Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kundali Bhagya 28 May 2018 Full Episode Written Update: पृथ्वी का सच क्या आएगा सबके सामने

Kundali Bhagya 28 May 2018 Full Episode Written Update: पृथ्वी का सच क्या आएगा सबके सामने

Kundali Bhagya 28 May 2018 Full Episode Written Update: सृष्टी नील की चपेट से बचकर आ जाती है जिसके बाद पूरा घर एकजुट होकर बैठता है. लेकिन सरला पृथ्वी को वहां काफी तारिफ करती है लेकिन सृष्टी और प्रीता उनकी बात से सहमत नही है.

Advertisement
Kundali Bhagya 28 May 2018 Full Episode Written Update
  • May 28, 2018 9:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: 9.30 सृष्टी के बचने के बाद पूरे घर में खुशी का माहौल है. सरला पूरे घरवालों के लिये शर्बत बनाकर लाती है जहां वो पृथ्वी की तारिफ करती है वो कहती है कि पृथ्वी के कारण ही सब कुछ ठीक हुआ है. वो कहती है कि बेचारे पृथ्वी की वजह से ही पुलिस वहां वक्त पर पहुंच गई.

9.35 सरला सबसे पृथ्वी की तारिफ करती है जिसे सुन सृष्टी को अच्छा नही लगता. वही प्रीता भी सरला को समझाने की कोशीश करती है कि कैसे उसने पृथ्वी से मदद मांगती है लेकिन पृथ्वी उसकी बात को अनसुना कर देता है. दादी भी सरला की बात से खुश नही होती है. और सारे सरला के पास से चले जाते हैं.

9.40 घर लौटी सृष्टी प्रीता से कहती है कि उसे घर की अहमियत पता चली है. वो प्रीता से कहती है कि उसे डर तो नही लगा लेकिन प्रीता उसे कहती है कि वो उसके लिये जान दे सकती है जिसे सुन सृष्टी को एहसास होता है कि उसने अपनी नदानी से कितने लोगो को मुसिबत में डाला है.

9.45 सृष्टी प्रीता को समझाती है कि कैसे करण सिर्फ उसके लिये हर समस्या को जूझते हैं. वो कहती है कि करण को उसे शुक्रिया कहना चाहिये. प्रीता फोन लेकर करण को कॉल करती है लेकिन करण गहरी नींद से सो रहा होता है.

9.50 प्रीता के फोन से सब उठ जाते हैं लेकिन सब करण को फोन पकड़ा कर फिर सो जाते हैं और करण को कहते हैं कि वो बाहर जाकर प्रीता से बात करे. करण नींद में कमरे से बाहर आ जाता है. प्रीता बड़े ही प्यार से करण को शुक्रिया कहती है.

9.55 करण को पहले तो विश्वास ही नही होता है कि फोन प्रीता का है लेकिन इसबार करण और प्रीता के बीच होने वाली बात कुछ अलग है वो दोनो इस बार एक दुसरे से लड़ते नही है वो दोनो इस बार बड़े ही प्यार से बात करते हैं.

10 . प्रीता करण से कहती है कि उसे उससे कुछ कहना है वो करण को शुक्रिया कहती है जिसे सुन करण को विश्वास नही होता है कि प्रीता ने करम को शुक्रिया अदा किया है. प्रीता करण से कहती है कि वो बहुत अच्छा इंसान है वो कहती है कि वो उसका सबसे अच्छा दोस्त है.

Tags

Advertisement