9.30: 26 अप्रैल के कुंडली भाग्य में आप देखेंगे कि प्रीता राखी के पैरों की मोच को जल्द ही ठीक कर देती है जिसके बाद राखी बहुत खुश हो जाती है और प्रीता के गले लग जाती है राखी मन में सोचती है कि अगर ऋषभ शर्लिन को पंसद ना करता तो वो प्रीता की शादी ऋषभ से करवा देती. वो कहती है कि ऋषभ ना सही तो वो करण से ही प्रीता की शादी करवा देगी.
9:35 करण प्रीता के पास जाता है और झूठ कहता है कि वो पृथ्वी को समझ चुका है और वो खुद अपने हाथों से प्रीता का हाथ पृथ्वी के हाथ में देकर उन दोनो को मिला देगा. जिसे सुन प्रीता खुश हो जाती है और सोचती है कि करण उसका अच्छा दोस्त होने फर्ज अदा कर रहा है. लेकिन करण का प्लान तो कुछ और ही है
9:40 करीना बुआ शर्लिन से कहती है कि वो प्रीता और पृथ्वी की सगाई असानी से नही होने देगी. वो कहती है कि उसने प्लान बना रखा है जिसे सुन शर्लिन परेशान हो जाती है वहीं पृथ्वी शर्लिन को ये बताने के लिये बार बार कॉल करता है कि उससे गलती से तापसी का खून हो गया है जिसे सुन शर्निन परेशान हो जाती है, और भाग कर पृथ्वी की ओर जाती है.
9:45 पृथ्वी के कमरे में परेशान होकर जा रही शर्लिन पर करीना बुआ को शक होता है और वो उसका पीछा करती है शर्लिन घबरा कर सीधे पृथ्वी के कमरे में जाती है जहां पृथ्वी तापसी की लाश के साथ होता है जिसे देखकर शर्लिन परेशान हो जाती है और पृत्वी को कहती है कि उसने ये क्या कर दिया लेकिन पृथ्वी उल्टा उसी पर गुस्सा करता है.
9.55 इन सब के बीच एक प्रेम कहानी और चल रही है और वो है सृष्टी और समीर की सृष्ची लड़की की तरह बेहेव करने की कोशीश करती है कि वो समीर को इंप्रेस करती है लेकिन समीर सृष्टी से कहता है कि वो जैसी है उसे वैसी ही पंसद है करण प्रीता का हाथ पकड़ कर नीचे लाता है.
9.58 करण को प्रीता को देखकर सृष्टी खुश हो जाती है और समीर को कहती है कि कितना अच्छा होता की प्रीता की सादी करण सो होती वो अपनी मां सरला के सामने भी करण को जीजू कह देती है लेकिन बाद में वो बात को संभाल लेती है.
मकर संक्रांति के पर्व को बड़े ही उत्साह के साथ पूरे देश में अलग-अलग नाम…
मुंबई की लोकल ट्रेन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लड़की ने सारी…
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…