Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kundali Bhagya 30 April 2018 Full Episode Written Updates: पृथ्वी का एक और झूठ क्या फंस जाएगी प्रीता

Kundali Bhagya 30 April 2018 Full Episode Written Updates: पृथ्वी का एक और झूठ क्या फंस जाएगी प्रीता

Kundali Bhagya 30 April 2018 Full Episode Written Updates: करण पृथ्वी की पूरी सच्चाई लोगो के सामने लाता है लेकिन पृथ्वी अपनी एक और चाल चलता है वो करण के वीडियो को झूठा बताता है. सब पृथ्वी पर शक करते हैं लेकिन पृथ्वी अपने को मासूम बताता है.

Advertisement
Kundali Bhagya 30 April 2018 Full Episode Written Update
  • April 30, 2018 9:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली : 9.30: 30 अप्रैल 2018 के कुंडली भाग्य में आप देखेंगे कि करण सबके सामने पृथ्वी और तापसी का बेड वाले सीन का वीडियो दिखाता है जिसे देख सरला और उसकी फैमली सकते में आ जाते है उन लोगो को तो विश्वास ही नही होता है कि एक वक्त इतना शरीफ लगने वाला पृथ्वी कैरेक्टर का इतना ढ़ीला इंसान है.

9:35 सरला और प्रीता पृथ्वी से पूछते हैं कि क्या वो उस लड़की को जानता है जिसके साथ करण ने पृथ्वी का वीडियो बनाया है लेकिन पृथ्वी झूठी कहानी बनाता है और कहता है कि करण और ऋषभ खुद प्रीता से प्यार करते है और वे दोनो नही चाहते हैं कि उसकी शादी प्रीता से हो इसलिये करण ने झूठा वीडियो बनाया है.

9:40 करण पृथ्वी को कहता है कि वो अगर खुद अपनी सच्चाई नही बताएगा तो वो खुद उस लड़की को सबके सामने लेकर आएगा जो उस वीडियो में हैं. जो सुन पृथ्वी डर जाता है. पृथ्वी सोचता है कि अगर किसी ने तापसी को बेहोशी की हालत में देख लिया तो उस पर लोगो का शक यकीन में बदल जाएगा.

9:45 शर्लिन तापसी को अलमारी में जैसे ही बंद करने जाती है कि अचानक तापसी को होश आ जाता है, तापसी शर्लिन पर हमला कर देती है और वहां से भागने की कोशीश करती है.पृथ्वी को डर ये भी है कि कहीं लोग शर्लिन को भी तापसी के साथ देख लेगें तो शर्लिन का सच भी लोगो के सामने आ जाएगा.

9.55 करण को रोकने के लिये पृथ्वी उससे झूठी लड़ाई लड़ता है लेकिन लोगो के बीच बचाव से करण और पृथ्वी किसी तरह अलग होते है ऋषभ प्रीता को समझाता है कि वो अब तो समझ जाए लेकिन टूटे रिश्तों के दर्द स फैमली को बचाने के लिये प्रीता ऐसा नही करती है और इंतजार करती है कि किसी तरह पृथ्वी की सच्चाई लोगो के सामने आ जाए.क्योंकि करण भी उसका अच्छा दोस्त है जिसे वो छोड़ नही सकती है.

10. करण अपना फाइनल स्ट्रोक खेलता है और तापसी को लोगो के सामने लेकर आता है. प्रीता तापसी से रिक्वेस्ट करती है कि वो सच बोले तापसी सारी सच्चाई घरवालों के सामने रखती है वो बताती है कि कैसे पृथ्वी ने उसे जान से मारने की कोशीश की है. वो बताती है कि कैसे पृथ्वी के द्वारा जख्मी हुई. ये सुन घरवाले पृथ्वी पर आरोप लगाते हैं लेकिन तभी कुछ ऐसा होता है जिसके बाद पृथ्वी की कहानी ही बदल जाती है.

Tags

Advertisement