नई दिल्ली: Kundali Bhagya 28 January 2019 Full Episode Written Updates :
9.30 पिछले एपिसोड में आपने देखा की कैसे पृथ्वी ये ठान लेता है कि वो लूथरा के घर से बिल्ला का फोन चुरा लेगा. लेकिन जैसे ही पृथ्वी खिड़की से कमरे में कूदता है उसे सृष्टी देख लेती है लेकिन जैसे ही वो उसे देखने के लिये सोफे के पीथे देखती है पृथ्वी वहां से छुप जाता है सृष्टी किसी को ना देखकर सोचती है कि उसका वहम होगा. वो कमरे में जाती है लेकिन तभी उसे फिर से एक परछाई दिखाई देती है वो उस परछाई का पीछा करती है लेकिन वक्त रहते पृथ्वी अलमारी में छुप जाता है लेकिन सृष्टी उसे देखती उससे पहले ही दादी उसके पास आ जाती है और कहती है कि वो प्रीता से अपने पैर की मालिश करवाने आई है. लेकिन प्रीता किचन में होती है. सृष्टी दादी को कमरे में बैठाकर किचन में जाती है. दादी को कमरे में अवाज आती है. लेकिन वो सोचती है कि हवा चल रही होगी.
Kundali Bhagya 23 January 2019 Full Episode Written Updates : प्रीता को मिला बिल्ला का खोया फोन
9.35 सृष्टी प्रीता के बनाए खाने को लेकर करण के कमरे में जाती है वो उसे कहती है कि प्रीता ने ये खाना बनाया है जिसे पहल तो करण ने खाने से मना कर दिया था लेकिन जैसे ही वो सुनता है कि खाना प्रीता ने बनाया है वो उसे खाने लग जाता है. सृष्टी प्रीता और करण को लेकर वापस अपने कमरे में जाती है जहां दादी बैड पर बैठी होती है. वो प्रीता से पैर में मालिश करवाती है. अलमारी में बैठा पृथ्वी अंदर से सारा बाहर का नजारा देख रहा होता है. दादी की मालिश कर रही प्रीता देखती है कि करण सारा खाना अकेले ही खा रहा है वो उससे छीन कर काना खा लेती है और बाद में दादी और करण कमरे में चली जाते हैं.
9.40 पृथ्वी जिस अलमारी में छुपा होता है वहां प्रीता तौलिया लेने जाती है लेकिन सृष्टी उसे तौलिया दे देती है. पृथ्वी सोचता है कि करण के पास ही बिल्ला का फोन होगा. वो किसी भी तरह करण के कमरे में जाना चाहता है लेकिन उसे रास्ता नही मिलता है. प्रीता और सृष्टी के सोने के बाद किसी तरह करण के कमरे पहुंचता है. पृथ्वी करण के कमरे में जाता हैं जहां वो देखता है कि करण गहरी नींद में सो रहा है लेकिन करण सपने में भी प्रीता का नाम ले रहा होता है जिसे सुन कर करण को गुस्सा आ जाता है.
9.45 करण बार बार प्रीता का नाम लेता है जिससे गुस्साए पृथ्वी ने उसके करीब जाकर उसे मारने की कोशीश भी करता है लेकिन नींद में करण प्रीता का हाथ सोचकर पृथ्वी का हाथ पकड़ लेता है जिससे पृथ्वी घबरा सा जाता है वो किसी तरह करण से अपना हाथ छुड़वाने की कोशीश करता है लेकिन तभी करण के कमरे का दरवाजा खुलता है पृथ्वी घबरा कर करण के कंबल में छुप जाता है. कमरे में समीर आता है और करण के साथ चिपक कर सो जाता है. पृथ्वी समझ नही पाता है कि वो कैसे बिल्ला का फोन निकाले वो किसी तरह उठता ही है कि अचानक फिर कमरे का दरवाजा खुल जाता है.
9.50 हैरान परेशान सा पृथ्वी एक बार फिर करण के बिस्तर के नीचे छुपता है लेकिन तभी अचानक वहां करीना बुआ आ जाती है. करीना भी करण के मुंह से प्रीता का नाम सुनती है उसे गुस्सा आ जाता है वो कहती है कि प्रीता करण को फंसाने के लिये उस घर में आती है जिसे पृथ्वी सुनता है वो कहता है कि प्रीता को लड़को की कमी नही है और वो करण जैसे लड़के पर तो कभी लाईन नही मारेगी. खिड़की के रास्ते से शर्लिन भी करण के कमरे में आ जाती है. शर्लिन भी सुन लेती है कि कैसे करण नींद में भी प्रीता का नाम ले रहा है.
Kundali Bhagya 25 January 2019 Full Episode Written Updates: सृष्टी की तारीफ और करीना की बेइज्जती
9.55 किसी तरह पृथ्वी एक बार फिर से खड़ा होता है और करण के तकिये के नीचे से बिल्ला का फोन चुरा लेता है. तभी करीना बुआ करण के कमरे की खिड़की खुली देखकर बंद कर जाती है जिसके बाहर शर्लिन खड़ी होती है. वहीं पृथ्वी फोन उठा कर कमरे से निकलने की कोशीश कर रहा होता है कि उसके हाथ से कुछ गिर जाता है और उसकी अवाज से करण उठ जाता है पृथ्वी वहीं छुप जाता है और करण उसे नही देख पाता है. और एक बार फिर से सो जाता है.
10 प्रीता नींद से उठती है उसे प्यास लगती है लेकिन सृष्टी उसे किचन में जाने से मना कर देती है उसे डर लगता है. लेकिन प्रीता उसे कहती है कि वो डरे नही वो जल्दी से पानी लेकर आ जाएगी. लेकिन सृष्टी नही मानती है. वो कहती है कि उसे भूत से डर लगता है. लेकिन प्रीता उसे समझाती है कि वो कितनी बहादुर है. प्रीता उसे मना कर किचन में जाती है जहां उसे करण के कमरे में अवाज आती है. वो करण के कमरे में झांकती है और हैरान रह जाती है.
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…
wow momo ceo सागर दरयानी का कहना है कि इन कंपनियों की रणनीति की वजह…