Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kundali Bhagya 26 November 2018 Full Episode Written Update: लूथरा हाउस में होगा बड़ा खुलासा

Kundali Bhagya 26 November 2018 Full Episode Written Update: लूथरा हाउस में होगा बड़ा खुलासा

Kundali Bhagya 26 November 2018 Full Episode Written Update: कुंडली भाग्य करीना शर्लिन की रिपोर्ट देख लेती है. और उसे लेने के लिये जल्दी से सिढ़िया उतर रही होती है कि गिर जाती है. वहीं मोनिशा प्रीता के सामने उस रिपोर्ट को फाड़ देती है.

Advertisement
Kundali Bhagya 26 November 2018 Full Episode Written Update: big suspense open in Luthra house
  • November 26, 2018 9:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Kundali Bhagya 26 November 2018 Full Episode Written Update: कुंडली भाग्य लूथरा हाउस में पार्टी का माहौल है दादी और बीजी आपस में अपनी जवानी की बात कर खुश हो रहे होतें हैं कि अचानक उन्हे सरला देख लेती है वो उन लोगो से पूछती है कि वे लोग क्यों हंस रहे हैं लेकिन वो उसे किर्तन की बात कर चुप करा देती है. जिसके बाद वो सभी हंसने लगते हैं करीना उपर से शर्लिन की रिपोर्ट देख लेती है और उसे लेने जल्दी से लेने आती है लेकिन अचानक सृष्टी के आ जाने के कारण उनकी ऐठी मुड़ जाती है और वो गिर जाती है. प्रज्ञा उन्हे लेकर कमरे में चली जाती है.

9.35 कुंडली भाग्य करण करीना को डांटता है कि वो देख कर क्यों नही उतर रही थी लेकिन वो उसे बताती है कि उसका पूरा ध्यान शर्लिन की रिपोर्ट में था जिसे वो लोग ढ़ूंढ़ रहे हैं. प्रीता ये सुन हैरान हो जाती है वो करण को कहती है कि वो करीना का ध्यान रखे और वो शर्लिन की रिपोर्ट ले आती है. उन लोगो की सारी बात शर्लिन सुन रही होती है वो खुश होती है कि उसकी रिपोर्ट अभी तक किसी ने नही देखा है. प्रज्ञा करीना से पूछती है कि उसने रिपोर्ट कहां गिरा देखा करीना कहती है कि रिपोर्ट मोनिशा के पैर के नीचे थी. 

9.40 कुंडली भाग्य कुंडली भाग्य शर्लिन प्रीता से पहले अपनी रिपोर्ट लेने के लिये भागती है वो मोनिशा के पास जाती है जहां वो ऋतविक से पृथ्वी के बारे में बात कर रहे होते हैं मोनिशा ऋतविक लूथरा की तारिफ कर रहे होते हैं. शर्लिन सुन लेती है कि वो उसे पृथ्वी को छोड़ देने की बात कर रही होती है और सोचती है कि वो ये सारी बात अपने पृथ्वी को बता देगी. वो देखती है कि मोनिशा उसी रिपोर्ट के उपर खड़ी होती है. वहीं घर के बड़े यानि प्रीता की बीजी और ऋषभ के पापा उसे लेकर अकेले में ले जाती है. 

9.45 ऋषभ की दादी देख लेती है कि उसका बेटा ऋषभ को कहीं ले जा रहा है वो उन लोगो के पीछे जाती है. वो दोनो ऋषभ से ये जानना चाहते हैं कि क्या उसके मन में प्रीता के लिये कुछ है घर के बड़े उन दोनो को साथ देखना चाहते हैं लेकिन इससे पहले वो लोग खुल कर ऋषभ से बात करते वहां दादी आ जाती है और महेश यानि ऋषभ के पापा बात को बदल देता है और वो लोग ऋषभ से बिना कुछ बात किये वहां से निकल जाते हैं. बीजी को महेश बताता है कि दादी ऋषभ को शर्लिन के साथ ही देखना चाहती है इसलिये उसने उनके सामने बात नही की. 

9.50 शर्लिन पृथ्वी को फोन कर बताती है कि उसकी रिपोर्ट कैसे उसने मोनिशा के पैर के नीचे देखी वो कहती है कि उसने सुना की मोनिशा और ऋतविक उसके खिलाफ होने की बात कर रहे थे वो दोनो मिल चुके हैं और अब उसे धोखा दे देगें. पृथ्वी उसे कहता है कि वो पहले किसी भी तरह अपनी रिपोर्ट हासिल करे क्योंकि प्रीता उससे पहले वहां ना आ जाए. 

9.55 कुंडली भाग्य आज का एपिसोड प्रीता सोचती है कि शर्लिन की रिपोर्ट को मोनिशा उसी के सामने फाड़ रही है. लेकिन वो जैसे ही संभलती है वो समझ जाती है कि ये सपना था. वही पास में छुपी शर्लिन ये सब देख रही होती है. वो संभल जाती है वो अपने पेट पर हाथ रखकर कहती है कि उसे अपने बच्चे के आने की तो खुशी है लेकिन वो गलत वक्त में आ रहा है.

10 शर्लिन देखती है कि प्रीता मोनिशा से बात कर रही है वो सोचती है कि प्रीता मोनिशा से पेपर क्यों नही मांग रही है लेकिन तभी वहां ऋतविक आ जाता है वो तीनों बात करने लगते हैं शर्लिन परेशान हो जाती है कि रिपोर्ट कैसे ले. मोनिशा वहां से चली जाती है और उसके सैंडल में वो रिपोर्ट फंस जाती है. कुंडली भाग्य आज का एपिसोड पृथ्वी और ऋषभ की टक्कर होती है जिसके बाद ऋषभ के हाथ का पार्टनरशिप कांट्रैट पेपर देख लेता है वो समझ जाता है कि लूथरा सच में पेपर ऋतविक से साइन करवा रहे हैं और उसके होश उड़ जाते हैं. 

Priyanka Chopra Nick Jonas Party Photo: शादी से पहले प्रियंका चोपड़ा-निक जोनास ने दोस्तों के साथ मनाया जश्न, परिणीति चोपड़ा भी हुईं शामिल

Tags

Advertisement