Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kundali Bhagya 3 December 2018 Full Episode Written Update: जानकी को आया होश क्या खुल जाएगा पृथ्वी और शर्लिन का राज 

Kundali Bhagya 3 December 2018 Full Episode Written Update: जानकी को आया होश क्या खुल जाएगा पृथ्वी और शर्लिन का राज 

Kundali Bhagya 3 December 2018 Full Episode Written Update : कुंडली भाग्य 3 दिसंबर 2018 पूर्ण एपिसोड लिखित अपडेट, करण प्रीता को लेकर अकेले कमरे में जाता है वो उससे पूछता है कि वो उसके साथ ऐसा व्यवहार क्यों कर रही है.

Advertisement
Kundali Bhagya 3 December 2018 Full Episode Written Update: janki come on conscious now the secret of prithvi and sharlin is open 
  • December 3, 2018 10:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Kundali Bhagya 3 December 2018 Full Episode Written Update: पृथ्वी देखता है कि जानकी को पूरा मॉल बचाने में वगा है. वो मौका देखकर वहां से भागने की कोशीश करता है. वो भाग कर उस दुकान में आ जाता है जहां पूरा घर शॉपिंग कर रहा होता है. लेकिन वहां पहले से ही गुंडे होते हैं जो पृथ्वी को भी कैद कर लेते हैं. कुडंली भाग्य पृथ्वी को समझ नही आता है कि वो क्या करे. घरवाले उससे जानकी के बारे में पूछते हैं क्योंकि वो ही जानकी को लेकर निकला था. गुंडे शाप में से सारी जूलरी निकाल रहे होते हैं राखी उन्हे कुछ गहने छोड़ जाने के कहती है जिसके बाद समीर उन्हे चुप कराता है.

9.35 कुडंली भाग्य करण प्रीता को लेकर अकेले कमरे में जाता है वो उससे पूछता है कि वो उसके साथ ऐसा व्यवहार क्यों कर रही है. वो उससे कहता है कि आखिर वो उसे इग्नोर क्यों कर रही है. कुडंली भाग्य प्रीता उसे कहती है कि वो उससे नाराज इसलिये है क्योंकि उसने उसे मंगलसूत्र पहनाने की कोशीश की है. करण ये सुनकर गुस्सा हो जाता है वो कहता है कि मंगलसूत्र पहनाने से शादी नही होती है वो उसे कहता है कि मंत्रों के साथ अगर मंगलसूत्र पहनाया जाए. तो शादी हो जाती है जिसे सुन प्रीता थोड़ा रिलैक्स हो जाती है. 

9.40 मॉल के लोग जानकी को लेकर डॉक्टर के पास ले जा रहे होते हैं कि अचानक वो लोग गुंडो को देख लेते हैं और जानकी को वहीं छोड़कर भाग जाते हैं. रास्ते में लेटी जानकी से वहां से भागती शर्लिन की टक्कर हो जाती है. कुडंली भाग्य जानकी को उसी वक्त होश आता है और वो शर्लिन का पैर पकड़ लेती है. शर्लिन उसे कहती है कि वो जिस प्रीता के लिये अपनी ये हालत कर रखी है उससे तो उसका खून का रिश्ता भी नही है जिसे सुन जानकी एक बार जोर से प्रीता का नाम चिल्लाती है. 

9.45 कुडंली भाग्य जानकी को चिल्लाते देख शर्लिन के तो होश ही उड़ जाते हैं वो समझ नही पाती है कि अब आगे क्या होगा. क्योंकि जानकी के पास उसका और पृथ्वी का सार काला चिट्ठा है. वो जानती है कि शर्लिन पृथ्वी के बच्चे की मां बनने वाली है. वो किसी तरह उससे अपना पैर छुड़वाकर भागने की कोशीश करती है. जानकी शर्लिन का पीछा करती है. वो कहती है कि प्रीता के लिये वो अपनी जान भी देने के लिये तैयार है. 

9.50 कुडंली भाग्य जूलर की दुकान में अचानक ऋषभ पहुंचता है. ऋषभ को फोन पर बात करता देख गुंडे उसे घेर लेते हैं. एक गुंडा उसे पहचान लेता है और कहता है कि इसका भाई बड़ा क्रिकेटर है वो उसे करण की फोटो भी दिखाता है. गुंडा उसे कहता है कि उसने करण को नीचे उसकी बीवी के साथ देखा है. बीवी का नाम सुनकर घरवाले हैरान रह जाते हैं. 

10 कुडंली भाग्य करण प्रीता को कहता है कि वो जाने से पहले उसे ये बता जाए की वो उससे प्यार करती है कि नही. प्रीता कहती है कि वो सिर्फ पृथ्वी से प्यार करती है. जिसे सुन करण गुस्सा हो जाता है वो कहता है कि वो भी उससे प्यार नही करता है अगर करता तो वो सबके सामने उसे मंगलसूत्र पहनाता ना कि अकेले कमरे में.

Kundali Bhagya 30 November 2018 Full Episode Written Update: करण ने प्रीता को पहनाया मंगलसूत्र

https://www.youtube.com/watch?v=dISBMIWUfNw

Tags

Advertisement