नई दिल्ली: Kundali Bhagya 26 September 2018 Full Episode Written Update:
9.30 मोनिशा पृथ्वी से बुरी तरह बात करती है. वो उसे धमकी देती है कि अगर उसने उसके बॉयफ्रैंड से उसकी बात ही कराई तो वो करण से शादी करने से मना कर देगी. जो सुनकर पृथ्वी बौखला जाता है. वो मोनिशा के पीछे भागता है और पृथ्वी के पीछे शर्लिन भागती है वो उसे समझाती है कि घर में किसी ने उसे देख लिया तो लोग बाते बनाएंगे. पृथ्वी पहले से ही गुस्से में होता है और वो शर्लिन को काफी डांटता है. जिसके बाद वो वहां से चली जाती है.
9.35 घरवाले रोका और मोनिशा के जाने के बाद एक साथ बैठते हैं वो लोग एक एक कर ये बात करते हैं कि कैसे उन लोगो ने शर्लिन को डराने की कोशीश की. घरवाले दादी से लेकर राखी सब अपनी अपनी बात करते हैं. प्रज्ञा उन सबको लीड करती है वो प्लान करते हैं कि आगे क्या किया जा सकता है. दादी वहां से चली जाती है.
9.40 घर वाले बात करते हैं कि इतना सब होने के बाद भी वो लोग मोनिशा से ना तो सच उगलवा पाए और ना ही रोका होने से रोक पाए. करण प्रीता पर गुस्सा होता है कि उसके कारण वो फंस गया है. लेकिन प्रीता उल्टा करण पर चढ़ जाती है वो कहती है कि वो कैसे उससे चिपक चिपर कर नाच रहा था. वो कहती है कि वो कैसे प्यार भरी बात कर रहा था. प्रीता कहती है कि मोनिशा को तो लग रहा होगा कि सच में करण को उससे प्यार हो गया है. वो दोनो लड़ने लगते हैं.
9.45 ऋषभ उन लोगो को बीच में रोकता है वो कहता उन लोगो को एक नया आईडिया देता है. करण अपने भाई की बात मान लेता है और वहां से चला जाता है. ऋषभ प्रीता को लेकर घर छोड़ने जाता है.
9.50 दादी ऋषभ से कहती है कि वो घर के अंदर आ जाए लेकिन ऋषभ मना कर देता है. प्रीता ऋषभ से कहती है कि उसे चाय पीकर जाना चाहिये. ऋषभ प्रीता की बात मान लेता है और घर आ जाता है वो सोचता है कि इसी बहाने वो प्रीता के साथ और वक्त बिता पाएगा.
9.55 प्रीता कपड़े बदलने अपने कमरे में आती है जहां करण की फोटो लगी होती है वो करण की फोटोसो लड़ती है. इतने में करण का फोन आ जाता है पहले तो प्रीता खुशी से उसका फोन उठा लेती है लेकिन फिर उसे याद आता है कि कैसे उसने उससे लड़ाई की है वो पहले तो फोन नही उठाती है. करण भी सोचता है कि वो अब कभी प्रीता को फोन नही करेगा.
10 प्रीता को ना देखकर ऋषभ परेशान हो जाता है वो हाथ धोने के बहाने घर की दूसरी तरफ जाता है और प्रीता के कमरे की तरफ देखता है जिसके बाद दादी उसकी नजर को पहचान जाती है और सोचती है कि ऋषभ प्रीता को क्यों ढ़ूढ़ रहा है. जाते वक्त ऋषभ को दादी आशिर्वाद देती है कि उसकी हर इच्छा पूरी होगी जो सुनकर ऋषभ खुश हो जाता है.
हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें कुछ लिखा हुआ…
शबीना कहती है कि 2009 में उसकी शादी हुई थी। दो साल तक औलाद नहीं…
: उत्तर प्रदेश के एक गांव में 15 साल की लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म…
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आज यानी 6 जनवरी को ITV नेटवर्क की ओर से…
पंजाब से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पंजाब के रहने…
इस साल उनकी फिल्म 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' को दो नामांकन मिले. पायल गोल्डन…