Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kundali Bhagya 28 February 2019 Full Episode Written Updates: प्रीता ने रोकी करण की शादी

Kundali Bhagya 28 February 2019 Full Episode Written Updates: प्रीता ने रोकी करण की शादी

Kundali Bhagya 28 February 2019 Full Episode Written Updates : मोनिशा प्रीता का भेष बदल कर मंडप पर आ जाती है लेकिन थोड़ी ही देर में वहां प्रीता सबूत के साथ आ जाती है और मोनिशा का गठबंधन मोनिशा से खोल देती है जिसके बाद मोनिशा करण को उसके दिये वादे का हवाला देती है और फिर करण रखता है मोनिशा के सामने एक शर्त.

Advertisement
Kundali Bhagya 28 February 2019 Full Episode Written Updates :preeta stoped karan marriage
  • February 28, 2019 10:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली : Kundali Bhagya 28 February 2019 Full Episode Written Updates:

9.30 प्रीता मोनिशा को कहती है कि वो गिरी हुई लड़की है उसने प्यार तो ऋतविक से किया लेकिन पैसों के लिये वो करण को फंसा रही है मोनिशा भी प्रीता पर आरोप लगाती है उसने उसका ना सिर्फ लंहगा चुराया बल्कि उसका पति भी चुराने की कोशीश कर रही है कुंडली भाग्य के आज के एपिसोड में वो प्रीता से साफ साफ पूछती है कि वो उसे सिर्फ ये बता दे कि क्या वो करण से प्यार करती है लेकिन प्रीता उसकी बात को बीच में ही काट देती है वो कहती है कि वो और करण सिर्फ एक अच्छे दोस्त है और वो दोस्ती को नही समझ पाएगी.

9.35 मोनिशा मौका देखकर करण के पास घूंघट लेकर वापस आ जाती है करण को लगता है कि प्रीता ही वापस आ गई है वो खुश हो जाता है. जानकी राखी को बताती है कि वो मोनिशा नही बल्कि प्रीता है. लोगो को पता नही होता है कि प्रीता को मोनिशा ने प्रीता को मार कर घायल कर दिया है. सृष्टी भी ऋषभ के साथ नीचे आ जाती है. वो लोग भी सोचते हैं कि मंडप में बैठी प्रीता है वो लोग सोचते हैं कि मोनिशा यहां नही है तो कहां है. पंडित करण को फेरे लेने के लिये खड़ा होने के लिये कहता है वो प्रीता को कहता है कि अब वो क्या करेगी. उसे नही पता होता है कि बगल में मोनिशा है तभी मोनिशा घूंघट उठा देती है.

9.45 मंडप में कोई आता है और वो प्रीता को पूछता है. करण और बाकी घरवालों को भी प्रीता की चिंता हो जाती है वो लोग मोनिशा से पूछते हैं कि प्रीता कहां है लेकिन मोनिशा भोली बन जाती है वो किसी को नही बताती है कि वो प्रीता को बेहोश कर आई है. वो कहती है कि वो तो कब से इसी मंडप पर बैठी है. लेकिन तभी वहां प्रीता आ जाती है वो उसे बताती है कि वो बिलकुल ठीक है वो उस आदमी को कहती है कि क्या वो उस होटल से आया है जहां मोनिशा ने करण पर मोलेस्टेशन का झूठा आरोप लगाया है. वो करण और मोनिशा का गठबंधन खोल देती है और उसे कहती है कि वो ये शादी नही होने देगी.

9.50 प्रीता मोनिशा को कहती है कि उसके पास होटल की वो सीसीटीवी फुटेज है जिसमें ये साफ दिख रहा है कि होटल के कमरे में करण नही बल्कि वो उसे लेकर गई थी वो कहतीहै कि उसके पास सारी सीसीटीवी फुटेज मौजूद है जिससे ये साफ हो रहा है कि करण ने मोनिशा के साथ कुछ नही किया है. प्रीता मोनिशा को कहती है कि वो अगर अपनी इज्जत साफ रखना चाहती है वो अभी वहां से चली जाए नही तो वो ये सीसीटीवी फुटेज पुलिस को दे देगी.

9.55 मोनिशा की मां इन सब झगड़ो में खड़ी हो जाती है वो समझ नही पाती है कि लूथरा क्या बात कर रहें हैं सृष्टी उन लोगो को सारी कहानी सुनाती है जो मोनिशा ने करण के साथ किया था. दोनो परिवारों के बीच लड़ाई शुरू हो जाती है. राखी और करीना दोनो उन लोगो को बोलते हैं कि वो लोग करण की शादी मोनिशा से नही होने देंगे.

10 मोनिशा इन सब के बीच जोर से चिल्लाती है और करण को कहती है कि उसे शादी तो करनी ही होगी. वो गठबंधन करती है और करण को फेरे लेने के लिये कहती है लेकिन प्रीता फिर गठबंधन खोल देती है और मोनिशा को धक्का दे देती है जिसके बाद मोनिशा प्रीता पर हाथ उठाती है लेकिन करण बीच में ही उसका हाथ पकड़ लेता है और उसे कहता है कि वो प्रीता को हाथ लगाएगी तो वो उसे जान से मार देगा. करण की नफरत देखकर मोनिशा उसे याद दिलाती है कि कैसे वो उसके पास शादी का प्रपोजल लेकर आया था कैसे उसने ऋषभ के बदले उससे शादी कर लेने का वादा किया था और अब वो अपनी बात से मुकर रहा है.

Tags

Advertisement