नई दिल्ली : बातों ही बातों में करण भले ही ये पृथ्वी को ये चैंलेज कर देता है कि वो उसकी और प्रीता की सगाई नही होने देगा लेकिन ये बात वो भी जानता है कि ये काफी मुश्किल काम है. करण को हालांकि एक ऐसा सबूत मिल जाता है जिससे वो पृथ्वी पर कोई ना कोई आरोप तो सिद्द कर ही सकता है. दरअसल वो पृथ्वी को अपनी पुरानी गर्लफ्रैंड से मिलते देख लेता है और उस लड़की से बात करके पृथ्वी की हकीकत प्रीता के सामने लाने की प्लानिंग करता है, लेकिन क्या ये सबूत काफी है प्रीता की सगाई तुड़वाने के लिये.
सरला प्रीता की सगाई की खबर को लेकर लूथरा हाउस जाती है जहां राखी जी सरला की बात से काफी खुश होती है वो कहती है कि अगर सरला जी को किसी भी आर्थिक मदद की जरूरत है तो खुल कर बता दे लेकिन सरला जी उन्हे मना कर देती है. पैसों की मदद की बात करीन सुन लेती है और सरला को काफी खरी खोटी सुनाती है लेकिन सरला पलट कर करीना की काफी बेज्जती करती है. जिससे वो गुस्सा हो जाती है. शर्लिन पृथ्वी को बताती है कि कैसे ऋषभ और करण उसकी बुराई कर रहे थे, और कह रहे थे कि वो किसी भी हालत में प्रीता की सगाई उससे नही होने देगें लेकिन पृथ्वी कहता है कि वो तीन दिनों तक ऐसा बन कर रहेगा कि किसी को उसपर चाह कर भी कोई गलती नही निकाल पाएगा और फाइनली उसकी और प्रीता की सगाई हो कर ही रहेगी .
पृथ्वी ऋषभ शर्लिन और प्रीता साथ होते हैं लेकिन पृथ्वी जानबूझकर कहता है कि आखिर करण कहां हैं ऋषभ को पृथ्वी के करण के बारे में पूछने का अंदाज ठीक नही लगता है, पृथ्वी ऋषभ से कहता है कि करण को किसी योगा क्लास की जरूरत है क्योंकि उसका दिमाग हमेशा गरम रहता है, वो लगातार करण के लिये बुरा कहता है जिसे ऋषभ बिलकुल बर्दाश्त नही करता है. लेकिन उसे अपनी मां राखी के बोले शब्द भी याद होते हैं कि किसी भी तरह पृथ्वी और करण को मिलाना होगा वरना प्रीता से शादी के बाद मिलना मुशकिल हो जाएगा.
वहीं करण पृथ्वी की एक्स गर्लफैंड से दोस्ती करने में कामयाब हो जाता है वो उसे बताता है कि जिस पृथ्वी ने अभी उससे अपने प्यार का इजाहार किया है उसकी तीन दिनों बाद सगाई होने वाली है. जिसे सुन वो लड़की परेशान हो जाती है और करण को कहती है किसी भी तरह वो उसकी मदद करे कि वो पृथ्वी को दोबारा पा सके. उस लड़की की मुंह से ये बात सुनकर करण को तो लगता है जैसे उसकी लॉटरी ही लग गई है.लेकिन क्या करण की ये चाल हो पाएगी कामयाब. क्या करण रोक पाएगा प्रीता और पृथ्वी की सगाई.
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…
साक्षी महाराज ने मंच से कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि भारत भूमि पर पैदा…
महाकुंभ के महामंच सम्मेलन में अटल अखाड़ा के आचार्य विश्वातमानंद सरस्वती जी ने सनातन धर्म…
वैसे तो आप सभी जानते हैं कि शादीशुदा जिंदगी के लिए शारीरिक संबंधों का आनंद…