Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kundali Bhagya 29 January 2019 Full Episode Written Updates : करण ने किया मोनिशा को शादी के लिये प्रपोज़

Kundali Bhagya 29 January 2019 Full Episode Written Updates : करण ने किया मोनिशा को शादी के लिये प्रपोज़

Kundali Bhagya 29 January 2019 Full Episode Written Updates : पृथ्वी शर्लिन की मदद से बिल्ला के फोन का मेमोरी कार्ड निकाल कर भागने में कामयाब हो जाता है. वहीं करण के हाथ कुछ ना लगने पर वो परेशान हो जाता है और गुस्से में मोनिशा के घर जाता है और उसे कहता है कि वो उससे शादी करने के लिये तैयार है लेकिन उसे ऋषभ के खिलाफ केस वापस लेने को कहता है जिसके लिये वो मान भी जाती है.

Advertisement
Kundali Bhagya 29 January 2019 Full Episode Written Updates : taking billa's phone from luthra house will prithvi and shalin run away
  • January 29, 2019 10:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली : Kundali Bhagya 29 January 2019 Full Episode Written Updates :

9.30 कल प्रीता रात में पानी लेने के लिये कीचन में जाती है लेकिन रास्ते में उसे करण के कमरे से किसी की अवाज आती है. प्रीता उसके कमरे में जाती है जहां उसे दिखाई तो कोई नही देता है लेकिन वो देखती हैकि नींद में करण उसका नाम ले रहा है. उसे लगता है कि करण उसे बुला रहा है प्रीता करण के पास जाती है और उसे कहती है कि उसे क्या हुआ है लेकिन सोया करण को उसकी अवाज नही आती है वो प्रीता का नींद में हाथ पकड़ लेता है. प्रीता का हाथ करण के हाथ में देखकर पलंग के पीछे छुपा पृथ्वी गुस्सा हो जाता है उसे लगता है कि किसी भी हालत में करण प्रीता का हाथ छोड़ दे लेकिन करण प्रीता को नही छोड़ता है जिसके बाद प्रीता उसे धक्का देती है और वो उठ जाता है. करण प्रीता को अपने पास देखकर खुश हो जाता है वो उससे पूछता है कि इतनी रात को वो उसके कमरे में कैसे आयी प्रीता उसे बताती है कि वो किसी की अवाज सुनकर वहां आई है. 

9.35 दोनो बैठकर बात कर रहे होते हैं कि अचानक वहां सृष्टी आ जाती है वो प्रीता से कहती है कि उसे डर लग रहा है. प्रीता समीर को भी उठा देती है तभी अचानक प्रीता का कॉकरोच दिखाई देता है और वो डर जाती है जिसके बाद करण उसकी इस हरकत पर डरता है. करण से प्रीता कहती है क वो बिल्ला का फोन चेक कर ले की वो ठीक जगह है की नही. लेकिन करण के काफी ढ़ूढ़ने के बाद भी उसे फोन नही मिलता है. वो सारे मिलकर फोन ढ़ूढ़ते हैं. 

Kundali Bhagya 28 January 2019 Full Episode Written Updates : फोन चोरी के इरादे से लूथरा हाउस में घुसा पृथ्वी 

9.40 घर में पहले से ही शर्लिन मौजूद होती है वो सोचती है कि कैसे भी पृथ्वी की मदद करे. शर्लिन पूरे घर की लाइट बंद कर देती है फ्युज निकाल कर वो सोचती है कि किसी भी तरह पृथ्वी इस अंधेरे का फायदा उठा कर वहां से निकल जाए. होता भी यही है पृथ्वी वहां से निकल जाता है लेकिन जाने से पहले वो बिल्ला का फोन घर पर ही छोड़ जाता है. जिसे करण देख लेता है वो सोचता है कि जिस फोन को उसने तकिये के नीचे रखा था वो खिड़की के पास कैसे पहुंच गया. 

9.45 पृथ्वी गाड़ी में बैठता है जिसके बगल में शर्लिन होती है वो शर्लिन को वहां देखकर हैरान सा रह जाता है वो सोचता है कि वो वहां क्या करने आई है शर्लिन उसे बताती है  कि वो लाइट जो गई थी उसका फ्युज उसी ने उखाड़ा था जिसे सुन पृथ्वी उसे गले लगा लेता है. पृथ्वी शर्लिन को कहता है कि उसने वक्त पर आकर उसकी जान बचा ली . शर्लिन पृथ्वी से कहती है कि जिस काम से वो लूथरा के घर गया था क्या वो काम हुआ. 

Kundali Bhagya 25 January 2019 Full Episode Written Updates: सृष्टी की तारीफ और करीना की बेइज्जती

9.50 करण प्रीता के साथ जाकर बिल्ला के फोन को हैकर्स को देता है जिसके बाद वो फोन खुल तो जाता है लेकिन उसके अंदर मैमोरी कार्ड  ना होने के कारण उसमें उसे कुछ नही मिलता है. करण परेशान और हताश हो जाता है वो बाहर आता है और पागलों की तरह चिल्लाने लगता है सब उसे समझाते हैं कि वो हौसला रखे लेकिन वो कहता है कि उसने दादी से वादा किया था की वो ऋषभ को जेल से किसी भी हालत में छुड़ा लेगा. करण गुस्सा होकर वहां से अकेला ही निकलता है प्रीता चाहती है कि वो उसके साथ जाए क्योंकि गुस्से में वो क्या ना कर ले लेकिन करण उसे अपने साथ नही ले जाता है. 

9.55 करण के जाने के बाद सृष्टी सोचती है कि वो उसे बता सकती थी कि उसने रात को घर में किसी के होने का एहसास हुआ था. रास्ते में करण को मोनिशा के बारे में सोचता है वो सोचता है कि कैसे सिर्फ मोनिशा के कहने पर ही ऋषभ को जेल हुई है करण को कुछ समझ में नही आता है कि वो क्या करे वो सीधे मोनिशा के घर जाता है. 

Kundali Bhagya 23 January 2019 Full Episode Written Updates : प्रीता को मिला बिल्ला का खोया फोन

10 मोनिशा दरवाजा खोलती है लेकिन करण को देखते ही उसे गुस्सा आ जाता है वो उसे कहती है कि वो किसी भी गलत फहमी से वहां आया हो लेकिन वो अपना बयान नही बदलेगी. वो कहती है कि वो वहां से चला जाए. लेकिन करण उससे उसकी भाषा में बात करता है वो उसे कहता है कि वो जानता है कि वो अपना बयान नही बदलेगी. वो मोनिशा से कहता है कि वो उससे शादी करेगा जिससे वो लूथरा की आधी जायदाद की मालकिन  हो जाएगी. मोनिशा कहती है कि उसे उसकी बात पर विश्वास नही है जिसके बाद करण लेता है एक ऐसा फैसला जिससे पूरा लूथरा हाउस  हैरान रह जाता है. 

 

 

Tags

Advertisement