मनोरंजन

Kundali Bhagya 28 September 2018 Full Episode Written Update: मोनिशा की चाल पड़ेगी उसी पर उल्टी

Kundali Bhagya 28 September 2018 Full Episode Written Update:

नई दिल्ली:

9.30 मोनिशा के घर में लूथरा लेडिस पूरा प्रयास करती है कि किसी भी तरह वो पार्टी में आए लेकिन मोनिशा नही मानती है काफी मुश्किलों के बाद करीना के कहने पर वो हां करती है. लूथरा लेडिस उसे उसकी सगाई का कार्ड पकड़ाती है जिसे देख कर वो परेशान हो जाती है. राखी मोनिशा से कहती है कि वो अपनी माता पिता को भी बुला ले लेकिन मोनिशा कहती है कि उसके मां पापा विदेश में रहते हैं लेकिन फोन पर वो लोग उसे आशिर्वाद दे दिया है. 

9.35 वो लोग मोनिशा के घर से बाहर निकलती है जहां बीच रास्ते में उन लोगो की कार खराब हो जाती है. वो लोग रास्ते में खड़े होते हैं कि वहां पृथ्वी आ जाता है पृथ्वी उन लोगो को कहता है कि वो उन लोगो को ड्राप कर देगा. रास्ते में पृथ्वी को पार्टी और मोनिशा के चीफ गेस्ट होने की बात पता चलती है. राखी पृथ्वी को भी पार्टी में बुलाती है. वो लोग जब रास्ते में होते हैं तो पृथ्वी के पास मोनिशा का फोन आता है लेकिन पृथ्वी उठा नही ुाता है. 

9.40 उन लोगो को ड्राप कर पृथ्वी मोनिशा के पास जाता है और उससे कहता है कि उसे पता है की शाम को उसे पार्टी में जाना है वो कहता है कि उसके बॉयफ्रैंड का मेल आया है वो मोनिशा से कहता है कि वो अपने बॉयफ्रैंड से बात कर ले लेकिन मोनिशा बताती है कि वो फोन नही उठा रहा है. पृथ्वी उसे बताता है कि उसका बॉयफ्रैंड विदेश गया है पृथ्वी कहता है कि वो रोका नही कर रही थी इसलिये उसने उससे झूठ बोला था कि उसका बॉयफ्रैंड पृथ्वी की कैद में हैं. 

9.45 वो मोनिशा को भरोसा दिलाता है कि वो उसकी शादी करण से नही होने देगा. वो कहता है कि वो उसपर भरोसा कर के सगाई कर ले और आज की पार्टी में चली जाए. मोनिशा मान जाती है. वही लूथरा लेडिस घर आती है जहां पूरे घरवाले उनका इंतजार करते हैं वो लोगो को बताती है कि कैसे कैसे उन लोगो को मोनिशा को मनाने में वक्त लग गया. पर वो आने के लिये मान गई है. 

9.50 घरवाले कहते है कि उन लोगो को जल्दी ही शाम की तैयारी करनी पड़ेगी क्योंकि वक्त कम है घर के सारे लोग घर की सजावट में लग जाते हैं. करण प्रीता से कहता है कि वो उसकी मदद करना चाहता है लेकिन प्रीता उसे मना कर देती है. 

9.55 दादी के साथ सरला बात करती है वो कहती है कि उसे चिंता हो रही है करण और ऋषभ की कि कैसे उन लोगो पर इतना बड़ी पेरशानी आई है. दादी सरला से पूछती है कि उसे ऋषभ और प्रीता की जोड़ी कैसे लगती है जिसे सुन सरला को आश्चर्य होता है वो कहती है कि वो ऐस क्यों पूछ रही है लेकिन दादी उसे कुछ नही बताती है. 

10. प्रीता के पीछे करण लग जाता है वो सीढ़ियों पर चढ़कर फूल लगा रही होती है कि अचानक उसका पैर फिसल जाता है और वो गिर जाती है. जिसके बाद करण उसे थाम लेता है. प्रीता उसे कहती है कि वो उसी के कारण गीरी है वो दोनो लड़ने लगते हैं कि वहां अचानक सृष्टी आ जाती है वो उन दोनो को लड़ता देखकर करण का साथ देती है. करण कहता है कि प्रीता काफी भारी है. करण के पीछे प्रीता भागती है. और उसके कमरे में जाती है जहां वो उसके उपर गिर जाती है. 

 

 

 

 

 

 

 

 

Aanchal Pandey

Recent Posts

साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म टॉक्सिक का टीजर हुआ रिलीज, लोगों ने पूछा-भाई साहब ! डायरेक्टर…

एक्टर यश की अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक काफी चर्चा में है। इस फिल्म का टीजर आ…

45 seconds ago

आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में भगदड़, एक महिला की मौत, कई लोग घायल

तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर के परिसर में भगदड़ मच गई है। जिसमें गिरकर दबने…

1 minute ago

धनश्री वर्मा ने तलाक पर कहा, मेरी चुप्पी को कमजोरी मत समझो, नहीं तो….

तलाक की खबरों के बीच धनश्री ने पहली बार इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है। उन्होंने…

13 minutes ago

कौन हैं भारतवंशी अनीता आनंद… जो बन सकती हैं कनाडा की नई प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार-6 जनवरी को लिबरल पार्टी के भारी दबाव में आखिरकार इस्तीफा…

15 minutes ago

गर्लफ्रेंड संग रंगरलियां मना रहा था पति, फिर पत्नी ने कर दिया ऐसा काम, देखकर दंग रह जाएंगे आप

कई बार फिल्मी दुनिया के सीन असल जिंदगी में भी देखने को मिलते हैं. लेकिन…

18 minutes ago

फिल्म निर्माता प्रीतिश नंदी का निधन, 73 साल की उम्र में ली आखिरी सांस, बनाई थी चमेली जैसी फिल्में

प्रीतिश नंदी का 73 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली है। प्रीतिश के…

19 minutes ago