नई दिल्ली: Kundali Bhagya 29 june 2018 Full Episode Written Update, 9.30 एक तरफ शर्लिन के प्रैग्नेंसी की खबर प्रीता को लग जाती है और वो सोच में पड़ जाती है कि वो क्या करे वहीं शर्लिन की मां अस्पताल पहुंच जाती है. जहां से वो शर्लिन को फोन करती है. लेकिन शर्लिन उन्हे मना लेती है कि डॉक्टर ने कहा है कि वो बिलकुल ठीक है जिसके बाद उसकी मां उसे कहती है कि ये अच्छा है कि उसे सेहत का कोई इश्यु नही है वो उसे लेकर शॉपिंग करने जाती है.
9.35 शर्लिन पृथ्वी को फोन करती है और उसे अस्पताल आने के लिये कहती है. पहले तो वो नही मानता है लेकिन शर्लिन की धमकी से वो मान जाता है. प्रीता अस्पताल की रिसेप्शनिस्ट को शर्लिन की फोटो दिखा कर पक्का करती है कि शर्लिन ही प्रैग्नेंट है जिसपर वो हामी भरती है.
9.40 शर्लिन की मां उसे लूथरा हाउस जाने के लिये कहती है लेकिन शर्लिन का डॉक्टर से मिलना ज्यादा जरूरी होती है. वो अपनी मां को समझा कर वहां से विदा कर देती है.
7.45 करण से शर्लिन की स्लैम बुक नही खुल पाती है जिसके बाद वो एक चाभी बनाने वाले को बुलाता है वो शर्लिन की स्लैम बुक खोल देता है वहीं समीर भी करण के कमरे में आ जाता है करण उसे शर्लिन की स्लैम बुक के बारे में सब बता देता है.
7.50 स्लैम बुक जैसे ही खुलती है प्रीता करण के कमरे में पहुंच जाती है. करण प्रीता को स्लैम बुक खोलने के लिये देता है लेकिन स्लैम बुक के अंदर शर्लिन और ऋषभ की प्यार भरी बाते लिखी होती है और ऋषभ के साथ शर्लिन की फोटो लगी होती है.
7.55 प्रीता भी समझ जाती है कि दाल में कुछ काला है वो करण को अस्पताल वाली बात बताने आती है लेकिन शर्लिन की स्लैम बुक देखकर वो भी दंग रह जाती है. पृथ्वी शर्लिन से काफी खुशी से मिलता है जिससे ये पता चल जाता है कि पृथ्वी ने कुछ तो खेल खेला है.
8. शर्लिन को पृथ्वी बताता है कि कैसे उसने उसकी स्लैम बुक बदल दिया था. जिसे सुन वो लोग खुश हो जाते हैं. वहीं करण बौखला जाता है. प्रीता को अस्पताल की बात याद आती है. वो करण को वो सारी बात बताती है.
हाल ही में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर की सरकारी…
धनघटा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो भाजपा विधायक…
अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसी दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसने सभी को…
रूसी सैनिकों ने क्षेत्र में कीव के आक्रमण को पीछे धकेल दिया है। विशेषज्ञों ने…
नई दिल्ली: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव खत्म हो गए हैं. अब लोगों को…
भारतीय महिला हॉकी टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया…