नई दिल्ली:
9.30 प्रीता पृथ्वी को बचा कर घर आ जाती है जहां पूरे घरवाले डॉक्टर को घेरे खड़े थे, वो जानना चाहते थे कि क्या सच में शर्लिन ने ही उसे घायल किया था. संजू उन्हे किडनैप करने क्यों आया था. वो जानना चाहते हैं कि क्या सच में शर्लिन प्रैग्नेंट है. घरवाले पुलिस को भी बुला लेते हैं.
9.35 डॉक्टर घरवालों को सच बताने वाले ही होते हैं कि डॉक्टर के लिये एक फोन आता है और डॉक्टर अपनी बात से मुकर जाती है वो कहती है कि प्रीता और करण ने उसे ये कहने के लिये दबाव बनाया था कि वो शर्लिन को बदनाम करे.
9.40 पृथ्वी घरवालों को कहता है कि शर्लिन एक बहुत अच्छी लड़की है ये सुनते हैं कि करण भड़क जाता है वो पृथ्वी के सामने वो फोटो लेकर आता है जिसमें वो दोनो काफी करीब थे लेकिन पृथ्वी कई नई कहानी बनाकर घरवालों को बहला देता है.
9.45 पुलिस डॉक्टर को लेकर चली जाती है. पृथ्वी अपनी चाल में कामयाब हो जाता है. जिससे वो खुश हो जाता है. पृथ्वी जाती हुई डॉक्टर को धमकी देता है कि उसने किसी को कुछ भी बताया तो अंजाम बुरा होगा. डॉक्टर उससे रिक्वेस्ट करती है कि वो कुछ बुरा ना करे.
9.50 घर में सारे घरवालों को करण समझाने की कोशशी करता है कि जरूर डॉक्टर पर किसी ने दबाव बनाया होगा तभी उसने सच नही बोला लेकिन करीना बुआ ये मानने को तैयार नही होती है.
9.55 राखी भी सोचती है कि अगर ऋषभ के सामने शर्लिन के लिये ऐसी बातें चल रही है तो उसपर क्या गुजर रही होगी. राखी सोचती है कि ऋषभ शर्लिन से प्यार करता है और उसे शर्लिन के बारे में ये सब सुनकर कैसा लग रहा होगा.
10 करीना बुआ सभी घरवालों को एक जगह लेकर आती है और प्रीता के बारे में काफी भला बुरा कहती है वो कहती है कि प्रीता की नजर ऋषभ पर है. लेकिन ऋषभ ये नही मानता है और उन्हे चुप करा देता है.
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…