Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kundali Bhagya 30 May 2018 Full Episode Written Update : क्या सामने आएगा पृथ्वी का सच

Kundali Bhagya 30 May 2018 Full Episode Written Update : क्या सामने आएगा पृथ्वी का सच

Kundali Bhagya 30 May 2018 Full Episode Written Updates: प्रीता को पृथ्वी और शर्लिन पर शक होता है उसे करण की बात सही लगती है लेकिन चलाक पृथ्वी अपनी मीठी बातों से प्रीता का दिल जितने की कोशीश करता है.

Advertisement
Kundali Bhagya 30 May 2018 Full Episode Written Updates: will prithivi truth come in front of all
  • May 30, 2018 9:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली : 9.30 पृथ्वी प्रीता और दादी को लेकर कहीं जा रहा था कि अचानक वो ब्रेक लगाता है प्रीता कार में गिर जाती है जहां उसके हाथ में शर्लिन का वो नेकलेस मिलता है जो करीना बुआ ने शर्लिन को दिया था. प्रीता सोचती है कि कहीं करण का शक सही तो नही है.

9.35 प्रीता को याद आता है कि शर्लिन कैसे हर वक्त पृथ्वी की तारिफ करती है और उसका साइड लेती है. लेकिन प्रीता पहले तो उसकी बात नही मानती है लेकिन उसे अब लगता है कि जरूर हो सकता है कि पृत्वी और शर्लिन के बीच कोई कनेक्शन जरूर है.

9.40 प्रीता को लगता है कि वो जबरजस्ती पृत्वी पर शक कर रही है वो उससे बात करने की कोशीश करती है कि वो उससे हार का सच जाने लेकिन पृथ्वी को गुंडों के पास पैसे देने जाने में देरी होती है वो उससे कहता है कि उसे पुलिस स्टेशन जाना है सृष्टी के लिये प्रीता ये सुनकर शांत हो जाती है.

9.45 पृथ्वी का प्लान शर्लिन के साथ फिल्म देखने जाने का था लेकिन प्रीता के चक्कर में वो नही जा पाता है वो शर्लिन को फोन करके मना करना चाहता है लेकिन उसको याद आता है कि उसका फोन प्रीता के पास ही रह गया है, उसे डर लगता है कि कहीं शर्लिन उसे फोन करे और प्रीता देख ले वो भागकर उससे फोन लेने जाता है.

9.50 शर्लिन पृथ्वी को कॉल करती है लेकिन इससे पहले की प्रीता पृथ्वी का फोन देखती पृथ्वी वहां आ जाता है और प्रीता से फोन ले लेता है. पृथ्वी प्रीता से कहता है कि वो काफी परेशान दिख रही है प्रीता सोचती है कि वो पृथ्वी से सीधे हार के बारे में बात करे लेकिन फिर पृथ्वी के फोन पर शर्लिन का फोन आ जाता है.

9.55 प्रीता पृथ्वी से कहती है कि किसका फोन बारा बार आ रहा वो बात क्यों नही कर रहा है लेकिन पृत्वी उसे ये बोलकर शांत कर देता है कि उसे पुलिस स्टशन से फोन आ रहा है. जिसे सुन प्रीता उसे कुछ नही कहती है.

10. शर्लिन को पृथ्वी कॉलबैक करता है जहां वो उसे कहता है कि उसका फोन प्रज्ञा के पास था, शर्लिन उसे बताती है कि उसका हार खो गया है लेकिन पृथ्वी कहता है कि उसकी कार में वो नेकलेस नही है.

Kumkum Bhagya 30 May 2018 Full Episode Written Updates : अभि से कैसे बोलेगी प्रज्ञा अपने और किंग के रिश्तों का सच

Tags

Advertisement