Kundali Bhagya 26 December 2018 Full Episode Written Updates: कुडंली भाग्य सृष्टी पृथ्वी को देख लेती है वो उसकी मदद से उसी गुंडे को लेकर पुलिस स्टेशन जाती है जिसे पृथ्वी ने ऋतविक को मारने की सुपारी दी थी. क्या अब ऋषभ का गुस्सा उगलवा लेगा गुंडे से पृथ्वी का नाम
नई दिल्ली : Kundali Bhagya 26 December 2018 Full Episode Written Updates: कुडंली भाग्य पृथ्वी शर्लिन को फोन कर बताता है कि कैसे वो फंस चुका है और वो गुंडा सृष्टी की कैद में हैं. वो कहता है कि वो समझ नही पाता है कि वो क्या करे शर्लिन उसे कहती है किवो पुलिस वाले को पैसा देकर खरीद ले लेकिन पृथ्वी उसपर गुस्सा करता है वो कहता है कि वो कोई प्रधानमंत्री नही है जो सबको खरीद ले. वही वो देखता है कि सृष्टी एक गाड़ी को रूकवा कर उससे मदद मांग रही है लेकिन वो समझ नही पाता है कि अगर वो उसकी मदद कर देगा तो वो गुंडा पुलिस के पास चला जाएगा. वहीं वो सोचता है कि अगर उसने अपने कार का इंजन शुरू किया को वो उसकी कार में आ जाएगी.
9.35 पृथ्वी देखता है कि सृष्टी उसी की कार की तरफ आ रही है वो छुप जाता है लेकिन पृथ्वी उसे उठाने की कोशीश करती है लेकिन जैसे ही पृथ्वी अपना मुंह सृष्टी की तरफ करता है उसे देखकर सृष्टी हैरान रह जाती है वो समझ नही पाती है कि अगर पृथ्वी वहां है तो वो उसकी मदद क्यों नही कर रहा था. वो उससे पूछती है लेकिन पृथ्वी कहता है कि वो अपना मोबाईल ढ़ूढ़ रहा था. कुडंली भाग्य सृष्टी जबरजस्ती गुंडे को पृथ्वी की कार में डाल देती है. लेकिन वो देख लेती है कि गुंडा पृथ्वी को देखकर खुश हो जाता है.सृष्टी को समझ नही आता है कि वो पृथ्वी को देखकर क्यों खुश हो रहा है.
9.40 पुलिस स्टेशन में करण और ऋषभ को देखकर मीडिया उनसे सवाल करता है. वो कहते है कि हाल में ही उन लोगो ने ऋतविक से इतना बड़ा कांनट्रेक्ट साइन किया और अचानक उसकी मौत वो कहते हैं कि क्या इन सब में लूथरा का हाथ है. कुडंली भाग्य वहीं सृष्टी पृथ्वी को बताती है कि कैसे इस गुंडे के सहारे वो उस मास्टर माइंड तक पहुंच जाएगे. पृथ्वी सृष्टी की बात सुन कर पृथ्वी को पसीना आने लगता है.
9.45 कुडंली भाग्य ऋषभ काफी गुस्से में होता है वो कहता है कि वो उस गुंडे को मारेगा और पूछेगा कि उसने मासूम निहत्थे ऋतविक को क्यों मारा है. वो गुस्से में होता है तो प्रीता उसे समझाती है कि अगर वो ऐसा कुछ भी करता है तो उसका केस उल्टा पड़ सकता है लेकिन करण प्रीता पर चिल्लाने लगता है वो कहता है कि ऋषभ जो कह रहा है वो सही कह रहा है प्रीता उसे कहती है हर कोई गुस्से में हैं ऐसे में अगर कोई भी समझदारी से काम नही लेगा तो केस उल्टा हो जाएगा. ऋषभ प्रीता की बात समझ जाता है.
9.50 कुडंली भाग्य सृष्टी गुंडे को लेकर पुलिस स्टेशन में पहुंच जाती है वो देखती है कि गुंडे से ज्यादा परेशान तो पृथ्वी है वो उसे कहती है कि वो क्यों परेशान हो रहा है क्योंकि गुंडा जेल जा रहा है ना की वो. सृष्टी कहती है कि अगर पुलिस ने पूछा भी कि उसकी ये हालत किसने की है तो वो अपना ही नाम लेगी ना कि पृथ्वी का नाम आने देगी. पृथ्वी दिखावा करता है कि वो उसकी बात से सहमत है.
Kundali Bhagya 24 December 2018 Full Episode Written Updates: पृथ्वी ने ली ऋतविक की जान
9.55 पृथ्वी सृष्टी से कहता है कि वो खुद उस गुंडे को लेकर पुलिस के पास ले जाना चाहता है. सृष्टी उसे गुडे को सौंप देती है. सृष्टी उस लड़के को वहां से भेज देती है जिसने उसकी मदद की थी. पृथ्वी बी सोचता है कि वो किसी तरह वहां से निकल जाए लेकिन उसे समझ नही पाता है कि वो कैसे वहां से निकल जाए. पृथ्वी सृष्टी को कहता है कि वो लड़की है इसलिये उस गुंडे को छोड़ दे. वो कहता है कि वो उसे लेकर अंदर जाएगा.
10 पृथ्वी उस गुंडे को लेकर पुलिस स्टेशन की ओर जाता है जहां वो मन में सोचता है कि वो उसका हाथ छोड़़ देगा मौका देखकर गुंडा भाग जाएगा और वो सृष्टी से कहेगा कि वो गलती से छूट गया. कुडंली भाग्य पृथ्वी सोचता है कि थोड़े समय सृष्टी उसका सर काएगी लेकिन फिर सब ठीक हो जाएगा. वहीं गुंडा भी इंतजार करता है कि कब पृथ्वी उसका हाथ छोड़ दे.
https://www.youtube.com/watch?v=Ebbc2Krx0hU