Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kundali Bhagya 3rd October 2018 Full Episode Written Update: कैसे बचेगा करण मोनिशा की चाल से

Kundali Bhagya 3rd October 2018 Full Episode Written Update: कैसे बचेगा करण मोनिशा की चाल से

Kundali Bhagya 3rd October 2018 Full Episode Written Update: कुंडली भाग्य 3 अक्टूबर 2018, मोनिशा को जाल में फंसाने के लिये लूथरा एक से बढ़कर एक चाल चलते हैं लेकिन चलाक मोनिशा हर चाल को फेल कर देती है ऐसे में कौन है जो बचाएगा करण को मोनिशा से.

Advertisement
Kundali Bhagya 3 October  Full Episode Written Update: how karan safe from monisha game  
  • October 3, 2018 9:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Kundali Bhagya 3rd October 2018 Full Episode Written Update: कुंडली भाग्य 3 अक्टूबर 2018, चलाक मोनिशा शर्लिन के कहने पर किचन जाती है लेकिन वहां सृष्टी समीर के साथ मिलकर उसपर मीठा दूध पलट देती है जिससे मोनिशा का गुस्सा सातवे आसमान में पहुंच जाता है. वो चिल्लाते हुए वहां से बाहर निकलती है. समीर और सृष्टी छुप जाते हैं. तभी उसके सामने से शर्लिन आ जाती है.

9.35 कुंडली भाग्य 3 अक्टूबर 2018 शर्लिन को देखकर करीना राखी से कहती है कि उन लोगो ने शर्लिन को भी कुछ नही बताया है वो कहती है कि शर्लिन के सामने भी वो लोग मोनिशा की झूठी तारिफ करेगें. वही शर्लिन को देखकर मोनिशा गुस्सा हो जाती है उसे लगता है कि शर्लिन की चाल थी उसपर मीठा दूध फेंका होगा. वो शर्लिन से लड़ती है और उसे कहती है कि वो उसकी मदद कर रही है जिसे घर वाले सुन लेते हैं.

9.40 कुंडली भाग्य 3 अक्टूबर 2018 मोनिशा से प्रीता पूछती है कि वो किस तरह से शर्लिन की मदद कर रही है लेकिन मोनिशा बात बदल देती है वो उसे कहती है कि शर्लिन नही चाहती है कि वो उसकी देवरानी बने और इसलिये वो उसी की बात दोहरा रही थी. कुंडली भाग्य घर वाले मोनिशा की बात मान लेती है. वो उसके कपड़े चेंज करवाने गेस्ट रूम में ले जाते हैं. जहां करीना आंटी के साथ सृष्टी कमरे में होती है.

9.45 सृष्टी करीना को शुक्रिया कहती है करीना समझ जाती है और वो उसे माफ कर देती है. वहीं जब मोनिशा कपड़े बदल रही होती है तो उस कमरे में पृथ्वी दबे पांव आ जाता है वो देख नही पाता है कि वहां पहले से ही सृष्टी और करीना बुआ मौजूद है जैसे ही मोनिशा वाशरूम से बाहर निकलती है वो अचानक पृथ्वी को सामने देखकर हैरान हो जाती है.

9.50 कुंडली भाग्य 3 अक्टूबर 2018 मोनिशा चलाकी से पृथ्वी के सामने करीना बुआ का नाम लेती है जिससे पृथ्वी समझ जाता है कि कमरे में वो लोग भी मौजूद है. सृष्टी पृथ्वी को कहती है कि क्या उसे नही पता है किसी के कमरे में कैसे आते हैं करीना भी पृथ्वी से सवाल करती है लेकिन वो वहां से बहाना बनाकर निकल जाता है. 

9.55 पृथ्वी को कमरे के बाहर प्रीता मिलती है. प्रीता को भी पृथ्वी को उस कमरे के बाहर देखकर आश्चर्य होता है वो उससे सवाल करती है कि वो वहां कैसे आया. पृथ्वी उसे कहता है कि वो उसे ही देखने आया था. उन दोनो को बात करते हैं तो करण देख लेता है करण को देखकर पृथ्वी उसे जलाने के लिये जानबूझकर प्रीता से रोमांटिक बात करता है. करण को जलन होता है. तो वहीं प्रीता को ठीक नही लगता है वो बहाना बनाकर वहां से निकल जाती है. प्रीता के जाने के बाद करण पृथ्वी को कहता है कि वो उसके घर में प्रीता को छूने की भी कोशीश ना किया करे. 

10. कुंडली भाग्य 3 अक्टूबर 2018 दूसरी तरफ मोनिशा का बॉयफ्रैंड उसके घर जाता है जहां उसे मोनिशा नही मिलती है. वो मोनिशा को घर में ना देखकर परेशान हो जाता है. वो टेबल पर पड़ा उसका और करण के नाम का सगाई कार्ड देखकर मोनिशा पर शक करता है कि वो हो सकता है कि करण के लिये उसे धोखा दे रही हो.

भोजपुरी सेंसेशन अक्षरा सिंह की क्यूटनेस पर आ जाएगा दिल, देखिए उनका मजेदार वीडियो

https://www.youtube.com/watch?v=Dc0tlVdU0as

Tags

Advertisement