नई दिल्ली: 9.30 नील भागने में कामयाब हो जाता है. और पुलिस बाकी के सारे गुंड़ो को पकड़ कर ले जाती है. पृथ्वी को नील का एक गुंड़ा ब्लैकमेल करने की कोशीश करता है कि अगर उसने उसे नही बचाया तो वो पुलिस को उसकी हकीकत बता देगा. लेकिन पृथ्वी उसे डंडा मार के बेहोश कर देता है और पुलिस के हवाले कर देता है.
9.35 प्रीता बड़े ही प्यार से बड़े ही इमोशनल तरिके से उसे कहती है कि क्या सच में वो उसके लिये नील का हाथ तोड़ रहा था. करण प्रीता को कहता है कि वो उसे शुक्रिया अदा करे लेकिन प्रीता कहती है कि उसने उसकी जान बचाई है लेकिन करण उसे कहता है कि उसने उसे बाहर खड़े रहने कहा था फिर वो उसके पिछे क्यों आई. और दोनो मिलकर एक बार फिर लड़ने लगते हैं और पूरा घर उन लोगो की लड़ाई इंजाय करते हैं.
9.40 दूसरी तरफ समीर सृष्टी को लेकर अकेले में जाता है और उससे अपने प्यार का इजहार करता है दोनो के बीच अच्छी अच्छी बातें होती है और बहुत दिनो से जो दो प्यार के पंक्षियों के बीच प्यार का इजहार होना बाकी था नील के कारण आज वो भी दर्शकों को देखने मिल जाएगा.
9.45 वहीं सरला सभी के साथ वहां से निकल रही थी तोअचानक उसे पृथ्वी की याद आती है और वो उसे फोन करती है सरला उसे कहती है कि वो कहां हैं पृथ्वी कहता है कि वो पुलिस स्टेशन जाकर रिपोर्ट फाइल करवाने जा रहा है. वो सरला को कहता है कि वो सृष्टी को किसी भी पुलिस वालों से ना मिलने दे. सरला को लगता है कि पृथ्वी कितना अच्छा है.वही पृथ्वी सरला से लच्छेदार बातें कर उसे फंसाता है.
9.50 पृथ्वी घर आता है जहां पहले से ही शर्लिन उसका इंतजार कर रही होती है शर्लिन को पृथ्वी सारी बात बताता है जिसे सुन शर्लिन परेशान हो जाती है. पृथ्वी उसे बताता है कि कैसे वो वहां पहुंचा तो उसका सामना प्रीता और लूथरा फैमली से हुआ.
9.55 सरला करण को बताती है कि पृथ्वी उन लोगो का शुक्रिया अदा कर रहा है जिसे सुन करण उनसे कहता है कि उसने ये सब कुछ पृथ्वी के लिये ही किया है. जिसे सुन सरला समझ जाती है कि करण को पृथ्वी की बात ठीक नही लगी है.
10. प्रीता घर पर सबको बताती है कि उसने पृथ्वी को भले ही फोन करके बुलाने की कोशीश की है लेकिन वो बार बार वो ऐसा फील करा रहा था कि वो उसे टालने की कोशीश कर रहा है.
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रहने वाली महिला ने अपने प्यार को पाने के लिए ऐसा…
पंजाब प्रांत में दो नाबालिग बहनों ने अपने पिता की हैवानियत से तंग आकर उनको…
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक गैंगस्टर…
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह बदकिस्मती है कि इंडिया गठबंधन की कोई बैठक नहीं…
अमृता सुभाष ने एक बार खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान…
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…