नई दिल्ली : कुंडली भाग्य में शुरूआत होती है उस हकीकत से जो ना तो प्रीता समझ पा रही है और ना ही करण, करण मजाक में ही लेकिन प्रीता से अपनी सारी फिंलिंग्स को शेयर करता है, वो बताता है कि वो कल रात प्रीता के साथ कितना क्लोंज़ फील कर रहा था, लेकिन हमेशा की तरह ही उसका सच्चा प्यार बदल जाता है तकरार में जहां वो दोनो पृथ्वी को लेकर लड़ने लगते हैं प्रीता कमरे से बाहर निकल जाती है जहां उससे पृथ्वी टकराता है.
प्रीता सरला के साथ घर जाती है और करण के बारे में सोचती है. वहीं करण भी प्रीता की याद में खोया रहता है. और दोनो को ही समझ में आता है कि वो दोनो एक दूसरे के लिये नही बने है. सृष्टी का सामना होता है समीर से लेकिन उसे वो सारी बातें याद आ जाती है जहां समीर ने कभी अपनी बहन से मजाक में कहा था कि वो सृष्यी से प्यार नही करता है. सृष्टी उसे इग्नोर करके वहां से निकल जाती है जिससे समीर को अजीब लगता है.
करण की मां करण के प्रीता को निर्दोश ठहराने के लिये किये उसके कोशीश के लिये उसे प्रोत्साहित करती है और उसके लिये लडडू बनाकर लाती है वो ऋषभ और करण को बताती है कि कैसे सरलजी प्रीता और पृथ्वी की शादी तोड़ने के लिये तैयार थी लेकिन उनके समझाने से उन्होने शादी नही तोड़ी, जिसे सुन दोनो भाई अपनी मां को कहते हैं कि पृथ्वी अच्छा लड़का नही है और उन्होने ये शादी तूटने से रोक कर ठीक नही किया.
इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) ने मैनेजर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए…
महाराष्ट्र सरकार की 'माझीलाडकीबहिन योजना' अब विवादों में आ गई है. सरकार इसमें अनियमितता को…
8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…