नई दिल्ली: Kundvali Bhagya 30 July 2018 Full Episode Written Update:
9.30 डॉक्टर अपनी बात से मुकर जाती है और प्रीता पर आरोप लगाती है कि उसके कहने पर ही वो शर्लिन पर झूठे इल्जाम लगा रही है. जिसे सुन करीना बुआ प्रीता को बड़ा ही भला बुरा कहती है. लेकिन आज के एपिसोड में ऋषभ बुआ पर चिल्ला पड़ता है. वो उसे कहता है कि प्रीता एक बहुत अच्छी लड़की है.
9.35 करीना राखी को कहती है कि अगर संजना को पता चल जाता है कि प्रीता ने उसकी बेटी पर इतने बुरे इल्जाम लगाए हैं तो वो समाज में सबके सामने लूथरा फैमली का मजाक बना देगी. करीना ऋषभ को फोन देकर कहती है कि वो संजना को फोन करे और बोले की वो शादी से पहले शर्लिन का मेडिकल टेस्ट करवा दे. जिसके लिये ऋषभ मान जाता है.
9.40 चलाक करीना बुआ संजना की जगह सरला को फोन करती है और प्रज्ञा के लिये भला बुरा कहती है वो कहती है कि प्रीता ने उसके अमीर लड़के ऋषभ को पटा कर उससे शादी करना चाहती है वो उससे कहती है कि उन लोगो का काम ही अमीर लड़को को पटाना है.
9.45 घर पर सरला पागलों की तरह व्यवहार करती है. वो किसी तरह प्रीता के पास जाना चाहती है. वो घर से निकलती है कि सृष्टी उसको रोकती है सरला घरवालों को बताती है कि कैसे करीना प्रीता पर गलत आरोही लगा रही है वो रोने लगती है. वो कहती है कि वो जब तक जिंदा है कोई उसकी बेटी पर उंगली भी नही उठा सकता.
9.50 सरला घर से निकलने लगती है लेकिन सृष्टी कहती है कि वो भी साथ चलेगी. दादी भी कहती है कि वो सृष्टी को लेकर जाए लेकिन सरला चलाकी से उन लोगो को कमरे में बंद कर वहां से अकेले ही चली जाती है.
9.55 सरला गुस्से में होती है तो वहीं करीना प्रीता को कहती है कि वो घर से निकल जाए. वो प्रीता को कहती है कि वो दुनिया में सबसे ज्यादा नफरत उससे करती है प्रीता करीना बुआ की बात सुन वहां से निकल जाती है और रोने लगती है.
10 राखी प्रीता के पास जाती है प्रीता करण समझ राखी को सारी बात बताती है कि वो कैसे सिर्फ घर वालों की खुशी चाहती है. प्रीता के बात सुन राखी रोने लगती है लेकिन राखी प्रीता से वो कहती है जो कभी उसने सोचा भी नही था.
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में होने वाला है,…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
सीपीआई (एम) नेता ने एक जनसभा में कहा कि वायनाड से दो लोग- राहुल और…