नई दिल्ली. Kundali Bhagya 28 December 2018 Full Episode Written Updates: 9.30 कुंडली भाग्य की टीआरपी का हाल इससे पता चलता है कि इस टीवी सिरियल में प्रमोशन के लिये रणवीर सिंह आता है. वो पुलिस स्टेशन आता है और पृथ्वी को सृष्टी से माफी मांगने के लिये कहता है. कुंडली भाग्य वही करण प्रीता को कहता है कि वो क्रिकेटर का फैन ना होकर किसी एक्टर की फैन है. प्रीता उसे कहती है कि वो जलन महसूस कर रहा है वो उससे पूछती है कि आखिर उसे क्यों जलन होती है जब वो किसी और के साथ होती है. प्रीता चाहती है कि वो उसे बताए की प्रीता उसकी क्या है करण मानता है कि उसे जलन होती है लेकिन उसे नही पता क्यों. प्रीता कहती है कि क्योंकि उसे लगता है कि वो उसकी फैन है लेकिन उसे आज ये क्लियर हो गया है कि वो रणवीर की फैन है. करण सोचता है कि क्या प्रीता सही बोल रही है.
9.35 लूथरा हाउस में सभी खाना खा रहे थे शर्लिन को काफी परेशानी होती है वो समझ नही पाती है कि वो कैसे जल्दी से घर से निकल जाए वो भाग कर निकल ही रही होती है कि अचानक शर्लिन की टक्कर से दादी सिढियों से गिर जाती है. घरवाले दादी को उठाते हैं लेकिन शर्लिन के दिमाग में सिर्फ पृथ्वी चलता रहता है. वो वहां से निकलने की कोशीश करती है लेकिन करीना उसे रोक लेती है वो उसे डांटने लगती है कि उसे घर की चिंता नही है. वो उसे काफी भला बुरा कहती है कि शर्लिन सोचती है कि वो किसी भी तरह वहां से निकल जाए लेकिन करीना उसे जाने नही देती है.
9.40 सृष्टी प्रीता को बताती है कि कैसे पृथ्वी ने उसे पैर लगाकर गिराया है.वो कहती है कि पृथ्वी पर ही उसे शक है क्योंकि वो वहां क्या कर रहा था जिस सुनसान सड़क पर वो लोग थे वहां हमेशा पृथ्वी कैसे आ जाता है. प्रीता पृथ्वी की बुराई सुनकर सृष्टी को कहती है कि वो लोग भी तो जहां ऋतविक का एक्सिडेंट हुआ वहां से गुजर रहे थे तो क्या वो लोग भी दोषी है. करण और सृष्टी प्रीता को कहते हैं कि वो जानबूझकर पृथ्वी को बचा रही है.
9.45 समीर पुलिस स्टेशन में ऋषभ को फोन कर बताता है कि दादी गिर गई है. ऋषभ कहता है कि उन लोगो से दादी का ख्याल नही रखा गया. समीर बताता है कि कैसे शर्लिन ने दादी को धक्का दिया है और वो जिद कर रही है कि जब तक ऋषभ नही आ जाता है वो अस्पताल नही जाएगी. ऋषभ प्रीता को कहता है कि वो करण और सृष्टी को छोड़ कर जा रहा है वो दोनो का ख्याल रखे. ऋषभ सबको समझाता है और वहां से निकल जाता है.
9.50 घर में महेशजी दादी को समझाता है कि वो उसके साथ अस्पताल चले लेकिन वो नही मानती है वो कहती है कि उसे जब भी चोट लगी है ऋषभ हमेशा वहां रहता है वो कहती है कि वो उसी के साथ जाएगी नही तो नही जाएगी. करीना शर्लिन को कहती है कि वो उसे लेकर अस्पताल जाएगी और उसका पूरा चेकअप कराएगी.
9.55 पृथ्वी पुलिस स्टोशन में सबकी बातें छुपकर सुनता है. कुंडली भाग्य वो देखता है कि कैसे प्रीता उसके लिये सबसे लिये लड़ रही है. वो मन में सोचता है कि वो कितना लकी है कि प्रीता उसका इतना ख्याल रख रही है.
10 शर्लिन सोचती है कि वो कितनी वो कितनी अभागी है कि पूरा घर एक दादी के पीछे इतने परेशान है. वो सोचती है कि दादी भी इतनी ड्रामेबाज है कि पूरे घर को अपने आगे पीछे लगा रखा है. वो कहती है कि उसके लिये सिर्फ पृथ्वी महत्तव रखता है.
पश्चिमी म्यांमार के एक गांव पर हुए हवाई हमले में कम से कम 40 लोग…
छत्तीसगढ़ में एक प्लांट की चिमनी गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई है।…
आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना सांसद चन्द्रशेखर आजाद एक मामले में गुरुवार…
जहां एक ओर विपक्ष का कहना है कि महाकुंभ में मुस्लिम दुकानदारों को जगह मिलनी…
फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन बोमन ईरानी की "द मेहता बॉयज" से होगा। स्क्रीनिंग के बाद…
Jasprit Bumrah: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान चोटिल हुए थे.…