Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kundali Bhagya 27 August 2018 Full Episode Written Update: किस सबूत के सहारे प्रीता करवाएगी करण को रिहा

Kundali Bhagya 27 August 2018 Full Episode Written Update: किस सबूत के सहारे प्रीता करवाएगी करण को रिहा

Kundali Bhagya 27 August 2018 Full Episode Written Update: कुंडली भाग्य करण के पास कोई उम्मीद नही रह जाती है कि वो किसी भी तरह जेल से निकल सकता है लेकिन प्रीता अचानक वहां आती है और उसे सारी कहानी सुनाती है कि कैसे वो जश्मदीद गवाह है उसकी बेगुनाही का जिसे सुन करण उसे गले गला लेता है.

Advertisement
Kundali Bhagya 27 August 2018 Full Episode Written Update: how preeta help karan to come out from jail
  • August 28, 2018 12:04 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली : Kundali Bhagya 27 August 2018 Full Episode Written Update: कुंडली भाग्य पृथ्वी करण से मिलकर जेल से बाहर आता है लेकिन वो प्रीता को अंदर जाता देख लेता है वो सोचता है कि आखिर प्रीता करण से क्या बात करेगी. पृथ्वी जो अब प्रीता से प्यार करता है उसे बिलकुल अच्छा नही लगता है कि प्रीता करण से बात भी कर रही है. करण को डर भी है कि कहीं प्रीता और करण मिलकरल ये बात ना करे की वो भी उस पार्टी में मौजूद था. कुंडली भाग्य वहीं शर्लिन प्रीता को करण के पास जाते देख लेती है वो नही चाहती है कि प्रीता और पृथ्वी साथ हो वो पृथ्वी को फोन कर बुलाती है लेकिन पृथ्वी उससे बात नही करना चाहता है शर्लिन सोच लेती है कि वो अगर प्रीता के साथ हुआ तो वो उसे नही छोड़ेगी.

9.35 कुंडली भाग्य करण प्रीता को पूछता है कि उसे कैसे इतना यकीन है कि वो ऐसा नही कर सकता है तो प्रीता उसे बताती है कि कैसे उसने करण को ना सिर्फ ज्यादा पीते देखा बल्कि बेहोशी की हालत में उस लड़की को उसे ले जाते भी देखा. वो कहती है कि वो जानती है कि रूम में उस लड़की ने करण के साथ जोर जबरजस्ती की थी वो बताती है कि कैसे पहले उसने उस लड़की को कमरे से बाहर निकाला था लेकिन उसे लड़की ने वक्त का फायदा उठा कर ये सब कर दिया और प्रीता को किसी ने बॉशरूम में बंद कर दिया था. कुंडली भाग्य करण को आराम पहुंचता है कि प्रीता उसके बारे में कुछ गलत नही सोचती है.

9.40 कुंडली भाग्य प्रीता की बात सुन कर करण उसे गले लगा लेता है करण और प्रीता को गले लगा देख पृथ्वी गुस्सा हो जाता है पृथ्वी छुप कर उन लोगो को देख रहा होता है पृथ्वी की ये हरकत वहां खड़ा एक कांस्टेबल देखता है वो उससे कहता है कि वो क्या कर रहा है पृथ्वी उसे रिश्वत देने की कोशीश करता है लेकिन कास्टेंबल उससे कहता है कि वो उसे अभी जेल में बंद कर देगा जो सुन पृथ्वी को वहां से निकलना पड़ता है.

9.50 कुंडली भाग्य करीना से राखी माफी मांगती है वो उससे कहती है कि उसने उसे जो कुछ भी कहा था वो गुस्से में कहा था. करीना राखी से कहती है कि वो जब भी प्रीता और सरला के लिये कुछ भी कहती है तो वो उसपर गुस्सा क्यों होती है. करीना कहती है कि वो जितना प्यार अपनी बेटी से करती है उतना ही करण और ऋषभ से भी करती है. राखी उससे माफी मांगती है और फिर दोनो गले लगते हैं.

9.55 करण प्रीता को समझाता है कि वो उसके लिये कुछ ना करे. प्रीता कहती है कि वो सबको बता देगी की उस रात क्या हुआ था. लेकिन करण कहता है कि वो जानता है कि करीना ने सरला को कितना बुरा भला कहा था,ऐसे में अगर वो उसके लिये कुछ भी करेगी तो उसके परिवार को अच्छा नही लगेगा. लेकिन प्रीता नही मानती है.

10 कुंडली भाग्य प्रीता करण से कहती है कि अगर करण को कुछ भी हो गया तो वो रह नही पाएगी. वो कहती है कि चाहे जो कुछ भी हो जाए वो करण की सच्चाई लोगो के सामने लाकर रहेगी. करण और प्रीता एक दुसरे के गले लग जाते हैं.

Search No search term specified. Showing recent items. Search or use up and down arrow keys to select an item. ऋतिक रोशन नहीं बल्कि इस वजह से दिशा पटानी ने छोड़ी यशराज बैनर की फिल्म, जानें सच्चाई

https://www.youtube.com/watch?v=mp6gT3gXG_g

Tags

Advertisement