नई दिल्ली: Kundali Bhagya 29 November 2018 Full Episode Written Update कुंडली भाग्य प्रीता जानकी को लेकर मॉल घूमाने जाती है लेकिन पृथ्वी भी उसके साथ हो लेता है वो सोचता है इसी बहाने वो प्रीता के साथ समय बिता लेगा लेकिन सृष्टी कुछ ऐसा गेम खेलती है कि जानकी को लेकर पृथ्वी को अकेले ही जाना पड़ता है. जानकी को लेकर पृथ्वी चला जाता है लेकिन वो उसे कोसता रहता है वो उसे कहता है कि वो आज उसका खेल खत्म कर देगा. पृथ्वी के पास शर्लिन का फोन आता है वो उसके पास आती है और उसे कहती है कि उसने सृष्टी को प्रीता को ये बोलते देखा है कि वो उसकी शादी पृथ्वी से नही होने देगी. वो पृथ्वी को कहती है कि वो जब से प्रीता के पीछे पागल हुआ है उसका दिमाग चलना बंद हो गया है.
9.35 पृथ्वी शर्लिन को कहता है कि वो सच कह रही है वो कहता है कि वो पहले उसकी और ऋषभ की शादी करवाएगा फिर वो प्रीता से शादी करेगा. वो कहता है कि वो आज जानकी का खेल खत्म करेगा. कुंडली भाग्य वो कहता है कि वैसे भी शर्लिन उसके बच्चे की मां बनने वाली है शर्लिन उसे डांटती है कि वो जानकी के सामने ये बात ना करे लेकिन पृथ्वी कहता है कि बच्चे वाली बात उसने खुद जानकी को ये बात बताई थी . शर्लिन इस बात के लिये उसे डांटती है. वो शर्लिन को बताता है कि जानकी की तबियत जल्द ही ठीक हो जाएगी और अब उसे जान से मारना जरूरी है.
9.40 सृष्टी प्रीता को कहती है कि उसकी और करण की जोड़ी शानदार वो कहती है कि वो पृथ्वी के साथ पूरी जिंदगी खराब करने से अच्छा है वो करण से शादी करके एक अच्छी जिंदगी जिए. कुंडली भाग्य करण और ऋषभ समीर का मजाक बना रहे होते हैं. कि प्रीता सृष्टी की बात सोचने लगती है कि वो करण के साथ अच्छी लगेगी. करण समझ जाता है कि प्रीता कुछ सोच रही है वो उसके पास जाता है और उससे पूछता है लेकिन वो मान कर देती है. करण उसके लिये जूलरी पंसद करता है जिसे देख सरला को कुछ अलग सा लगता है.
9.45 पृथ्वी जानको को लेकर जाता है वो शर्लिन को कहता है कि वो वहां से कहीं दूर चली जाए क्योंकि वो जानकी का काम तमाम करने जा रहा है. वो जाते जाते जानकी को कहता है कि वो हमेशा उसी के बारे में सोचता है कि उसे कभी होश आ जाता तो उसका क्या होता. वो कहता है कि ना तो वो अपने बच्चे के बारे में सोच पा रहा है और ना ही अपने प्यार प्रीता के बारे में वो कहता है कि अब वो उसे जिंदा नही छोड़ेगा.
9.50 करण को प्रीता के लिये कुछ भी पंसद नही आता है वो दुकान के मालिक से मिलने के लिये कहता है लेकिन सेल्स गर्ल कहती है कि वो कहीं गये हुए हैं. प्रीता को ये सब देखकर शर्म आती है वो वहां से चली जाती है करण भी प्रीता के पीछे चला जाता है. कुंडली भाग्य उन दोनो को साथ देखकर राखी सरला से कहती है कि अगर प्रीता का रिश्ता पृथ्वी से नही हुआ होता तो वो करण के लिये उसका रिश्ता मांग लेती. वो जानने की कोशीश करती है कि क्या सरला इस बात पर हां कर देती.
9.55 ऋषभ सृष्टी से कहता है कि सब लड़किया कुछ ना कुछ ले रही है वो कहता है कि वो भी अपने लिये कुछले ले वो सृष्टी को रिंग लेने के लिये कहता है सृष्टी कहती है कि उसे रिंग काफी पंसद हैं और वो डिजाइन देखने चली जाती है. समीर ऋषभ से कहता है कि उसे कैसे पता कि सृष्टी की क्या पंसद है वो कहता है कि उसने अंदाज लगाया था. कुंडली भाग्य ऋषभ समीर से कहता है कि उसके दिल में बहुत कुछ है लेकिन वो चाह कर भी प्रीता को नही बता पाया.
10 सरला राखी के सवाल का जवाब नही दे पाती है वहीं दुकान के लोग प्रीता को लूथरा की बहु समझते हैं. लेकिन राखी कहती है कि वो चाहती तो प्रीता को ही थी लेकिन उसकी बहु कोई और है. कुंडली भाग्य सरला कहती है कि अगर राखी करण के लिये उसका हाथ मांगती तो वो कभी मना नही करती जिसे सुन राखी खुश हो जाती है.
तिरुवनंतपुरम। मलयालम सिनेमा के प्रसिद्ध लेखक वासुदेवन नायर का निधन हो गया है। उन्होंने 91…
वैसे तो क्रिसमस ईसाइयों का त्योहार है लेकिन इसके जश्न में दुनियाभर के कई धर्मों…
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि वैसे खंभों पर तार ‘बिछाया’ नहीं…
रुद्राक्ष बाबा के नाम से मशहूर शिव योगी मौनी महाराज ने हवा में त्रिशूल लहराते…
माकन ने कहा कि आज दिल्ली में पार्टी की जो हालत है और हम यहां…
शिक्षा मंत्रालय ने 5वीं और 8वीं कक्षा के छात्रों को लेकर नियमों में बदलाव किया…