Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kundali Bhagya 28 june 2018 Full Episode Written Update: करण के हाथ से छूटी बाजी

Kundali Bhagya 28 june 2018 Full Episode Written Update: करण के हाथ से छूटी बाजी

Kundali Bhagya 28 june 2018 Full Episode Written Update पृथ्वी करण के घर जाता है शर्लिन की स्लैम बुक चुराने लेकिन डर के मारे वो वहां से बिना स्लैम बुक लिये ही चला जाता है. करण प्रीता को घर बुलाता है लेकिन राखी उसे कहती है कि वो दादी की रिपोर्ट लेकर ही घर आए

Advertisement
Kundali Bhagya 28 june 2018 Full Episode Written Update
  • June 28, 2018 9:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: Kundali Bhagya 28 june 2018 Full Episode Written Update

9.30 पृथ्वी पूरी कोशीश करता है कि वो किसी भी तरह करण के कमरे से स्लैम बुक चुरा ले लेकिन करण के डर से उसकी हिम्मत नही होती है. और वो वहां से निकल जाने में ही अपनी भलाई समझता है. 

9.35 शर्लिन की मम्मी को करीना फोन करके बताती है कि शर्लिन की तबीयत शादी के टेंशन के कारण खराब हो गई थी लेकिन उन लोगो ने उसे अच्छे डॉक्टर को दिखा दिया था. वहीं उसकी मम्मी को खुशी होती है कि उसकी बेटी शर्लिन ऋषभ से प्यार करने लगी वो आज पृथ्वी के प्यार में पागल नही है. 

9.40 करण प्रीता को फोन करता है लेकिन प्रीता को लगता है कि वो परेशान है प्रीता करण से परेशानी का कारण पूछती है जिससे करण को लगता है कि प्रीता को उसका ख्याल है. वहीं करण प्रीता को कहता है कि उसने ताला खोलने वाले को घर बुलाया है वो चाहता है कि प्रीता भी वहीं पहुंचे जिससे पृथ्वी के सारे राज उसके सामने ही खुले. 

9.45 करण एक तरफ चाहता है कि प्रीता जल्दी से घर आकर स्लैम बुक उसके सामने पढें वहीं राखी प्रीता को कहती है कि वो दादी की रिपोर्ट लेकर ही घर आए जिसके लिये प्रीता को उसी हॉस्पिटल जाना पड़ता है जहां शर्लिन को चक्कर आने पर वे ले कर गये थे.

9.50 शर्लिन हास्पिटल में जाती है और उस डॉक्टर से मिलने की जिद करती है लेकिन रेस्पनिस्ट कहती है कि डॉक्टर बीजी है लेकिन शर्लिन वहां तमाशा करती है. उसी वक्त प्रीता भी वहां पहुंच जाती है लेकिन वो शर्लिन को नही देख पाती है. 

9.55 शर्लिन नर्स से लड़कर खुद डॉक्टर को ढ़ूढ़ने अंदर जाती है तो वहीं प्रीता भी दादी की रिपोर्ट लेने जाती है प्रीता रिपोर्ट लेकर वापस आकर साइन करती है तो अचानक उसके सामने एक लिस्ट खुल जाती है जिसमें शर्लिन का नाम प्रैग्नेट औरतों में लिखा होता है जिससे प्रीता हैरान हो जाती है. 

10 शर्लिन को डॉक्टर लंच टाइम का वक्त दे देती है जिसके बाद वो उस नर्स को एक बार फिर से डराती है. तो वहीं प्रीता जब शर्लिन का नाम प्रैग्नेंसी लिस्ट में देख कर समझ नही पाती है कि वो क्या करे. उसे याद आ जाता है कि करण ने उसे ये बात बताई थी.  

 

 

Tags

Advertisement