नई दिल्ली:Kundali Bhagya 25 October 2018 Full Episode Written Update: कुंडली भाग्य प्रीता लोगो का प्लान होता है कि वो ऋषभ को बेहोशी का नाटक कर उसे को लूथरा हाउस तक छोड़ने के लिये ऋतविक को मजबूर करेंगी. ऋतविक सोचता है कि अगर वो ऋषभ को अस्पताल ले जाए तो पुलिस केस हो जाएगा वो एक पेड़ के नीचे ऋषभ को छोड़ने लगता है लेकिन वहां खड़े लोग उसे डांटते हैं और कहते हैं कि वो कोई गड़बड़ कर रहा है. ऋतविक लोगो की भीड़ देख कर घबरा जाता है वो ऋषभ को लेकर गाड़ी से निकल जाता है.
9.35 ऋतविक डर जाता है और कहता है कि अच्छा है वो उसे उसके घर ही छोड़ दे. गाड़ी में से ऋषभ करण को मैसेज कर देता है कि वो घर जा रहा है. करण प्रीता को कहता है कि वो जल्दी से घर जाकर ऋषभ के प्लान को सक्सेसफूल कर देगा. वहीं समीर सृष्टी की तारिफ करता है कि महाराष्ट्रियन ड्रेस में वो कमाल की लग रही है.
9.40 घर में महेश की पास करण का फोन आता है और वो बताता है कि कैसे उसको अब आगे की कार्यवाई करनी है क्योंकि ऋषभ घर आ रहा है और मोनिशा का बॉयफ्रैंड ऋतविक उसके साथ है. वो लोग प्लान करते हैं कि वो लोग क्या कैसे करेगें जिससे ऋतविक फंस जाए लेकिन अचानक वहां शर्लिन आ जाती है. घर के सब लोगो का मुंह उसको देख के फूल जाता है.
9.45 वो लोग किसी तरह शर्लिन को बहाने से उपर वाले कमरे में भेज देते हैं वो लोग उसे स्वेटर बिनने के लिये कहती है शर्लिन उन लोगो को दिखाने के लिये स्वेटर बुनने के लिये तैयार हो जाती है. वहीं वो लोग उसे छोड़ कर नीचे जाते हैं.
9.50 राखी घर वालों को कहती है कि वो जोर जोर से रोने की एक्टिंग करेगी. घर वाले उसे समझाते हैं कि वो ओवर ना करे. वहीं अचानक ऋतविक बेहोशी का नाटक कर रहे ऋषभ को लेकर उसके घर आता है. घर वाले पहले तो प्लान के मुताबिक उसे काफी भला बुरा कहते हैं लेकिन बाद में वो उसपर भरोसा करने का नाटक भी करते हैं.
10 प्रीता सृष्टी करण के साथ भेष बदल कर आ जाती है वो लोग भी ऋतविक का शुक्रिया अदा करती है और नाटक करती है कि वो लोग उसे काफी पंसद करती है. ऋषभ चाहता है कि कोई उसपर पानी डालकर उसे होश में ले आए लेकिन हर कोई अपने में ही बिज़ि होता है.
केंद्र सरकार आज संसद में 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' बिल पेश करने जा रही है।…
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…