Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kundali Bhagya 26 October 2018 Full Episode Written Update:लूथरा के बीच घिरा ऋतविक

Kundali Bhagya 26 October 2018 Full Episode Written Update:लूथरा के बीच घिरा ऋतविक

Kundali Bhagya 26 October Full Episode Written Update: ऋतविक की कमजोरी को लूथरा हाउस के लोग पकड़ लेते हैं वो समझ जाते हैं कि वो पैसों का लालची है और ऋषभ उसे ऐसे प्लान में फंसाने की कोशीश करता है जिसमें ऋतविक को मुनाफा नजर आता है.

Advertisement
Kundali Bhagya 26 October Full Episode Written Update: ritvik traps between luthra’s
  • October 26, 2018 9:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Kundali Bhagya 26 October 2018 Full Episode Written Update:

9.30 लूथरा हाउस में ऋतविक की सारी कहानी लूथरा के हाथों में होता है. वहां बिलकुल वैसा ही होता है जैसा वो लोग सोचते हैं. ऋतविक के सामने वो लोग ऋषभ को होश में लाते हैं वो लोग उन्हे कहते है कि ऋतविक ने ही उसकी जान बचाई है जिसके बाद प्लान के मुताबिक ऋतविक उन लोगो की बातों में आ जाता है. 

9.35 राखी ऋतविक को मां का प्यार देने का नाटक करती है वो लोग उसे शीशे में उतारने की कोशीश करते हैं. पृथ्वी प्रीता को फोन कर जानने की कोशीश करता है कि वो कहां है उसे पीछे से करण की अवाज आती है वो प्रीता से जानने की कोशीश करता है कि वो क्या कर रही है लेकिन प्रीता उसे कुछ नही बताती है और फोन रख देती है. 

9.40 पृथ्वी शर्लिन को फोन कर जानने की कोशीश करता है कि वो कहां हैं. लेकिन शर्लिन उसे बताती है कि वो करीना के कमरे में बैठकर स्वेटर बना रही है. पृथ्वी ये सुनकर गुस्सा हो जाता है वो उसे कहता है कि वो तुंरत जाकर नीचे देखे क्या हो रहा है लेकिन शर्लिन को वो लोग कमरे में ही बंद कर देते हैं. 

9.45 पृथ्वी को जब ये पता चलता है तो वो शर्लिन पर गुस्सा होता है और उसे भला बुरा सुनाता है. वो उसे कहता है कि वो डफर है शर्लिन गुस्सा हो जाती है और फिर से बच्चे के लिये स्वेटर बनाने में लग जाती है. ऋतविक से घर वाले पूछते हैं कि वो क्या करता है उसे झुठा ऑफर देते हैं कि वो लोग एक हॉटेल खोल रहें हैं और क्योंकि उसने ऋषभ की जान बचाई है वो उसे आधी प्रापर्टी का मालिक बनाना चाहते हैं. 

9.50 ऋतविक साठ करोड़ की डील सुनकर पागल सा हो जाता है वो समझ नही पाता है कि ऐसा कैसे हो सकता है लेकिन वो लोग कहते हैं कि उन्हे कोई विश्वास वाला आदमी नही मिल रहा था और क्योंकि उसने ऋषभ की जान बचाई है. ऋतविक को उन लोगो की बात पर विश्वास हो जाता है और वो वहां से विदा ले लेता है. 

9.55 राखी और करीना को याद आता है कि उनके उपर वाले कमरे में शर्लिन है वो उसे वहां से बाहर निकालते हैं वो कहते हैं कि उनसे वो गलती से बंद हो गई थी. शर्लिन नीचे आती है तो देखती है कि पूरा लूथरा हाउस सेलिब्रेट कर रहा है. लेकिन जैसे ही वो लोग शर्लिन को देखते हैं चुप हो जाते हैं. शर्लिन को ये कुछ अटपटा सा लगता है लेकिन वो वहां से निकल जाती है. 

10 करण ऋतविक को लेकर वहां से चला जाता है वो चाहता है कि वो रास्ते में उससे बात कर मोनिशा के बारे में जानने की कोशीश करे. ऋतविक खुद करण से मोनिशा के बारे में ्ंजान बन जानकारी लेने की कोशीश करता है जहां करण उसे विश्वास दिलाता है कि वो लड़कियों के प्रति काफी नरम है वो कहता है कि अगर वो केस वापस ले लेगी तो वो उसे माफ कर देगा.

 

 

 

 

https://www.youtube.com/watch?v=fLHc5tRgBpo

Tags

Advertisement