नई दिल्ली: Kundali Bhagya 27 February 2019 Full Episode Written Updates :
9.30 कल के कुंडली भाग्य में पृथ्वी ये जान चुका होता है कि लूथरा सृष्टी के साथ मिलकर मोनिशा को सच बोलने का इंजेक्शन लगा दिया है और करण के साथ किसी और की नही बल्कि खुद उसकी प्रीता की शादी हो रही है वहीं बिल्ला भी घर में कहीं ना कहीं छुपा है और उसकी पोल पट्टी खोलने वाला है जिसके बाद वो परेशान हो जाताी है. मंडप में करण खुशी खुशी पंडित से शादी करवाने के लिये कहता है घर वाले समझ नही पाते हैं कि आखिर अचानक करण को क्या हुआ जो वो मोनिशा से शादी करने के लिये उतावला हो रहा है. ये बात जानकी भी समझ नही पाती है वो बहाने से प्रीता के नीचे गिर जाती है और घूंघट में प्रीता को देख लेती है वो समझ जाती है कि करण की दुल्हन बन मोनिशा नही बल्कि प्रीता है वो भी प्रीता का चेहरा देखकर चिल्लाने लगती है और कहती है कि पंडित जल्दी से उसकी शादी करवा दे.
9.35 पृथ्वी मोनिशा के कमरे के बाहर जाकर खड़ा हो जाता है वो सोचता है कि वो कैसे मोनिशा को इन लोगो से बचाए क्योंकि अगर आज उसने राज खोल दिये तो वो क्या करेगा जिसके बाद वो घर की फर्श में कंरट फैला देता है वो किसी भी हालत में अपने को बचाना चाहता है कि तभी वो देखता है कि सामने से कृतिका आ रही है वो पृथ्वी की जाल में फंस जाती है और फर्श में गिर जाती है. पृथ्वी घर के नौकर को ऋषभ के पास उसे लेने के लिये भेजता है. घर के सारे लोग जो मोनिशा से सच उगलवा रहे थे वो लो लोग कृतिका के पास पहुंच जाते हैं. पीछे से फायदा उठाकर पृथ्वी मोनिशा के पास जाता है और उसे होश में लाने के लिये कोशीश करता है.
9.40 घर के फंक्शन शर्लिन भी आ जाती है वो देखती है कि करण खुशी खुशी मोनिशा से शादी कर रहा है वो डर जाती है वो सोचती है कि प्रीता का नशा करण से उतर चुका है अब पृथ्वी की शादी प्रीता से हो जाएगी और वो पृथ्वी को खो देगी. जानकी करण और प्रीता की शादी होती देख खुश जाती है उसे खुश देख सरला उससे सवाल करती है कि वो खुश क्यों हो रही है जिसके बाद जानकी उसे उल्टा सीधा जवाब देती है.
9.45 पृथ्वी मोनिशा के पास जाता है और उसे होश में लाने की कोशीश करता है जिसके बाद वो मोनिशा पर ढ़ेर सारा पानी डालता है मोनिशा फिर भी होश में नही आती है तो वो उसे जोर से मारता है पृथ्वी की मार से मोनिशा को होश आ जाता है और वो पलट कर उसे जोर का तमाचा लगाती है. मोनिशा को पृथ्वी बताता है कि वो वहां बेहोश पड़ी है और उसकी जगह प्रीता करण से शादी कर रहा है.
9.50 कृतिका को होश आ जाता है वो उन लोगो को कहती है कि वो लोग वहां क्या कर रहे हैं जबकि उन लोगो को मोनिशा के पास होना चाहिये. वो कहती है कि वो बिलकुल ठीक है उन लोगो को वहां होना चाहिये वो लोग भाग कर मोनिशा के कमरे में जाते हैं लेकिन उससे पहले ही मोनिशा को लेकर पृथ्वी गायब हो जाता है.
9.55 वो लोग कमरे में आते जहां उन लोगो को मोनिशा कमरे से भागती हुई दिखती है वो मोनिशा का पीछा करते हैं वही पृथ्वी हालत दे्खकर खुद को बाथरूम में बंद कर लेता है मोनिशा को बचाने के बाद वो सोचता है कि उसे अब किसी भी हालत में प्रीता की शादी करण सो होने को बचानी है पंडित करण को फेरों के लिये खड़े हो जाने के लिये कहता है. प्रीता नही मानती है लेकिन करण उसे खड़ा होनवे के लिये कहता है.
10 सृष्टी देखती है कि मोनिशा भाग चुकी है वो तुंरत प्रीता को फोन करती है और कहती है कि अब उसे मंडप पर बचाने कोई नही आएगा वो कहती है कि मोनिशा होश में आ चुकी है और अब वो वहां से भाग चुकी है जिसके बाद प्रीता तुंरत मंडप से भाग जाती है करण समझ नही पाता है कि प्रीता के पास किसका फोन आया था. प्रीता जा रही होती है कि उसे मोनिशा मिल जाती है वो उसे कहती है कि उसने उसका लंहगा चुरा लिया लेकिन उसकी किस्मत नही चुरा सकती है वो प्रीता के सर पर गमला मार कर उसे बेहोश कर देती है.
इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) ने मैनेजर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए…
महाराष्ट्र सरकार की 'माझीलाडकीबहिन योजना' अब विवादों में आ गई है. सरकार इसमें अनियमितता को…
8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…