करण के सफेद झूठ से प्रीता पर लगे सारे आरोप गलत साबित होते हैं लेकिन इन सब से नराज सरला जी ये रिश्ता तोड़ने की भी सोचती हैं लेकिन करण की मां उन्हे समझाती है कि इस बात पर वो पृथ्वी को माफ कर दे. पृथ्वी भी गिरगिट की तरह रंग बदल सारे घर वालों से फिलहाल के लिये माफी मांग लेता है.
नई दिल्ली : सरला अपनी बेटी प्रीता का रिश्ता पृथ्वी से तोड़ने का पूरा मन बना लेती है वो प्रीता से कहती है कि वो अभि जाकर पृथ्वी से कह देंगी की वो ये शादी तोड़ रही है लेकिन तभी वहां करीना बुआ पहुंच जाती है और अपने चिरपरचित अंदाज में अरोड़ा फैमली पर जहर बरसाती है वो कहती हैं कि अगर ये रिश्ता टूटा तो सारी दुनिया में प्रीता की बदनामी फैलनी तय है लोग समझेंगे की प्रीता में ही कोई कमी है. लेकिन सरला उसे कहती है कि लोग क्या सोचेंगे इसकी उन्हे कोई परवाह नही है.
सरला करीना बुआ की सारी बात करण की मां को कहती है वो इसपर सरला को सलह देती हैं कि वो ये रिश्ता ना तोड़े क्योंकि पृथ्वी एक समझदार लड़का है वो प्रीता को काफी प्यार भी करता है उन्हे पृथ्वी को एक मौका जरूर देना चाहिये. वो सरला को काफी समझाती है जिससे सरला मान जाती है वहीं पृथ्वी भी आ जाता है और सरला से अपने किये की मांफी मांगता है.
सरला पहले तो अपने पर कंट्रोल करती है लेकिन फिर वो बोलना शुरू कर देती है वो पृथ्वी को काफी भला बुरा कहती है और कहती है कि आगे से अगर उसने प्रीता पर शक किया तो वो ये रिश्ता तोड़ने पर सोचेंगी भी नही. पृथ्वी और प्रीता बाहर जाते हैं जहां करण की मां प्रीता से कहती है कि वो करण को उसके रूम से लेकर आ जाए. प्रीता नही जाती है जिसे देख ऋषभ को बुरा लगता है वो पृथ्वी से कहता है कि उसने प्रीता और करण के रिश्ते पर शक किया था जिस कारण से प्रीता उसे बुलाने भी नही जा रही है.
ऋषभ कहता है कि अगर पृथ्वी को नही दिखता कि प्रीता उसे कितना मानती है जब कि वो अभी उसका पति भी नही बना है. ऐसे में उसे जब इस रिश्ते पर भरोसा नही है या उसे प्रीता की सच्चाई दिखाई नही देती तो वो खुद ही ये रिश्ता क्यों नही तोड़ देता. इस बात पर पृथ्वी ऋषभ से कहता है कि उसने अपने किेये के लिये सब से माफी मांग ली है और अब उसे प्रीता पर भरोसा है वो प्रीता को कहता है कि वो जाकर करण को बुला सकती है.
प्रीता करण को बुलाने के लिये उसके कमरे में जाती है और उसके सारे ड्रामें पर उसपर गुस्सा भी हो जाती है. लेकिन करण उसे पकड़ कर फिर अपने रोमेंटिक डॉयलाग शुरू कर देता है.