Advertisement