Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kundali Bhagya 27 june 2018 Full Episode Written Update: क्या पृथ्वी की चाल होगी कामयाब

Kundali Bhagya 27 june 2018 Full Episode Written Update: क्या पृथ्वी की चाल होगी कामयाब

Kundali Bhagya 27 june 2018 Full Episode Written Update पृथ्वी करण के घर शर्लिन की स्लैम बुक लेने जाता है. प्रीता को करण उसकी और अपनी तस्वीर भेजता है और रात में उसे फोन भी करता है.

Advertisement
Kundali Bhagya 27 june 2018 Full Episode Written Update : will prithvi get success in his game
  • June 27, 2018 9:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: Kundali Bhagya 27 june 2018 Full Episode Written Update

9.30 शर्लिन पृथ्वी से प्रीता के घर जाकर उसकी स्लैम बुक लाने के लिये कहती है. लेकिन पृथ्वी सोचता है कि कहीं वो प्रीता के घर जाए और जानकी उसे देख कर ठीक हो जाए. और उसका गला पकड़ ले तो कहीं उसका दम ना घुट जाए. 

9.35 शर्लिन को पृथ्वी कहता है कि जिस दिन पार्टी थी उस दिन प्रज्ञा और करण के साथ सृष्टी भी पार्टी से गायब थी. लेकिन जब वो लोग वापस आए तो सीधे करण के कमरे में गये थे. जिससे ये साफ हो जाता है कि स्लैम बुक करण के पास होगी. 

9.40 पृथ्वी शर्लिन से कहता है कि उन लोगो ने अभि स्लैम बुक खोली नही होगी तभी तो अभी तक किसी ने उन लोगो से सवाल जवाब नही किया.पृथ्वी करण के घर जाकर स्लैम बुक लेने का प्लान बनाता है वो उसके घर के अंदर दाखिल हो जाता है. 

9.45 करण के घर के अंदर पृथ्वी किसी तरह करण के रूम में दाखिल होने में कामयाब हो जाता है. करण सपने में पृथ्वी को गालियां देता है. एक बार को तो पृथ्वी डर जाता है पर जल्द ही वो ् अंदाजा लगा लेता है कि करण नींद में बड़बड़ा रहा है. 

9.50 पृथ्वी करण के अलमारी खोलकर डायरी ढ़ूढ़ता है लेकिन उसे वो डायरी कहीं नही मिलती है जिससे वो परेशान हो जाता है. पृथ्वी की अचानक करण के तकिये के पास नजर पड़ती है जहां उसे शर्लिन की स्लैम बुक मिल जाती है. 

9.55 करण अचानक से उठ जाता है जिससे पहले ही पृथ्वी पर्दे के पीछे छिप जाता है. पृथ्वी को करण देख नही पाता है और दोबारा सो जाता है. 

10 पृथ्वी कमरे से बाहर निकलने की कोशीश करता है कि अचानक उसे करण के तकिये के नीचे से शर्लिन की स्लैम बुक मिल जाती है.  

 

 

 

Tags

Advertisement