Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kundali Bhagya 29 March 2018 Full Episode Written Updates: चालबाज पृथ्वी की साजिश का शिकार होगी प्रीता?

Kundali Bhagya 29 March 2018 Full Episode Written Updates: चालबाज पृथ्वी की साजिश का शिकार होगी प्रीता?

Kundali Bhagya 29 March 2018 Full Episode Written Updates: पृथ्वी पृथ्वी प्रीता के घर जाकर सगाई की डेट फाइनल करता है और प्रीता के साथ डिनर डेट पर जाने के लिये भी सरला जी से इजाजत मांगता है वो जानकी को देखने के बहाने उसके कमरे में जाता है और कहता है कि वो उनकी प्रीता को शादी के बाद छोड़ देगा जिसे सुन अचानक बेजान जानकी के पैरों में हलचल होती है और वो उसे जोर की लात भी मारती है.

Advertisement
  • March 29, 2018 10:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली :पृथ्वी प्रीता के साथ अपनी सगाई की तारिख पक्की कराने उसके घर जाता है लेकिन सृष्टी प्रीता को समझाती है कि पृथ्वी उसके लिये अच्छा लड़का नही है वो कहती है कि शादी के बाद वो उसके जुल्म सहेगी और आदत के अनुसार किसी को कुछ नही बताएगी, सृष्टी प्रीता को समझाती है कि वो पृथ्वी से शादी ना करे. लेकिन प्रीता उसे कहती है कि पृथ्वी को अपने किये का पछतावा था और उसने सबके सामने माफी भी मांग ली थी.

राखी जी चाहती है कि करण और ऋषभ पृथ्वी के साथ कुछ समय बिताए वहीं पृथ्वी चाहता है कि वो प्रीता को लेकर कहीं डिनर पर जाए सरला जी उस जगह का पता करण को भी दे देती है कि वो दोनो भी पृथ्वी और प्रीता के साथ समय बिताए जिससे उन लोगो के बीच की कड़वाहट कुछ कम हो.

पृथ्वी जानकी से मिलने के बहाने उसके कमरे में जाता है और उसके हालत पर खूब हंसता है. पृथ्वी जानकी को बताता है कि वो कैसे प्रीता की जिंदगी शादी के बाद खराब कर देगा और अपनी बेज्जती का बदला लेगा. वो जानकी को कहता है कि वो प्रीता से प्यार नही करता है, जानकी को काफी भला बुरा कहकर वो जैसे ही बाहर जाने के लिये मुड़ता है अचानक बेजान पड़ी जानकी के पैरों में हलचल होती है और वो उसे जोर से लात मारती है.

जानकी के लात मारने से पृथ्वी गिर जाता है जिसके शोर से पूरा घर इकट्ठा हो जाता है. सृष्टी कहती है कि जानकी ने पृथ्वी को लात क्यों मारा बात संभालते हुए पृथ्वी कहता है कि शायद वो ये बताना चाहती है कि उसके पैरों की मूवमेंट हो रहा है. प्रीता करण को बताती है कि जानकी ने पृथ्वी को लात मारा जिसे सुनकर करण खूब हंसता है, प्रीता करण को बताती है कि तीन दिनों के बाद प्रीता और पृथ्वी की सगाई है. और वो उसके साथ डिनर डेट पर भी जा रही है. जिसे सुन करण खामोश हो जाता है वो कहता है कि आखिर क्यों वो परेशान हो रहा है अच्छा ही है अब प्रीता से उसका पीछा छूट जाएगा.

Tags

Advertisement