Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kundali Bhagya 28 August 2018 Full Episode Written Update: करण को बेगुनाह साबित करेगी प्रीता

Kundali Bhagya 28 August 2018 Full Episode Written Update: करण को बेगुनाह साबित करेगी प्रीता

Kundali Bhagya 28 August 2018 Full Episode Written Update: कुंडली भाग्य में लव कपल ना होते हुए भी करण और प्रीता एहसास करते हैं कि कैसे एक दूसरे का दुख उन्हे तोड़ देता है प्रीता को करण के करीब आता देख पृथ्वी पागल हो जाता है वहीं शर्लिन समझ चुकी है कि पृथ्वी का झुकाव प्रीता के लिये है.

Advertisement
Kundali Bhagya 28 August 2018 Full Episode Written Update: preeta proof innocent to karan
  • August 28, 2018 9:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली:Kundali Bhagya 28 August  2018 Full Episode Written Update:

9.30 करण के साथ प्रीता और सृष्टी इमोशनल हो जाते हैं वो उसे कहती है कि वो उसे निर्दोश साबित कर के रहेगी. जाती हुई प्रीता को देखकर करण को याद आता है कि कैसे उसने उसे गले लगा लिया था. किसी तरह प्रीता करण के सामने से हटती है. उधर पृथ्वी ने प्रीता को करण से गले लगते देखा था जिसके बाद वो पागलो की तरह अकेले में कहता है कि वो नही चाहता है कि वो करण से मिले क्योंकि अब वो उसका प्यार है.

9.35 राखी को मीडिया वाले फोन करते है और उनसे कई बेहूदा सवाल करते हैं. जिससे राखी परेशान हो जाती है वो उन लोगो पर चिल्ला कर फोन रख देती है लेकिन तुंरत दोबारा फोन बजता है राखी फिर फोन उठा कर चिल्लाती है लेकिन दूसरी तरफ सरला होती है वो समझ जाती है कि राखी ठीक नही है वो उसे कहती है कि उसे करण पर पूरा भरोसा है. 

9.40 राखी को सरला की बात से सकून मिलता है वो सोचती है कि उन लोगो ने प्रीता के साथ काफी बुरा किया है. सरला को दादी समझाती है कि राखी एक मां है और सरला बी एक मां है उसे करण पर उतना ही भरोसा है जितना राखी को है इससे राखी को अच्छा लगेगा. शर्लिन को लगता है कि पृथ्वी प्रीता के साथ है वो गुस्से से पुलिस स्टेशन जाती है जहां उसे बाहर प्रीता खड़ी दिखती है.शर्लिन को लगता है कि प्रीता पृथ्वी से बात कर रही है. वो गुस्से से गाड़ी से बाहर निकलती है और प्रीता को धक्का देती हुई जाने लगती है कि अचानक सृष्टी वहां आ जाती है. 

9.45 सृष्टी शर्लिन की हरकत देखकर गुस्सा हो जाती है. वो शर्लिन को इतनी जोर से धक्का देती है कि वो गिर जाती है. वो शर्लिन को कहती है वो वैसे भी गिरी हुई लड़की है. शर्लिन प्रीता पर आरोप लगाती है कि वो लूथरा हाउस नही जाएगी फिर भी वो करण से मिलने गई वो कहती है लेकिन प्रीता उससे कहती है कि उसकी औकात नही है कि वो उसके बारे में कुछ कहे. वो दोनो शर्लिन को और भी भला बुरा कहती है. और वहां से चली जाती है. 

9.50 घर में दादी करण से मिलने जाने की जिद करती है. वो घर से निकलती है कि समीर भी दादी के साथ जाने की कोशीश करता है. करीना दादी को रोकती है. लेकिन दादी को महेश जेल ले जाता है करण से मिलवाने. पृथ्वी सोच लेता है कि वो कुछ भी करके प्रीता को करण से नही मिलने देगा. पृथ्वी सरला के पास जाता है और बताता है कि उनके मना करने के बाद भी प्रीता और सृष्टी करण से मिलने जेल गई थी. 

9.55 घर में सृष्टी और प्रीता आते हैं जहां पहले से ही पृथ्वी मौजूद होता है पृथ्वी को दोनो पृथ्वी को वहां देखकर हैरान हो जाती है. सरला उन दोनो पर गुस्सा हो जाती है. वो उससे कहती है कि क्या वो भूल गई की खुद राखी ने उन उसे घर में आने के लिये मना किया था. वो कहती है कि करीना ने उसके चरित्र पर शक किया वो कैसे ये सब भूल सकती है. लेकिन बावजूद इसके वो क्यों करण से मिलने गई वो कहती है कि क्या उसने ही कोई पालने में कमी रखी होगी तभी प्रीता ने ऐसा कदम उठाए.

10 प्रीता ये सुनकर रोने लगती है वो सरला को बताती है कि कैसे करण को फंसाया गया है. वो कहती है कि वो जानती है और उसने अपनी आंखो से करण को देखा था उस लड़की के साथ कि कैसे वो लड़की खुद करण से बदतमीजी कर रही थी. वो कहती है कि वो जैसे ही करण को छुड़ाने गई किसी ने उसे वॉशरूम में बंद कर दिया.प्रीता को ये भी समझ में नही आता है कि आखिर ये जानते हुए भी कि सरला को प्रीता का लूथरा से मिलना पंसद नही है पृथ्वी ने मां को प्रीता और करण के बारे में क्यों बताया. 

 

https://www.youtube.com/watch?v=mp6gT3gXG_g

Tags

Advertisement