Kundali Bhagya 30 January 2019 Full Episode Written Updates :
9.30 कल आपने देखा की करण मोनिशा के पास जाता है और उसे अपनी आधी प्रापर्टी देने का वादा करता है वो कहता है कि बदले में वो ऋषभ पर लगा सारा इल्जाम वापस ले ले. लेकिन मोनिशा उसकी बात पर विश्वास नही करती है. वो करण से आज कहती है कि वो कैसे उसपर विश्वास करे वो कहती है कि ऋषभ के जेल से बाहर आते ही वो उसकी तरफ नही देखा तो. करण मोनिशा से कहता है कि वो जानता था की वो उससे ऐसा सवाल करेगी. करण उसे कहता है कि वो मोनिशा को लूथरा हाउस की छोटी बहु बना लेगा. वो कहता है कि वो शादी के बाद उससे पति का हक भी नही जताएगा और वो जब चाहे उससे तलाक ले सकती है. मोनिशा को फिर भी करण पर विश्वास नही होता है वो कहती है कि क्या वो उसे सारे पैसे और प्रापर्टी पर हक देगा जिसपर करण हामी भरता है.
9.35 करण को मोनिशा कहती है कि उसे उसकी बात का सबूत चाहिये जिसके बाद करण किसी को फोन करता है. वो उसे घर में मीडिया बुलाता है. प्रीता सृष्टी के साथ वापस घर जाती है लेकिन सृष्टी उसे कहती है कि करण को जब भी गुस्सा आता है वो अपने कमरे में बंद हो जाता है. वो लोग करण से मिलने उसे समझाने घर आती है लेकिन वहां मीडिया वालों का जमघट देखकर वो लोग समझ नही पाता है कि क्या हो रहा है. घर वाले भी नही जानते हैं कि करण ने मीडिया को क्यों बुलाया है.
9.40 घरवालों के साथ प्रीता कुछ समझ पाती इतने में करण मोनिशा का हाथ पकड़ कर घर आता है. सभी मोनिशा के साथ करण को देखकर शॉक्ड हो जाते हैं वो लोग समझ नही पाते हैं कि आखिर करण क्या करने वाला है. इतने में करण मोनिशा को लेकर स्टेज पर चढ़ जाता है. कोई समझे ना समझे लेकिन प्रीता समझ जाती है कि करण ऋषभ को बचाने के लिये कोई बड़ा फैसला ले रहा है.वो करण को अकेले में हाथ पकड़ कर ले जाती है जहां मोनिशा भी उन लोगो के पीछे आती है. प्रीता मोनिशा को वहां से जाने के लिये कहती है लेकिन करण उसे कहता है कि उसे जो बात करनी है मोनिशा के सामने करे. प्रीता करण को समझाती है कि वो जो कर रहा है वो सही नही है. वो कहती है कि ऋषभ को किसी तरह बाहर निकाल लिया जाएगा वो ऐसे फैसले ना करे लेकिन करण नही मानता है. मोनिशा भी प्रीता को भला बुरा कर वहां से करण को ले जाती है.
9.45 करण मीडिया वालों के सामने आता है और उन लोगो को बताता है कि वो मोनिशा के साथ पांच दिन बाद शादी कर रहा है. वो कहताहै कि पांच दिन बाद मोनिशा ऑफिशयली मिसेज लूथरा बन जाएगी. मीडिया वाले कहते हैं कि अभी उसका भाई जेल में हैं ऐसे में इतनी जल्दी शादी का फैसला जिसपर करण मोनिशा की तरफ देखकर कहता है कि उसे पूरा भरोसा है कि कल उसका भाई जेल से बाहर होगा ये उसे पूरा भरोसा है जिसपर मोनिशा भी हामी भरती है. मीडिया वाले बार बार करण से पूछते हैं कि क्या ये उसका आखिरी फैसला है जिसपर करण हां कहता है. करण के मुंह से ये बात सुनकर हैरान रह जाते हैं.
9.50 राखी जो करण की मां है वो ये सुनते ही अपना आपा खो बैठती है. वो मीडिया वालों के सामने ही करण को जोर से चांटा मारती है. उसे लगता है कि ऋषभ जेल में हैंऔर करण को शादी की पड़ी है वो कहती है कि जिस ऋषभ से वो इतना प्यार करता था आज उसे ये भी चिंता नही रही कि ऐसे वक्त में भी उसे शादी की पड़ी है. वो करण को एक एक कर झापड़ मारती है. वो कहती है कि उसे शादी करनी है तो वो कर ले लेकिन वो कभी भी मोनिशा को अपनी बहु नही मानेगी.
10 पूरी मीडिया के सामने मोनिशा राखी को कहती है कि वो अपना ड्रामा बंद कर दे जिसे सुन कर राखी को गुस्सा आ जाता है वो उसे मारने के लिये हाथ उठाती है लेकिन मोनिशा उसका हाथ पकड़ लेती है. राखी प्रीता से पूछती है कि वो तो करण की बहुत अच्छी दोस्त है उसे उसकी बात समझ आ रही होगी लेकिन उसे करण की बात नही समझ आ रही है. वो कहती है कि उसके सामने खड़ा लड़का उसका बेटा करण तो नही हो सकता. वो कहती है कि आज के बाद करण उसका बेटा हो ही नही सकता है. वहां शर्लिन और पृथ्वी भी आ जाते हैं.
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के लड़ाके इस वक्त पाकिस्तान में खूब बवाल काट रहे हैं। टीटीपी…
आमतौर पर लोगों को लगता है कि बड़े लिंग वाले पुरुष ज्यादा आकर्षक और सेक्स…
दिल्ली चुनाव में अपना खोया जनाधार वापस पाने के लिए कांग्रेस भी एड़ी-चोटी का ज़ोर…
एक ओर विपक्ष का कहना है कि महाकुंभ में मुस्लिम दुकानदारों को जगह मिलनी चाहिए,…
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…