Kundali Bhagya 29 October 2018 Full Episode Written Update:
नई दिल्ली : Kundali Bhagya 29 October 2018 Full Episode Written Update:
9.30 करण ऋतविक को उसके घर के बाहर छोड़ता है वो बाहर निकल कर उसे गले लगाता है जिसे वहां से गुजर रही शर्लिन देख लेती है वो परेशान हो जाती है कि आखिर ऋतविक के साथ वो क्या कर रहा है वो जानना चाहती है कि उन लोगो के बीच क्या चल रहा है वो कार से उतर कर करण की कार के पास जाती है जहां करण ऋषभ के फोन पर उसे सारी चाल को दोबारा बोलता है वो कहता है कि वो ऋतविक को बहुत सारा पैसा देगा और वो उस असली आदमी का पूरा नाम बता देगा जिसने उसे फंसाने के लिये ऋतविक को मोहरा बनाया है. ये सारी बात शर्लिन सुन लेती है वो परेशान हो जाती है.
9.35 करण कहता है कि सगाई की पार्टी में ऋतविक उन लोगो की तरफ से न्योता मिला है उसे पार्टी में देखकर सब हैरान हो जाएंगे. वो लोग खुश हो जाते हैं. और करण को जल्दी आने के लिये कहते हैं करण प्रीता को कहता है कि वो उसका इंतजार करे प्रज्ञा कहती है कि वो उसका इंतजार करेगी. सृष्टी कहती है कि उसे भूख लगी है वो कुछ खाने के लिये किचन में जाती है जहां समीर उसके पीछे जाता है. कमरे में ऋषभ और प्रीता अकेले हो जाते हैं हड़बड़ी में दोनो की टक्कर हो जाती है जिसके बाद रोमांस की सीन होता है.
9.40 शर्लिन जल्दी से अपने कार में आती है और फोन ढ़ूढ़ती है लेकिन उसे फोन नही मिलता है वो किसी भी तरह पृथ्वी को सारी बात बताना चाहती है लेकिन उसे पोन नही मिलता है. पृथ्वी की आंख फड़कनी बंद हो जाती है वो सोचता है कि शायद जो बला थी वो टल गई वो सोचता है जब वो प्रीता से मिलेगा तो क्या पहन कर मिलेगा. वो सोचता है कि उन दोनो की जोड़ी कितनी सुंदर लगेगी वो ये सब बताने के लिये प्रीता को फोन करता है.
9.45 प्रीता को फोन करते वक्त उसका फोन बिजि हो जाता है शर्लिन उसे फोन करती है लेकिन फोन नही लगता है. वहीं शर्लिन का फोन देख पृथ्वी परेशान हो जाता है वो उसका फोन नही उठाता है. शर्लिन परेशान हो जाती है.
9.50 पृथ्वी का मूड प्रीता से रोमांटिक बात करने का होता है वो उसे कॉल करता है लेकिन पृथ्वी का नाम देखकर फोन करण उठा लेता है. पृथ्वी बिना अवाज सुने पहले तो प्रीता को गाना सुनाता है. फिर उसे कहता है कि उसे उसकी सारी फेवरेट चीजो का नाम लेता है. करण ये सब सुनकर गुस्सा हो जाता है. वो उसे अवाज बदल कर ढेर सारी बाते भली बुरी सुनाता है वो कहता है कि प्रीता उससे नफरत करती है.
9.55 पृथ्वी को ये सब कुछ अजीब सा लगता है वो पूछता है कि कौन बोल रहा है जिसके बाद करण कहता है कि वो प्रीता की दोस्त है और प्रीता ने उससे सारी बात शेयर करती है वो कहता है कि क्योंकि प्रज्ञा एक अच्छे घर की लड़की है इसलिये उसे मना नही कर पा रही है. लेकिन पृथ्वी उसकी बात नही मानता है वो उसे डांटता है जिसके बाद करण के सब्र का बांध टूट जाता है.
10 करण पृथ्वी को बता देता है कि वो करण बोल रहा है वो कहता है कि वो प्रीता की जिंदगी से चली जाए क्योकि वो प्रीता को मैच नही करता है. करण कहता है कि प्रीता सुबह से उसके घर में हैं वो कहता है कि प्रीता का सपना देखना भूल जाए. पृथ्वी को गुस्सा आ जाता है वो उसे कहता है कि वो किसी भी हालत में प्रीता से बात करके रहेगा. वहीं शर्लिन उसे फोन कर कर के परेशान हो जाती है लेकिन पृथ्वी उसका फोन नही उठाता है. पृथ्वी बार बार प्रीता को फोन करता है.
https://www.youtube.com/watch?v=2CpGPZbl-KY