नई दिल्ली: Kundali Bhagya 3 September 2018 Full Episode Written Update: कुंडली भाग्य 3 सितंबर 2018, ऋषभ प्रीता को पुलिस स्टेशन के बाहर मिलता है वो उससे कहता है कि वो उसका शुक्रगुजार है कि उसने करण के लिये उस लड़की के कार का नंबर ले लिया जिसने करण को फंसाया है. ऋषभ उसे कहता है कि अपने अपमान के बाद भी वो लूथरा के सम्मान के लिये लड़ी उसके लिये वो उसे कभी नही भूल सकता. वो कहता है कि बुरे वक्त में ही अपनों का पता चलता है.प्रीता कहती है कि उसे तो दुख है कि उसे अभी तक करण को जेल से बाहर होना चाहिये था और वो उसे अब तक जेल से बाहर निकाल नही पाई है.
9.35 कुंडली भाग्य 3 सितंबर 2018, सृष्टी करण को कहती है कि पृथ्वी ने सरला को कैसे भड़काया है कि करण ने प्रीता का अपमान किया और फिर भी वो उससे मिलने जेल गई. करण को पृथ्वी पर गुस्सा आता है. प्रीता करण से मिलने आती है करण प्रीता से कहता है कि जब वो उससे ये कहती है कि मीडिल क्लास लड़कियों को अपनी इज्जत बचानी होती है ऐसे में वो उसकी मदद क्यों कर रही है.
9.40 कुंडली भाग्य 3 सितंबर 2018, प्रीता करण को कहती है कि वो उसे बहुत याद करती है वो कहती है कि वो जैसे उससे लड़ता है. वो कहती है कि उसे उसकी बहुत याद आती है. क्योंकि वो जानती है कि वो अकेला ऐसा है जो उसकी जिंदगी में सबकुछ है. करण प्रीता के मुंह से ये बाते सुन खुश हो जाता है वो कहता है कि अगर प्रीता उसके साथ है तो कोई भी उसका कुछ नही बिगाड़ सकता है.
9.45 कुंडली भाग्य 3 सितंबर 2018, प्रीता ने मोनिशा के बॉयफ्रैंड के कार का नंबर ऋषभ को देती है वहीं उसकी कार पृथ्वी के घर के बाहर खराब हो जाती है पृथ्वी मोनिशा और उसके दोस्त को अपनी कार से घर छोड़ देता है. ऋषभ और सृष्टी कार से उस नंबर का पता लगाने के लिये जाते है कि उन्हे मोनिशा का घर दिखता है. और वो दोनो वहां रूक जाते हैं.
9.50 कुंडली भाग्य 3 सितंबर 2018, प्रीता घर जाती है जहां सरला उसे बिना बोले कहती है कि उसे समान लाने में इतना लेट क्यों हुआ. दादी प्रीता को अकेले में समझाती है कि अगर किसी बेकसूर को बचाने के लिये झूठ बोला जाए तो वो झूठ सच के भी बढ़कर होता है. वो कहती है कि वो करण को बचा ले क्योंकि सरला जो कर रही है वो ज़िद है. बाद में सरला ही उसे बोलेगी की अगर वो जानती थी की करण ने कोई गुनाह नही किया है तो वो उसे बचाया क्यों नही.
9.55 सृष्टी ऋषभ के साथ मोनिशा के घर घूस जाती है. मोनिशा करण के भाई को पहचान लेती है. ऋषभ मोनिशा से सवाल करता है और कहता है कि उसे उसकी ओरिजल आई डी प्रूफ देखना है. मोनिशा समझ नही पाती है कि अचानक से ऐसा क्या हुआ.वहीं ऋषभ सोचता है कि कैसे करण ने उसे बार बार ये कहा था कि उसने कुछ नही किया बल्कि उसे फंसाया जा रहा है.पृथ्वी प्रीता को फोन कर कहता है कि करण एक रेपिस्ट है और वो उससे मिलने ना जाए लेकिन प्रीता उसे करारा जवाब देती है.
10 कुंडली भाग्य 3 सितंबर 2018, करण को जेल में प्रीता के साथ बिताए वो पल याद आते हैं वही प्रीता भी अपने कमरे में बैठकर सोचती है कि करण ऐसा मजबूर बिलकुल अच्छा नही लगता है वो कहती है कि वो तो वैसे ही उससे लड़ते हुए ही अच्छा लगता है. दूसरी तरफ मोनिशा सृष्टी और ऋषभ से पूछती है कि वो क्या चाहते हैं. ऋषभ उसे कहता है कि वो उससे डील करता है वो सिर्फ पैसा बोले. प्रीता पृथ्वी को कहती है कि वो उसका पीछा कर रहा है
भोजपुरी हॉट केक अक्षरा सिंह ने ऑफ शोल्डर टॉप में शेयर की फोटो, फैंस बोले- So hot
वीडियो में पीएम मोदी और सीएम योगी को लेकर बातें की गई है। युवाओ का…
चीन में ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस (HMPV) के कारण लोग दहशत में हैं। यह वायरस लोगों…
रमेश बिधूड़ी के उतरने से कालकाजी हॉट सीट बन गई है। यहां से कांग्रेस ने…
अगर आपके फोन में स्टोरेज की समस्या है या हर बार कैब बुकिंग के लिए…
अमेरिका में जहां 20 जनवरी को नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह होना…
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म "गेम चेंजर" के प्रमोशन में व्यस्त…