Kundali Bhagya 27 September 2018 Full Episode Written Update: कुंडली भाग्य दादी ऋषभ की आंखे पढ़ लेती है और जब वो घर से जाने लगता है तो उसे आशिर्वाद देती है कि वो जीवन में जो कुछ चाहता है वो उसे मिल जाए.
नई दिल्ली:Kundali Bhagya 27 September 2018 Full Episode Written Update: कुंडली भाग्य प्रीता और करण के बीच लड़ाई हो जाती है ऋषभ उन लोगो को घऱ छोड़ने जाता है जहां वो प्रीता के साथ रहने का बहाना ढ़ूढ़ता है. दादी ऋषभ की आंखे पढ़ लेती है और जब वो घर से जाने लगता है तो उसे आशिर्वाद देती है कि वो जीवन में जो कुछ चाहता है वो उसे मिल जाए. जो सुनकर ऋषभ खुश हो जाता है.
9.35 कुंडली भाग्य ऋषभ को देखकर दादी सोचती है कि उसने जो देखा अगर वो सही है कि ऋषभ की आंखो में कितना प्यार है प्रीता के लिये वो सोचती है कि ऋषभ प्रीता के लिये अच्छा पति साबित हो सकता है लेकिन वो कहती है कि वो सरला को इस बारे में तभी बताएगी जब उसे इस बात का पक्का पता चल जाएगा वो तभी इस बात को आगे बढ़ाएगी.
9.40 कुंडली भाग्य करण प्रीता को फोन करता है और कहता है कि वो उसे बताना चाहता है कि वो जानता है कि वो परेशान है क्योंकि उसे लग रहा होगा कि उसके मन में मोनिशा के लिये कई फिलिंग्स है. वो कहता है कि वो जानता है कि वो ये सोचकर सो नही पाती प्रीता ये सब सुनकर खुश हो जाती है लेकिन वो करण को दिखाने के लिये कहती है कि ये उसकी गलतफहमी है.
9.45 कुंडली भाग्य मोनिशा घर में अपने बॉयफ्रैंड के बारे में सोचती है कि वो कहां होगा. पृथ्वी ने उसका क्या हाल किया होगा कि अचानक उसके घर की बेल बजती है. राखी करीना और दादी के साथ मोनिशा के घर जाती है और उसे शाम को अपनी बर्थडे पार्टी में आने का न्योता देती है. वहीं घर में प्रीता को टेंशन होती है कि कहीं राखी लोगो की चाल मोनिशा पकड़ ना ले और पार्टी में आने से मना ना कर दे.
9.50 कुंडली भाग्य मोनिशा पार्टी में आने के लिये मना कर देती है. जिसके बाद दादी से लेकर राखी सब उसे मनाती है लेकिन वो नही मानती है लेकिन करीना के समझाने से वो हां कर देती है. राखी खुश हो जाती है. करीना उसे सगाई का कार्ड देती है और बताती है कि इसी सप्ताह उसकी सगाई होगी और फिर शादी.
10 घर में करण प्रीता और सब परेशान होते हैं कि पता नही मोनिशा पार्टी में आने के लिये हां बोलेगी भी की नही. वही घर की औरते मोनिशा को बुलाने के लिये पूरी कोशीश करती है. प्रीता घर के हर सदस्य को मोनिशा पर नजर रखने की जिम्मेदारी देती है. कुंडली भाग्य और करण को कहती है कि जो मोनिशा ने उसके साथ पार्टी में किया था वो उसके साथ भी वही करे.
https://www.zee5.com/tvshows/details/kundali-bhagya/0-6-366/kundali-bhagya-episode-318-september-27-2018-full-episode/0-1-141051
आलिया भट्ट का ये रोमांटिक पोस्ट देख बर्थडे बॉय रणबीर कपूर शर्म से हो जाएंगे लाल