नई दिल्ली : करण और ऋषभ को जैसे ही पता चलता है कि सरला प्रीता का रिश्ता पृथ्वी से तोड़ना चाहती थी लेकिन राखी ने उन्हे मनाया कि वो ये रिश्ता नही तोड़ना चाहिये जिसे सुनकर वो दोनो राखीजी को कहते हैं कि उन्होने जो भी किया वो ठीक नही किया. वो उन्हे कहते है कि करण ने जो कुछ भी पूरे घर के सामने कहा वो प्रीता का रिश्ता संभालने के लिये नही बल्कि प्रीता पर लगे दाग को धोना चाहता था. ऋषभ राखी को कहता है कि पृथ्वी एक बहुत बुरा लड़का है और वो प्रीता को खुश नही रख पाएगा.
पृथ्वी शर्लिन से कहता है कि वो करण को नही छोड़ेगा वो कहता है कि वो कुछ ऐसा करेगा जिससे करण के पैरों के निचे से जमीन हिल जाएगी. पृथ्वी क्या प्लान बना रहा है वो ये शर्लिन से शेयर नही करता है. राखी सरला को फोन करती है और कहती है कि पृथ्वी को करण और ऋषभ से मेलजोल बढ़ाना चाहिये जिससे उन लोगो के बीच हुए खटास कम होगी. जो सरला को भी ठीक लगता है.
वहीं दूसरी तरफ प्लान के मुताबिक पृथ्वी अपनी मां के साथ प्रीता के घर जाता है और वहीं पंडित को बुलाकर सगाई की तारिख तय करता है. लेकिन ये सब सृष्टी को अच्छा नही लगता है और वो प्रीता को लेकर अकेले कमरे में चली जाती है. वहीं सरला कमरे में प्रीता की कुंडली लेने जाती है जहां जानकी उसे इशारों में कुछ बताने की कोशीश करती है.
समीर परेशान है कि क्यों सृष्टी एक तरफ करण से होली वाले दिन ये कहा था कि वो सिर्फ समीर से प्यार करती है लेकिन बाद में वो उतना ही भाव खाने लगी. समीर करण से मदद मांगता है कि वो कैसे सृष्टी के दिल की बात जाने.
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…
सीरिया में तैनात रहे एक टॉप ईरानी जनरल ने पहली बार स्वीकार किया है कि…